ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
कमल हुसैन
उधवा। साहिबगंज/संवाददाता । जिला अंतर्गत उधवा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र दक्षिण पलाशगाछी पंचायत की महिला मुखिया नफीसा खातून के समाज, स्वच्छता व महिलाओं के प्रति समर्पण को गांव से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक सराहा जा रहा है। महिला मुखिया नफीसा खातून को स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार आगामी 02 अक्टूबर, 2022 गांधी जयंती के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस स्मरणोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है जहां मुखिया नफीसा खातून को सम्मानित किया जाएगा।
नफीसा का समाज सेवा से लेकर मुखिया तक का सफर
नफीसा मुखिया बनने से पूर्व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रहीं। 2017 में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इलाके में जागरुकता अभियान चलाया। सीएससी के चलाये जा रहे सेनेटरी नैपकिन योजना की शुरूआत की। जिससे महिलाओं में मासिक धर्म के प्रति जागरुकता फैली। नफीसा खातून अपने पति ताजेरूल हक के सहयोग से हमेशा समाज सेवा में जुटी रहीं। इस बीच सेनेटरी नेपकिन के क्षेत्र में महिला को जागरूक किए जाने पर 2018 में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दिल्ली में नफीसा को सम्मानित किया। वहीं 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें रांची में सम्मानित किया। फिर नफीसा ने दक्षिण पलाशगछी पंचायत में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए उन्हें रोजगार के प्रति जागरूक करना शुरू किया। पंचायत चुनाव में नफीसा खातून ने पहली बार मुखिया के पद पर जीत हासिल की।