- तीन देसी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, तीन खाली मैगजीन सहित मोबाइल बरामद
देवघर/संवाददाता। श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में बाबा परिहस्त गैंग के गुर्गे द्वारा लगातार स्थाई एवं अस्थाई दुकान दारों से रंगदारी की वसूली की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने सदर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम द्वारा छापेमारी कर बाबा परिहस्त गैंग के 10 गुर्गे को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया। एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि यह सभी अपराधी बाबा परिहस्त गैंग के लिए काम करते हैं। गिरोह के सदस्यों द्वारा शिवगंगा इलाके में लगने वाले अस्थाई मेला दुकानदारों से जबरन हथियार के बल पर रंगदारी वसूल करने का काम किया जाता था। उन्होंने स्थाई व अस्थाई दुकानदारों से अपील किया कि रंगदारी मांगने वाली की जानकारी स्थानीय पुलिस को दें। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। बताया कि बाबा परिहस्त के इशारे पर दुकानदारों से डरा-धमकाकर रंगदारी की वसूली की जा रही थी। एसपी ने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पांच-पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों में सोनू केसरी राम मंदिर रोड, जय गिरी उर्फ जय भारद्वाज शिक्षा सभा चौक, आदित्य कुमार चौबे प्रोफेसर कॉलोनी, विमल बहादुर थापा बिलासी, शिवम केसरी सनवेल बाजार, अमित केसरी पांडे गली, राहुल परिहस्त नियर बाबा मंदिर, चंदू राउत रायबांध, राहुल केसरी सनवेल बाजार नगर थाना देवघर और सूरज पोद्दार पुंसिया रिखिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
क्या क्या हुआ बरामद : बरामद सामानों में तीन देसी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, खाली मैगजीन तीन और मोबाइल पांच बरामद किया गया है।
छापेमारी टीम में थे शामिल : अपराधियों की गिरफ्तारी की छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एसआई कुमार अभिषेक, एसआई चंदन दुबे, एसआई सुमन कुमार, एसआई सुबोध प्रमाणिक, एसआई अविनाश गौतम शामिल थे।
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
- कई मोबाइल व फर्जी सिम बरामद
देवघर/संवाददाता। साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सारठ थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल से पूरे देश में ठगी के 13 क्राइम लिंक मिले हैं, जिसकी जांच साइबर पुलिस कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों में अब्दुल करीब मियां, अहमद अंसारी ग्राम पिंडारी और कपसा गांव निवासी कमाल अंसारी के नाम शामिल हैं। सभी जिले के सारठ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से 4 मोबाइल, 5 फर्जी सिम और एक एटीएम बरामद किया गया है।