-04 मोबाइल, 10 सिमकार्ड, 05 एटीएम कार्ड व एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद
जामताड़ा/संवाददाता। साइबर अपराधियों की तलाश में मुंबई पुलिस जामताड़ा पहुंची। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस ने अनवर अंसारी व रामपुर गांव से गफूर मियां को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को 04 मोबाइल, 10 सिमकार्ड, 05 एटीएम कार्ड व एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया है। इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 29/2023 दर्ज कर अपराधियों को मुंबई पुलिस अपने साथ रिमांड पर ले गई। बता दें कि मुंबई के बांकुरा थाना ईस्ट की एसआई रायकर अपने टीम के साथ जामताड़ा पहुंची थीं। मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड को खंगाला गया, जिससे यह पता चला कि उनके साथ इनके और भी सदस्य शामिल हैं। इनके द्वारा कई लोगों से ठगी की गई है।
जीपीडीपी अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का समापन
नाला/संवाददाता। जीपीडीपी अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे एवं अंतिम दिन के प्रशिक्षण व कार्यशाला का समापन रविवार को प्रमुख कलावती मुर्मू की देखरेख में की गयी। इस प्रशिक्षण में पंचायतीराज स्वशासन परिषद के प्रखंड समन्वयक तरुण कुमार हेंब्रम के द्वारा जन योजना अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं को समेकन करने के लिए पंचायतों के सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण सत्र में सभी विभागीय पदाधिकारी, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, वीपीआरपी फैसिलेटर सहित अन्य मौजूद थे। जीपीडीपी के अंतर्गत केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समेकन के लिए प्रारूप के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा अनाबद्ध मद की राशि से थीम में 50 प्रतिशत योजनाओं को चयन करने के लिए कहा गया। मौके पर प्रशिक्षक सह पंचायतीराज स्वशासन परिषद के प्रखंड समन्वयक तरुण कुमार हेम्ब्रम के द्वारा जीपीडीपी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निमाई चंद्र देवांसी, सहायक अभियंता सिकन्दर सिंह, 15वें वित्त आयोग के कनीय अभियंता करमदास सोरेन, कनीय अभियंता सौरभ कुमार महतो मौजूद थे।
ट्रांसफॉर्मर जलने से गर्मी में उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी
कुंडहित/संवाददाता। आंधी एवं बारिश के साथ वज्रपात होने से सालूका बजरंगबली मंदिर के समीप स्थित 25 केवी ट्रांसफॉर्मर जल गया। ट्रांसफॉर्मर जलने से गांव के लगभग 50 उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है। रविवार को बिजली उपभोक्ता मुक्ति माजी, धनंजय साधु, नदिया नंद दास, गौतम डोम, मधुसूदन डोम, सन्मानी मंडल, निर्मल डोम आदि ने बताया कि बीते शुक्रवार को आंधी एवं बारिश के साथ वज्रपात होने से सालूका बजरंगबली मंदिर के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर जल गया है। बताया कि इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि 25 केवी ट्रांसफॉर्मर में क्षमता से अधिक लोड रहने के कारण 65 केवी ट्रांसफॉर्मर मुहैया कराया जाए ताकि उपभोक्ताओं को सहज तरीके से बिजली का लाभ मिल सके।
जैविक खाद उपयोग को लेकर किसानों को किया जा रहा जागरूक
कुंडहित/संवाददाता। कृषि विभाग के निर्देश पर आत्मा की ओर से सोमवार से पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें तथा मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के मद्देनजर विकल्प के तौर पर जैविक खाद के उपयोग के बाबत जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले इस जागरूकता अभियान को लेकर विभाग द्वारा कार्यक्रम तय किए गए हैं। कुंडहित प्रखंड में 03 पंचायतों का क्लस्टर बनाते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम के दौरान आत्मा के कर्मी, क्षेत्र के किसानों को रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे साथ ही रसायनिक खादों के उपयोग से निरंतर कम हो रही मिट्टी की उर्वरता को पुनर्जीवित करने और उसके संरक्षण के बाबत विकल्प के तौर पर जैविक खाद के निर्माण और उसके उपयोग के साथ-साथ उसे जुड़े व्यापारों को लेकर जागरूक करेंगे। आत्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को प्रखंड के नगरी, बाबूपुर तथा कुंडहित पंचायत में जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा।
संस्था की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जामताड़ा/संवाददाता। शहरपुरा पंचायत भवन में ग्रामीण महिलाओं के लिए इला फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इला फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। शाहपुरा पंचायत में आसपास के ग्रामीण लगभग 300 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण महिलाओं का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। ग्रामीण महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात उन्हें हाइजीन गोली प्रदान की गयी। साबुन, टूथब्रश और टूथपेस्ट तथा आयरन की गोलियां वितरित की गई। इला फाउंडेशन के द्वारा गत 07 वर्षों से स्वास्थ्य शिविर का विभिन्न पंचायतों में आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमद्भागवत कथा सुनने भक्तों की उमड़ रही है भीड़
नाला/संवाददाता। नाला प्रखंड क्षेत्र के अफजलपुर पंचायत अंतर्गत बर्द्धनडंगाल गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने से आसपास क्षेत्र में पिछले चार दिनों से भक्ति की अविरल धारा बहने लगी है। इस धार्मिक अनुष्ठान में भक्त वैष्णवों की भीड़ लगातार उमड़ने लगी है। श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन वृन्दावनधाम के कथावाचक गोविंद बल्लभ शास्त्री के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा अंतर्गत भगवान वामन अवतार, समुद्र मंथन एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आदि प्रसंग का मधुर वर्णन किया गया। कथा वाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन ही संघर्ष से शुरू हुआ। लेकिन इसका शिकन कभी उनके चेहरे पर नहीं दिखी। वह हमेशा मुस्कराते और बंशी बजाते रहते थे।