विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कर कार्यक्रम
साहिबगंज। संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. मुक्तेश, डॉ. आशुतोष कुमार व डॉ. रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सीएस ने कहा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खुद को खुश रखते हुए दूसरों को खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए। बहुत ज्यादा तनाव इंसान को मानसिक रोगी बना देता है। अपने काम के प्रति समर्पित रहें और टेंशन मुक्त जीवन व्यतीत करें। इस दौरान लोगों को मानसिक अस्वस्थता के कारण, लक्षण तथा इससे बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने के उद्देश्य बताए गए। मौके पर डॉ. सरिता टुडू, डीपीएम अनिमा किस्कू, मुनी पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन सीमा प्रवीण, फॉर्मासिस्ट अंबुज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
पाकुड़ से जैप नौ जवानों को साहिबगंज ला रही बस दुर्घटना ग्रस्त
-27 जवान व बस चालक सुरक्षित
साहिबगंज। संवाददाता । पाकुड़ से सोमवार को जैप नौ के 27 जवानों को साहिबगंज पहुंचाने आ रही बस जिरवाबाड़ी ओपी अंतर्गत जलेबिया घाटी में असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। हालांकि दुर्घटना में सभी जवान व वाहन चालक बाल-बाल बच गए। मामले की जानकारी मिलते ही जैप-नौ के उपाधीक्षक एलडुनिस बाड़ा ने घटना स्थल पर पहुंच सभी जवानों को दूसरी बस से जैप-नौ भेजा। उन्होंने बताया कि सभी जवान पूजा ड्यूटी में पाकुड़ भेजे गए थे। ड्यूटी समाप्ति के बाद सभी बस संख्या जेएच-16ए 5587 से दोपहर 12 बजे पाकुड़ से चले थे। देर शाम लगभग 5:55 बजे जलेबिया घाटी में उतरने के क्रम में बस असंतुलित हो गयी। सभी जवानों को जैप-नौ की दूसरी बस से सुरक्षित जैप-नौ भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना ग्रस्त वाहन को वहां से निकाल कर वापस पाकुड़ भेजा जाएगा। देर शाम तक बस को निकालने का प्रयास जारी था।