साहिबगंज की किसी लड़की से था प्रेम, सुसाइड नोट बरामद
-पुलिस कर रही मामले की छानबीन
साहिबगंज। संवाददाता । यूपी, भदौली के एक 30 वर्षीय युवक ने साहिबगंज में ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। इसके पूर्व शुक्रवार की देर रात पूर्वी फाटक से कुछ पहले ग्रामर स्कूल के पीछे पोल संख्या 230/4 के पास उक्त युवक गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसका दोनों पैर कट गया। बुरी तरह से घायल युवक पटरी के किनारे लगभग 20 मिनट तक छटपटाता रहा। इधर ट्रेन में मौजूद स्कॉट टीम की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम उसे लेकर हावड़ा-जयनगर ट्रेन से साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां युवक की मौत हो गयी। रेलवे के चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने वहां पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद किया। जिसके अनुसार युवक शिवम तिवारी, यूपी के संत रविदास नगर, भदोही के परसीपुर, जगदीशपुरी का रहने वाला था। कॉपी के पन्नों में लिखे सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि साहिबगंज पोखरिया की एक लड़की से उसका डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। लड़की ने उसे मिलने के लिए साहिबगंज बुलाया था। यहां आने पर लड़की, लड़की की बहन व उसके बॉयफ्रेंड ने उसके साथ मारपीट की और रुपया भी छीन लिया। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया। सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार कई लोगों को बनाया है। पुलिस ने उसके पास से वाराणसी से पटना और पटना से साहिबगंज का रेल टिकट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा व यूनियन बैंक का दो चेक, मोबाइल फोन, चार्जर व एक पर्स भी बरामद किया है। इधर नगर थाना इंस्पेक्टर धर्मपाल ने सुसाइड नोट में दर्ज घर के नंबरों पर संपर्क कर घटना की सूचना देते हुए शव ले जाने का अनुरोध किया है। पुलिस के अनुसार उसके परिवार में पुरुष सदस्य के तौर पर 95 वर्षीय उसके दादा हैं। जिन्होंने शव भेज देने का अनुरोध पुलिस से किया है। फिलहाल युवक का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।