तालझारी। संवाददाता थाना क्षेत्र के करणपुरातो गांव में विक्रम कुमार नामक शख्स के महिलाओं से धोखा घड़ी कर लगभग 75 हजार रुपए बैंक खाते से निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। करणपुरातो निवासी लखी मरांडी (40) ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि 3 मई को सुबह एक विक्रम कुमार मोटरसाइकिल से करणपुरातो गांव आया। कहने लगा कि सेव बैंक से आया है। महिला समूह को लोन दिलाने का काम करता है। आप लोग भी 10 महिला समूह का ग्रुप बनाएं। आप लोगों को 50 हजार रुपए करके लोन दिया जाएगा। उसकी बातों में आकर 5 महिला ग्रुप ललिता सोरेन, हेलेना किस्कू, मीना हाँसदा, मेरी हाँसदा और लखी मरांडी ने उसके झांसे में आकर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति विक्रम कुमार को दे दी। साथ ही उसके कहने पर उक्त महिलाओं ने बारी-बारी से फिंगरप्रट्िंस भी दिया। विक्रम कुमार ने उसने कहा कि 8 मई को अपना बैंक पासबुक जांच करा लें। उसमें 50 हजार रुपए पैसा आ जाएगा। जब सभी ने बैंक ऑफ इंडिया में खाता चेक कराया तो उनके खातों से अवैध तरीके से लगभग 75 हजार रुपए की निकासी कर ली गई थी। विक्रम कुमार का मोटरसाइकिल नंबर बीआर 27 एम 8590 एवं मोबाइल नंबर 950 89 01730 है। महिलाओं ने थाना प्रभारी से विक्रम कुमार के ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए पैसा वापसी कराने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टूटू ने बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 31/23 दर्ज कर छानबीन की जा रही है।