पूर्व रेलवे के जीएम का साहिबगंज आगमन 28 को
साहिबगंज। पूर्व रेलवे जीएम के आगमन से पूर्व मालदा डीआरएम विकास चौबे ने बुधवार को विशेष सैलून से साहिबगंज पहुंच स्टेशन के अलावा रेलवे के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय रेलवे पदाधिकारियों को जीएम आगमन को लेकर कई निर्देश दिया। डीआरएम ने यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व स्टेशन सहित सभी प्रतिष्ठानों में साफ-साफाई का निर्देश दिया। डीआरएम ने स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश के लिए और बेहतर सुविधा जनक बनाने के लिए रूट मैप पर कार्य करने की बात कही। इस दौरान डीआरएम ने पूर्वी फाटक पर पहुंच कर श्रमदान भी किया। उन्होंने रेलवे पटरी के किनारे मौजूद कचड़े को उठा कर डस्टबिन में डाला। उनके सहयोग के लिए स्काउट गाइड के सदस्य भी मौजूद थे। डीआरएम ने कई घंटों पैदल ही विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। रनिंग रूम पहुंच कर वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। डीआरएम ने झरना कॉलोनी होते हुए लोको पहुंच कर एआरटी क्रेन व मेडिकल यान का निरीक्षण किया। झरना कॉलोनी में रेलवे कॉलोनी की महिलाओं की समस्या से अवगत भी हुए। साथ ही समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने डीएमयू शेड के निरीक्षण के बाद रेलवे हाईस्कूल पहुंच कर प्राचार्य से स्कूल की व्यवस्था की जानकारी ली। मौके पर सीनियर डीएमई एसके तिवारी, सीनियर डीसीएम पवन कुमार, डीईएन विद्युत मंडल, स्टेशन प्रबंधक राजेंद्र पासवान, आरपीएफ प्रभारी क्रिस्टोफर किस्कू, सीटीआई दिलीप मंडल, सीएचआई चंद्रभूषण कुमार सहित मालदा डिवीजन व स्थानीय रेलवे अधिकारी व आरपीएफ पुलिस बल मौजूद थे।