देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला- 2023 के कई मायनों में खास है। ऐसे में इस कड़ी बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, ताकि जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को लगातार उमस भरी गर्मी में ठंडक महसूस होता रहा। इसके अलावे मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संस्कार मंडप के दोनों तलों पर किया गया है। साथ ही नेहरू पार्क होल्डिंग पॉइंट के दोनों पंडाल में मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसके अलावा कांवरिया पथ में दुम्मा से खिजुरिया तक गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कुल 11 जगहों पर इंद्र वर्षा की व्यवस्था के अलावा आवश्यक अनुसार पानी के फुहारों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
विहिप का कांवरिया सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ
देवघर/नगर संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में विश्व हिन्दू परिषद, रोटरी क्लब समेत अन्य संस्थाएं व संगठन भी सेवा शिविर लगा सकते हैं। शिविर के लिए जिला प्रशासन को किए गए आवेदनों पर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश के बाद एसडीओ ने राजकीय श्रावणी मेला के लिए शर्तों के साथ नि:शुल्क सेवा शिविर लगाने की परमिशन दिया है। प्राप्त आवेदनों के आलोक में श्रावणी मेला के अवसर पर श्रावण माह के लिए चिह्नित संस्थाओं एवं शिविरों को उनके नाम के सामने अंकित स्थल पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगाने की अनुमति मिली है। जिला प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के शिविर का शुभारंभ जलसार चिल्ड्रन पार्क के समीप किया गया है। जिसमें कांवरियों की भरपूर सेवा विश्व हिंदू परिषद की जा रही है। कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन स्वामी अक्षयानंद जी महाराज एवं स्वामी उदय जी महाराज महाराज जी के कर कमलों से संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवघर विभाग प्रचारक विगेद्र जी, विधायक नारायण दास, विहिप प्रांत सह मंत्री राम नरेश सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव पांडेय, जिला कार्याध्यक्ष डॉ गोपाल जी शरण, डॉ गौरी शंकर, डॉ आनंद वर्धन, नगर संघ चालक रोहित बरनवाल, पंकज कुमार भैया, विनय वर्णवाल, नरेंद्र झा, भाजपा नेत्री रीता चौरसिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने सुग्गा, सरस्वती दीदी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजया सिंह, रूबी दीदी, मातृशक्ति प्रमुख भारतीय दीदी, प्रमोद सिंह, सामाजिक समरसता प्रमुख अशोक चौधरी, ऋषि, कुंदन पंडित, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, अजय सिन्हा, सौरभ सिंह, जिला सह मंत्री राकेश बरनवाल, अतुल सिंह, अभय सिंह, अभय आनंद झा, नकुल राज, विहिप देवीपुर अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रभाकर शांडिलय, भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, त्रिभुवन प्रसाद सिंह, संतोष दे, डा राजीव रंजन सिंह, कुंदन कुमार, सोनू पांडेय, अनुज त्यागी, मयंक राय, प्रकाश मंडल, गुड्डू चौरसिया, मोनू केसरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मां वैष्णवी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने कांवरियों का किया भरपूर मनोरंजन
देवघर/नगर संवाददाता। पवित्र श्रावण मास में देश-विदेश के श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कावड़ में जल भरकर कांवर यात्रा पर देवघर बाबाधाम देवघर पहुंचते हैं। यहां पहुंचने के बाद बाबा बैद्यनाथ के मनोकामना लिंग पर गंगा जल अर्पित करते हैं। इस दौरान रास्ते की थकान मिटाने व कांवरियों के मनोरंजन के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक के 110 किमी रास्ते में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन सहित विभिन्न संगठनों द्वारा किया जाता जा रहा है। इसी सिलसिले में देवघर के खिजुरिया स्थित आध्यात्मिक भवन में कांवरियों की थकान मिटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मां वैष्णवी म्यूजिकल ग्रुप गायिका निशा सिंह के नेतृत्व में टीम के साथ आध्यात्मिक भवन में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायकों ने फिल्मी धुन पर आधारित एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान कांवरिया बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है…। सैंया जी पटना से जल्दी पकड़ा द गाड़ी… जैसे धार्मिक भजन पर झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान मां वैष्णवी म्यूजिकल ग्रुप के गायक दिवाकर यादव, हराधन, गायिका अलका, रिया और अपने म्यूजिशियंस के साथ मिलकर कांवरियों के साथ काफी झूमते गाते नजर आए।