जसीडीह/संवाददाता। ट्रेन यात्रा कर रही एक महिला का सोने के जेवरात आदि रखा पर्स की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त महिला का पति एवं बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मंझला टोला निवासी मो नसीम ने रेल थाना जसीडीह में आवेदन देकर चोरी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 25 मई को कोलकाता से ट्रेन नंबर-13155 मिथिलांचल एक्सप्रेस के कोच नंबर-एस-5 के आरक्षित बर्थ नंबर -26-27 पर पत्नी के साथ सवार होकर जनकपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। ट्रेन- 26 मई को करीब 02.50 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची तो देखा कि उसकी पत्नी का गुलाबी रंग पर्स नहीं है। मो नसीम ने कहा कि पर्स में सोने का चेन, सोने का कान का झुमका, मोबाइल बिना सीम कार्ड का रखा था। जिसे चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। रेल पुलिस ने मो. नसीम के आवेदन पर रेल थाना जसीडीह में चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
सीआईटी में फ्रेशर्स वेलकम पार्टी बायनवेनिडो का आयोजन
रांची/संवाददाता। शुक्रवार को कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) रांची में 2022 बैच के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स वेलकम पार्टी बायनवेनिडो-22 का आयोजन हुआ। इसमें 2021 बैच के सीनियर विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ गीत, संगीत, नृत्य, ड्यूल सांग, रैंपवॉक, पोएट्री, सोलो सांग के अलावे मोटीवेशनल स्पीच के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके पूर्व संस्थान के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरशद उस्मानी ने कैंब्रिज ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी सिंह, डॉ नैयर मुमताज, प्रो. भोलानाथ घोष, प्रो. अमित चतुर्वेदी, आमोद कुमार सिंह आदि शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे। वेलकम पार्टी को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल इंचार्ज प्रो. अरशद उस्मानी ने कहा की विद्यार्जन के लिए विद्यार्थियों का एकाग्रचित होना काफी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीवन में सक्सेस के लिए अनुशासित होकर हैप्पीनेस के साथ जीना जरूरी है। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा पायल व भव्या के स्वागत नृत्य व गायन से हुआ। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य पर विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम के दौरान मिस फ्रेशर 22 व मिस्टर फ्रेशर 22 का चुनाव भी हुआ। कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ सम्पन्न हुआ।
मारवाड़ी समिति ने नौ यूनिट किया रक्तदान
देवघर/वरीय संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत शुक्रवार को मारवाड़ी महिला समिति देवघर शाखा के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल एवं सचिव शिल्पा जालान द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के वाइस चेयरमैन पीयुष जायसवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय को पौधा देकर स्वागत कर किया गया। मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने बताया कि दान कई प्रकार के होते हैं, लेकिन किसी की जान बचाने के लिए अगर आप किसी को अपना रक्त देते हैं उससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है, इसलिए रक्तदान को महादान भी कहा जाता है। रक्तदान एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप किसी की जान बचा सकते हैं। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के वाइस चेयरमैन श्एल पीयूष जायसवाल ने बताया की रक्तदान एक बहुत ही पवित्र गतिविधि है और दया और मानवता का कार्य है जिसे हर किसी को करना चाहिए। आप कभी नहीं जानते कि किसे रक्त की आवश्यकता है और आप उनकी जान बचा सकते हैं। किसी को जीवन देना हमेशा अद्भुत होता है। रक्तदान एक अनमोल कार्य है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय ने बताया कि रक्तदान एक सर्वश्रेष्ठ दान है, ये महादान है। आपके द्वारा किया किया रक्तदान एक नही अनेकों जीवन बचा सकता है, आज की रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु पूरी आयोजन समिति एवं सभी देव तुल्य रक्तदाताओं का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं रक्तदान शिविर में कुल नौ यूनिट रक्त संग्रह हुए जिसमें रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं में रेणु जैन, ध्रुव केजरीवाल, मंजू केजरीवाल, अरुणा केजरीवाल, निखिल केजरीवाल, सौरभ केजरीवाल, सीमा अग्रवाल, कुणाल चौधरी, अभिनव जैन शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, मारवाड़ी महिला समिति देवघर शाखा के अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, सचिव शिल्पा जालान, मीरा केजरीवाल, अरुणा केजरीवाल, मंजू केजरीवाल, रेणु जैन, गुड्डी मोदी, अंजू कोटरीवाल, शराला अग्रवाल, उमा छवछरीया, सीमा अग्रवाल, गीता हिसारिया, सुनीता नेवर उपस्थित थे।