देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय महासचिव अजरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह को विश्वविद्यालय एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय महासचिव अजरुद्दीन अंसारी ने कहा कि एसएससी आयोग के सीजीएल परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। अगर इस तिथि पहले स्नातक सत्र-2019-22 के सेमस्टर-6 का परिणाम प्रकाशित नही हुआ तो बहुत सारे छात्र/छात्राओं एसएससी सीजीएल का फॉर्म नही भर पाएंगे और इस बार 20 बाजार से ज्यादा वेकैंसी है और यह छात्रों के लिए बेहतरीन मौका है, इसलिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई छात्रहित को देखते हुए अविलंब परिणाम घोषित करने की मांग करती है। मौके पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय सचिव विवेक कुमार,उपाध्यक्ष प्रेम हांसदा, सचिव त्रिलोचन यादव, सचिव गौरव कुमार सिंह, सचिन कुमार, आशीष कुमार, संतोष कुमार, सीताराम कुमार, हर्षित कुमार, रंजन कुमार, नंदन कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार,रामेश कुमार, राजीव कुमार, गौतम कुमार, संदीप कुमार, खाला कुमार समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
हड़ताली सफाई कर्मियों की जायज मांग को पूर्ण करें सरकार
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने राज्य सरकार से अड़ियल रवैये का परित्याग कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हड़ताली सफाई कर्मियों की जायज मांगों को मानने की मांग की है।
श्री कुमार ने कहा कि सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते सफाई व्यवस्था बिल्कुल ही चरमरा गई है। हर तरफ कचरे का अंबार लग गया है। आम जनता कचरे की गंदगी से उत्पन्न बदबू के बीच जिंदगी जीने को विवश है। ऐसी स्थिति में आम जनता की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार को सफाई कर्मियों की जायज मांगों को मानने की दिशा में अविलंब सार्थक पहल करनी चाहिए।
राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर राष्ट्रकवि स्वर्गीय रामधारी सिंह दिनकर दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय दिनकर छायावादोत्तर हिंदी कविता के एक प्रखर कवि ही नहीं बल्कि मानवता की प्रतिमूर्ति तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रबल हिमायती थे। कवि क्रम के प्रति उनकी सजगता ही उन्हें राष्ट्रकवि के गौरव तक ले गई। किसी वक्तव्य को कविता में रूपांतरित करने की अद्भुत कला दिनकर को प्राप्त थी तभी तो वे हिंदी के लोकप्रिय कवियों में परिगणित होते रहे हैं। भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और भारत सरकार के हिंदी सलाहकार जैसे उच्च पदों को गौरवान्वित करनेवाले स्वर्गीय दिनकर अपनी ओजस्वी पूर्ण लेखनी से हिंदी साहित्य को एक नई विधा एवं दिशा प्रदान की।
श्री कुमार ने हिंदी साहित्य के पुरोधा व अपनी लेखनी से हिंदी साहित्य को एक नया आयाम देने वाले राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह दिनकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग केंद्र सरकार से की है।
भारती बुक सेलर्स में आराध्या प्रिया का हुआ अभिनंदन
देवघर/वरीय संवाददाता। हाल में ही कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखण्ड द्वारा आयोजित लघु कथालेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा द्वारा पुरस्कृत आराध्या प्रिया का अभिनंदन व तिलक चंदन समारोह स्थानीय भारती बुक सेलर्स के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भारती के प्रबंध निदेशक निरंजन कुमार गुप्ता, विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, आराध्या के पिता सुमन सौरभ व माता प्रियांशु प्रिया के करकमलों से वर्ग नवम की एक सेट पुस्तक प्रदान किया गया। ज्ञात हो आराध्या वर्तमान में गीता देवी डी ए वी पब्लिक स्कूल, सातर में अष्टम वर्ग में पाठ्यरत है। मौके पर निरंजन कुमार ने कहा- प्रतिभाओं की पूजा करना, भारती का मुख्य उद्देश्य है। आराध्या ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर देवघर का नाम रौशन किया है। वह आगे भी हर क्षेत्र में प्रगति करे एवं पूरे राष्ट्र में अपनी पहचान बनाये। आराध्या की सफलता से रूस निवासी इमिल, डीएवी, भंडारकोला के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार, डीएवी, कास्टर्स टाउन के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, उसके दादा सुदामा प्रसाद सिंह, दादी प्रेम विंदु, नाना वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, नानी प्रतिभा देवी व अन्य ने ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी।