देवघर/संवाददाता। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में अनुबंध तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल देवघर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला और अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मासिक पारिश्रमिक भुगतान में करीब 35 लाख रुपये मासिक हेराफेरी की जांच की मांग की।
मंत्री ने गौर से मामले को सुना और गंभीर बताते हुए पुन: सर्किट हाउस में मिलने बुलाया। पुन: जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल सर्किट हाउस गये और सिविल सर्जन देवघर के मौजूदगी में सारी बातों को विस्तार से रखा। मंत्री ने जहां अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित करते हुए जल्द नियमितीकरण प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। वहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान में 35 लाख रुपये के हेराफेरी की बात को गंभीर बताते हुए रांची पहुंचते ही जल्द ठोस कारवाई करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में एएनएम जी एनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष अलका कुमारी, सचिव संगीता राजहंस, शोभा कुमारी, मंजू टुडू, प्रज्ञा कुमारी आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के सचिव अजय रजवार फाल्गुनी प्रसाद यादव कृष्णा यादव, राकेश झा, पिंटू कुमार, प्रीतम सिंह विनय सिंह चौहान सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे ।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक संपन्न
देवघर/संवाददाता। देवघर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक बरमसिया स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने एवं जिला के सभी निजी स्कूलों की प्रगति से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। यह बैठक डॉ जेसी राज के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान संगठन के ड्रॉफ्टिंग कमिटी के सदस्यों द्वारा एक डीड का ड्रॉफ्ट तैयार कर उसे सबों के बीच चर्चा के लिये प्रस्तुत किया गया। सभी ने उसे एकमत होकर उसे पंजीकरण कराने की स्वीकृति दी। बैठक के दौरान एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर चुनाव भी कराया गया। जिसमें अध्यक्ष पे्रम केशरी, उपाध्यक्ष अभिषेक आनंद, सचिव दीपक कुमार, संयुक्त सचिव पवन कुमार आर्य तथा कोषाध्यक्ष वैभव शंकर को चुना गया। वहीं संगठन केक संरक्षक के रूप में सर्वसम्मति से सुबोध झा एवं एस कुमार को मनोनीत किया गया।
सीएम हेमंत के नेतृत्व में पटरी पर आ रही स्वास्थ्य व्यवस्था : मंत्री
- पुराना सदर को मिलेगा सिटी अस्पताल का दर्जा
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था के ऊपर रोशनी डाली। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सभी अहम कदम उठाए जा रहे हैं। देवघर सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं के ऊपर बोलते हुए मंत्री ने पत्रकारों से आग्रह किया है कि सदर अस्पताल में पैसे की लेनदेन और को व्यवस्थाओं का ठोस सबूत मंत्री को भेजें उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इन्होंने देवघर एम्स के बारे में बताया कि देवघर एम्स में बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं नहीं थी जिसे राज्य सरकार की पहल पर एम्स में यह व्यवस्थाएं दे दी गई है। ब्लड बैंक को लेकर जो स्थिति बनी हुई है इसके लिए नए डायरेक्टर को लाया गया है और जल्द ही इसकी व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्वीकार किया है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटी है लेकिन सरकार लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा की कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के दिए गए उस बयान पर की झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था सही नहीं है इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इरफान अंसारी उनके छोटे भाई हैं और जब छोटा भाई बड़ा हो जाता है तो मित्र हो जाता है। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी मजाकिया लिहाज में यह बातें कह रहे हैं और उनके द्वारा जो भी बातें कही जाती है उसे संज्ञान में लेकर उसे हरसंभव दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराना सदर अस्पताल को सिटी अस्पताल तथा ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। जिससे सभी लोगों को लाभ होगा। मंत्री कहा की झारखंड को एक लाख यूनिट रक्त की जरूरत अभी जो सभी के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। डॉक्टरों की कमी को दूर करने का लगातार प्रयास जारी है। श्रावणी मेला कार्यरत सभी स्वास्थ्य शिविर बेहतर कार्य कर रहे हैं।
पुलिस हिरासत से छिनतई का आरोपी फरार
देवघर/संवाददाता। जिले के जसीडीह थाना पुलिस के हिरासत से एक चोरी के आरोपी का फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। फरार हुए आरोपी का नाम राहुल डोम है जो मधुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जाता है कि कोठिया मोड़ बस स्टैंड के पास कांवरिया से मारपीट कर मोबाइल छिनतई के आरोप में नितेश कुमार और राहुल डोम को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को लेकर जसीडीह पुलिस रविवार की शाम को पेशी के लिए देवघर कोर्ट पहुंची थी। उसी दौरान देवघर कोर्ट परिसर से राहुल डोम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इधर जसीडीह पुलिस फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू ेकर दिया है।