उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत भगत टोला गांव में महाराष्ट्र पुलिस के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में शुक्रवार को राधानगर थाना में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस के जवान सूर्यकांत पवार ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बीते गुरुवार को सोना चोरी मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस छापेमारी के लिए भगत टोला गांव पहुंची थी। इसी बीच गांव के ही रियाउल शेख, हुमायूं शेख, समाउन शेख, सलेदा बीबी, अनाहर बीबी, एजाजुल शेख, नेहरूल शेख, अजमीरा बीबी, आलेप नुर बीबी, नाजीर शेख, सवेरा बीबी तथा नजेरा बीबी ने एकजुट होकर आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में सूर्यकांत पवार जख्मी हो गए थे। उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में किया गया था। मामले को लेकर राधानगर पुलिस ने थाना कांड संख्या 218/22 के तहत 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।