राजमहल/संवाददाता। बुधवार को मधुसूदन कॉलोनी निवासी एक युवक की यंत्र चालित नाव के इंजन की चपेट में आने से हृदय विदारक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार राजमहल थाना अंतर्गत मधुसूदन कॉलोनी निवासी बिहारी महतो (30), पिता भीमा महतो कालीघाट के सामने गंगा नदी के रास्ते यंत्रचलित नाव से अपने दियारा स्थित खेत की ओर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी क्रम में नाव में मौजूद जेनरेटर को स्टार्ट करने के दौरान उसके गले में पड़ा गमछा इंजन के बेल्ट में उलझ गया। गमछा के साथ बिहारी महतो भी इंजन के बेल्ट की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। उसके बाद नाव में मौजूद परिजनो ने रक्तरंजित अवस्था में उसे इंजन के बेल्ट से निकाला और आनन-फानन में मटियाल स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र ले गये। वहां चिकित्सक ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बिहारी महतो अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है। मोहल्लेवासियों के अनुसार मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। खेतीकर किसी प्रकार अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पत्नी तथा बच्चों के समक्ष जीवन यापन की समस्या आ खड़ी हुई है।