पंच टीम। साहिबगंज। जिले के कई थानों में गुरुवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। मुफस्सिल थाना में सीओ अब्दुस समद के नेतृत्व में बैठक हुई। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई प्रणीत पटेल, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रो. मोजम्मिल हक, मनोज यादव, जुम्मन, मुंतशिर, मंसूर सहित अन्य मौजूद थे। उधवा के राधानगर थाना में थाना प्रभारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर प्रखंड प्रमुख स्टोनशिला सोरेन तथा उप प्रमुख मामलत शेख, ऐनुल हक अंसारी, नसीम अख्तर, मुस्तकीम शेख, सैदुल रहमान, जैनुल आबेदीन, सुनील प्रमाणिक, निमई चन्द्र मंडल, विक्रम सरकार सहित अन्य मौजूद थे। तालझारी में बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी ने की। मौके पर थाना प्रभारी चिंतामन रजक, जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह, तीनपहाड़ पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, पंचायत समिति सदस्य अकील हसन, कुंदन सिंह, नाजिम उर्फ लड्डू, अनीस अंसारी, खुर्शीद आलम, वकार अहमद, श्याम यादव, अभय सिंह, हासिम अंसारी, शमीमुल हक, कन्हाई ठाकुर, शंभू भगत, आफताब उर्फ रिंकू सहित अन्य मौजूद थे। बोरियो थाना परिसर में बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप ने बैठक की। मौके पर थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, महिला पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी, एएसआई उमेश उपाध्याय, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी, मुखिया पुत्र मनोज दास, उप मुखिया कौसर अंसारी, तारिक अजीज, मौलवी इम्तियाज अंसारी, मुजाहिद अंसारी, नजीर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
नवोदय विद्यालय में छात्रों का हुआ मेडिकल टेस्ट
साहिबगंज। संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को कक्षा छह में वर्ष 2024 सेशन में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं का मेडिकल जांच हुआ। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहन पासवान ने बच्चों में नेत्र दोष, वजन, लंबाई, खांसी, टीकाकरण व अन्य की जांच की। प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 31 छात्र-छात्राओं का मेडिकल टेस्ट हुआ है।
तीसरी आंख से होगी शहर की निगरानी लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे
नवीन कुमार। साहिबगंज। संवाददाता तीसरी आंखें अब शहर की निगरानी करेंगी। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार 05 मेगा पिक्सल, नाइट विजन के साथ 600 मीटर दूर कवर करने में सक्षम 160 बुलेट सीसीटीवी कैमरे शहर के चप्पे-चप्पे पर 24 घंटों नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरे शहर में क्राइम रेट कम करने, अपराधियों व शरारती व असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने, तेज रफ्तार बाइक चालकों व चोर उच्चकों, किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों, अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। जिला व पुलिस प्रशासन इन कैमरों को लगवा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के सभी चौक-चौराहों, संवेदनशील, अति संवेदनशील स्थानों व मुख्य मार्गों में कैमरा लगाने का काम शुरू हो गया है। सीसीटीवी कैमरे पास के थाना व नियंत्रण कक्ष से संचालित होंगे। कैमरों के लग जाने से पुलिस को किसी वारदात की तफ्तीश में बड़ी मदद मिलेगी। जहां कहीं वारदात होगी पुलिस तत्काल वहां पहुंच कार्रवाई कर सकेगी। वहीं लोगों ने तीन व चार मुखी चौक-चौराहों पर 03 या 04 कैमरे लगाने की मांग प्रशासन से की है।
करंट लगने से युवक की मौत
साहिबगंज। संवाददाता। सदर प्रखंड के लालबथानी गांव में गुरुवार को करंट लगने से एक युवक की हालत बिगड़ गई। परिजनों व ग्रामीणों ने आनन-फानन में करंट से झुलसे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉ. कुलदीप कुमार ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया है। सदर अस्पताल में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल हलीम (38) का घर नया बना है। कुछ दिन पहले ही छत की ढ़लाई हुई थी। अब्दुल हलीम छत में पानी पटा रहा था। इसी बीच छत के उपर से महज दो फीट की ऊंचाई से गुजरे ट्रांसफॉर्मर के तार की चपेट में आ गया। शोर सुन परिजनों व ग्रामीणों ने किसी तरह से उसे वहां से निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
देशी कट्टा के साथ पकड़े गये युवक की निशानदेही पर दो और से पूछताछ : साजिद
साहिबगंज। संवाददाता पिछले दिनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित सामान्य प्रतीक्षालय से देसी कट्टा व मिस फायर कारतूस के साथ पकड़े गए युवक की निशानदेही पर जीआरपी दो अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गुरुवार को साहिबगंज पहुंचे रेल डीएसपी साजिद जफर ने जीआरपी थाना का निरीक्षण व कांडों की समीक्षा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में गहराई से जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि रेल में अपराध नियंत्रण पर रेल पुलिस लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए थाना प्रभारी को गश्त करने व रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह से मामले से जुड़ी कई जानकारी ली गई है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को समर्पित की जाएगी। डीएसपी ने जीआरपी थाना प्रभारी को लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन का निर्देश भी दिया। साथ ही इंस्पेक्टर कार्यालय का भी निरीक्षण कर लंबित कांडों के जल्द निपटारे का निर्देश दिया। मौके पर एएसआई बाल्मीकि पाठक, संतोष सिंह, राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद
साहिबगंज। संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला भूतपूर्व सैनिक संघ ने शहीद चौक समीप कार्यक्रम आहूत किया। जिसमें राजमहल विधायक अनंत ओझा शामिल हुए। शहीद चौक पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित करके नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शहीद बृजकिशोर यादव की पत्नी को अंग वस्त्र देकर विधायक ने सम्मानित किया और उनका हाल चाल जाना। मौके पर विनोद यादव, भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्य सहित अन्य थे। इधर उमा अमृता फाउंडेशन ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। नेतृत्व संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर ने किया। प्रेम कुमार मंडल, प्रकाश कुमार मंडल, मनीष कुमार व विष्णु कुमार ने बल्ड डोनेट किया।
सुब्रतो कप फुटबॉल में एकलव्य आवासीय विद्यालय भोगनाडीह विजयी
साहिबगंज। संवाददाता सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय प्री-सुब्रतो कप अंडर-17 बालक वर्ग फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 09 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच एकलव्य आवासीय विद्यालय भोगनाडीह और संत जॉन वर्क मानस उच्च विद्यालय मुंडली, राजमहल के बीच खेला गया। जिसमें एकलव्य आवासीय विद्यालय भोगनाडीह की टीम 1-0 से विजयी हुई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि डीएसई राजेश कुमार पासवान सहित अन्य ने आकर्षक प्राइज देकर पुरस्कृत किया। ज्ञात हो कि 31 जुलाई से 02 अगस्त तक प्रमंडल स्तरीय टूर्नामेंट होगा। जिसमें जिला से जीतने वाली टीमें हिस्सा लेंगी। मौके पर एपीओ मनोज कुमार, चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा सहित अन्य थे।