सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
मोबाइल चोरी करता लाल टीशर्ट में युवक
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में दुकान से मोबाइल चोरी करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के महेश्वरी दमगा निवासी अनेश कुमार राय ने दर्ज कराया है। कहा है कि वर्तमान में वह वीआईपी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में कार्य करता है। आठ जून को शाम के पांच बजे हिरना निवासी आशिफ शेख दुकान में आया और काउंटर में रखे रेडमी मोबाइल को चोरी कर लिया। चोरी करने का करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी मेंं कैद हो गया। नगर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद इस मामले में दो संदिग्ध को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। मोबाइल की बरामदगी के लिये दोनों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है। सूत्रों की माने तो चोरी करने के बाद दोनों ने मिलकर गिधनी के रहने वाले एक युवक के पास बेच दिया है। नगर पुलिस उक्त मोबाइल खरीदने वाले युवक को दबोचने के लिये छापोमारी करने में जुटी है।
घर में काम करने के दौरान गिरकर राजमिस्त्री घायल
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के हाथीपहाड़ के पास मकान में काम करने क्रम में एक राजमिस्त्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अनन- फानन में उसके साथ कार्य कर रहे मजदूरों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल का नाम नजीम शेख है जो बंगाल के विरभूम जिला के रामपुरहाट का रहने वाला है। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे देखने के बाद इलाज के लिये भर्ती कर दिया। बताया जाता है कि वह मकान में काम कर रहा था। उसी दौरान बनाये गये बांस का चाल टूट गया और वह गिर गया। इस घटना में उसके कमर में गंभीर चोट लग गयी।
बाइक से गिरकर महिला जख्मी
देवघर/संवाददाता। देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर बेलाबगान के पास रविवार को बाइक से गिरकर एक महिला गंंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल का नाम कुमारी अर्चना है जो सत्संग नगर की रहने वाली है। बताया जाता है कि वह अपने पति व बच्चों के साथ एक शादी समारोह में जसीडीह भाग लेने जा रही थी। उसी दौरान बेलाबगान के पास रोड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह सड़क पर गिर पड़ी। इस घटना में उसके सिर के पिछले भाग में गंभीर चोट लग गयी।
धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य का हुआ अभिनंदन
देवघर/वरीय संवाददाता। बैजू मंदिर प्रांगण में नवनियुक्त धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य अजय नारायण मिश्रा को व्यवसायियों द्वारा सम्मानित किया गया। बैजू मंदिर के प्रांगण में झामुमो व्यावसायिक मोर्चा देवघर के जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा के नेतृत्व में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा के सान्निध्य में, कोषाध्यक्ष सुनील चौरसिया एवं उपाध्यक्ष उमेश कुमार अग्रवाल द्वारा नवनियुक्त झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चुने जाने पर अजय नारायण मिश्र का पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर व्यवसायी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार को देवघर पर ध्यान है और यहांअच्छा काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सभी पदाधिकारी सदस्यों के ऊपर ध्यान रखा जाएगा। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह, अंग्रेज दास, सूरज झा, रौनक शांडिल्य, दीनानाथ शर्मा, इकबाल आलम, मोहम्मद शैफ, बाबू झा, दिवाकर नरौने, डब्ल्यू शेख, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
गर्मी को देखते हुए 14 जून तक सभी विद्यालय बंद रखने का आदेश
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय 12 से 14 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
इधर, झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा सचिव के रवि कुमार को पत्र लिखने कर गर्मी से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी से अवगत कराया था। पत्र में अजय राय ने कहा था कि गर्मी एवं लू से बच्चों को विद्यालय जाने और आने में काफी परेशानी हो रही है। पत्र के आलोक में विद्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया। इधर संघ ने सरकार के इस पहल की प्रशंसा की है।
लालू के जन्मदिन पर राजद सचिव ने गरीबों को कराया भोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेता लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन रविवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र संजय भारद्वाज ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के कल्हाजोर मुसहर टोली में दलित वर्ग के सैकड़ों गरीबों को भोजन कराया। इस अवसर पर भारद्वाज ने कहा की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू जी को नवजीवन मिला है और गरीबों, शोषितों और वंचितों की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानने का उनका संदेश जगजाहिर है, इसलिए आज उनके 76 वें जन्म दिवस पर दलित बस्ती में गरीबों के बीच सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है। कहा कि लालू जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना प्रत्येक राजद कार्यकर्ता का प्रथम लक्ष्य है। इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए मधुपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष अरविंद सिंह यादव, राजद के वरिष्ठ नेता शिव कुमार मिश्रा,प्रदीप यादव, मोहम्मद शाहिद और पहल मुसहर सहित मौके पर कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।