अपराध समीक्षा के दौरान एसपी ने दिया निर्देश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बुधवार को जिले के सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, परिचारी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर अपराध, विधि-व्यवस्था, पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की। मौके पर पुलिस सभा का आयोजन कर प्राप्त समस्या का निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने आगामी मुहर्रम पर्व 2023 के मद्देनजर आवश्यक विचार-विमर्श कर अग्रतर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। सभी थाना प्रभारियों को रक्षक ऐप के माध्यम से गश्ती करने, मोटरसाईिकल चोर गिरोह पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई करने, अवैध रूप से शराब, कौरेक्स, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिकी करने वाले एवं तस्करी करने वाले के अड्डों पर छापामारी करने एवं संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने
डायन प्रथा, बिसाही, मानव तस्करी, बच्चा चोरी अफवाह जैसी घटनाओं के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने, वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को समय-समय पर स्थान बदल-बदल कर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया।
एसपी ने थाना प्रभारियों को थाना स्तर से जितने भी बैंक, एटीएम, ज्वैलरी शॉप्स, अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं , उनकी सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया। दो वर्ष से अधिक पुराने काण्डों के त्वरित निष्पादन करने, सभी थाना के आंकड़ों को सीसीटीएनएस में ससमय प्रविष्टि कराने, सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गांव में जाकर पुलिस पब्लिक बैठक करने एवं गांव वाले के साथ मित्रवत व्यवहार रखने, सप्ताह में एक दिन (गुरूवार को) थाना दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया। सभी थानों को अधिकाधिक कांड के निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया गया। साथ ही लंबित वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन विभाग, सीओ इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित कर विधि – सम्मत कार्रवाही करने का दिशा-निर्देश दिया गया।
सभी पुलिस निरीक्षक को सभी अनुसंधानकर्ता के साथ निरंतर काण्डों की समीक्षा कर लंबित काण्डों का निष्पादन करने, पुलिस मुख्यालय, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों से प्राप्त पत्र, लंबित चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, पुलिस हेल्प लाइन से प्राप्त आवेदनों की जांच कर ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। सम्पत्ति मूलक अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी अपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसिडिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करने, अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल एवं एसिड की बिकी करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने, महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना अथवा थाना में आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बम ब्लास्ट से महिला का पैर जख्मी
- ललमटिया थाना से कुछ दूरी पर हुई घटना
- पुलिस ने बम ब्लास्ट की संभावना से किया इनकार
महागामा। संवाददाता बुधवार को महागामा अनुमंडल के क्षेत्र के ललमटिया में सुबह करीब पांच बजे बम ब्लास्ट से एक महिला के बुरी तरह घायल होने की सूचना मिली है। बम ब्लास्ट के धमाके से महिला का बाया पैर के परखच्चे उड़ गए हैं।जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस से महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर सीमा होरो के द्वारा घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। घायल महिला ललमटिया निवासी मंझली मरांडी, उम्र तकरीबन 42 वर्ष, पति स्वर्गीय राम सोरेन है।घटना के संबंध में घायल महिला के बेटा आकाश सोरेन ने बताया कि सुबह हमलोग घर में सोए हुए थे। मां ने सुबह में चूल्हा जलाकर जैसे ही बाहर का दरवाजा खोला, तो एक जोरदार धमाका हुआ।धमाके की आवाज सुनकर हमलोग उठ गए। बाहर देखा तो मां खून से पूरी तरह लथपथ थी।मां का बाया पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया था। फौरन हमलोग एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आए। बताया कि घर के दरवाजा के बाहर तार भी पड़ा हुआ था। हमें शक है कि कोई हमारे दरवाजे के बाहर बम लगा रखा था। बता दें कि घायल महिला के घर से महज तकरीबन तीन सौ मीटर की दूरी पर थाना है।
थाना को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो वैसे ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी और थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। इस घटना से स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चा की जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बम ब्लास्ट से ही महिला घायल हुई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
वहीं इस घटना को लेकर थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हमलोग घटनास्थल पर गए थे। लेकिन बम ब्लास्ट का मामला नहीं पाया गया है। फिर भी हम लोग हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं कि धमाका का आवाज कैसे हुआ।
बताया कि मंझली मरांडी कूड़ा चुनने एवं मजदूरी का कार्य करती थी। जैसे बैट्री,प्लास्टिक चुनना।बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि बैटरी से रांगा निकाला जाता है।उसको तोड़ने के लिए 440 किया गया होगा जिसके कारण ब्लास्ट हो गया।बताया कि घटनास्थल पर तार पाया गया है।फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।बताया कि अभी तक बम की बात सामने नहीं आई है। वहीं डॉक्टर सीमा होरो के द्वारा घायल महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए।बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया।
संगठन की मजबूती को लेकर दलित समाज ने की बैठक
मेहरमा। प्रखंड के डाक बंगला परिसर में बुधवार को दलित समाज ने संगठन की मजबूती को लेकर एक आवश्यक बैठक आहूत कर कई बिंदुओं पर परिचर्चा किया। जिसमें प्रखंड के कई गांवों से सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल हुए ।कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने बारी बारी से बाबा साहब डॉ भीमराव राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर वक्ताओं ने संगठन की मजबूती व उत्थान पर जोर दिया। वहीं मुकेश दास ने कहा की बाबा साहब ने कहा था कि संगठित रहो, शिक्षित बनो, इसलिए हम दलितों को चाहिए कि बाबा साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलें। गुलजारीलाल दास ने कहा की पूरे देश का जो हालात है, उसे देखते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर गुलजारीलाल दास, उमाशंकर पासवान, बलराम दास, निलेश कुमार दास, सुबोध दास, सोनू कुमार दास, सुभाष कुमार, पूजा देवी, मोती दास, नकुल दास, जयप्रकाश दास, चंदन हरिजन, बास्की दास, बुद्धदेव प्रसाद रजक, पंकज दास, स्नेहलता भारती, सुनील कुमार दास, जयराम रविदास, बमबम कुमार दास समेत भारी संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित थे।
जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर कार्यशाला आयोजित
बसंतराय। प्रखंड सभागार में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास के द्वारा इस अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के क्या फायदे है इसकी जानकारी विस्तार से दी गई। जन्म प्रमाण पत्र जैसे जन्म की तारिख एवं स्थान का यह एक प्रमाणिक दस्तावेज है। विद्यालय में नामांकन के समय प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग होगा। राशन कार्ड में नाम जोड़ने, ड्राइविंग लाइसेंस हेतु, विदेश यात्राओं के पासपोर्ट हेतु, वोटर कार्ड हेतु काम आयेगा। निर्देश दिया गया कि पंचायत में जमा करना है। किस प्रकार यह प्रमाण पत्र बनाना है इसकी भी जानकारी दिया गया। कार्यशाला में प्रखण्ड उप प्रमुख बजरंगी यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास,अंचल अधिकारी मुंशी राम, पंचायत सचिव गंगाराम साह आदि उपस्थित थे।
टीबी नियंत्रण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए अदाणी पावर को सम्मान
- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता के हाथों किया गया सम्मानित
गोड्डा। निक्षय मित्र बन कर टीबी उन्मूलन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अदाणी पावर को सम्मानित किया गया है। पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को रांची स्थित झारखंड सरकार के सचिवालय सभागार में हुआ। जहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता के हाथों अदाणी पावर के अधिकारी संजीव शेखर और सुबोध सिंह ने सम्मान ग्रहण किया। टीबी और अन्य सांस संबंधित बीमारी की पालिसी की लांचिंग के अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और श्रम नियोजन एव प्रशिक्षण मंत्री ने अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड के द्वारा गोड्डा जिले में टीबी उन्मूलन के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। प्रोजेक्ट भवन में हुए इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सचिव उद्योग, श्रम नियोजन सचिव, स्वास्थ सचिव आदि मौजूद थे ‘ ज्ञात हो की गोड्डा में अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड निक्षय मित्र बन कर 353 टीबी मरीजों को 6 महीने तक पोषक आहार प्रदान किया गया है। साथ ही साथ अनेकों जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे बड़ी संख्या में टीवी के मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।
14 तक जमा करें बूथ कमेटी की लिस्ट
- भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित
गोड्डा। जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को जिला अध्यक्ष राजीव मेहता जी के अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। जिला कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी, मंच मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए।
जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया, कृष्ण मुरारी चौबे और आजीवन सहयोग निधि के जिला संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष अजय शाह द्वारा सभी मंडलों के द्वारा आजीवन सहयोग निधि की राशि और पार्टी के द्वारा हर साल पार्टी के कार्यकर्ताओं, सक्रिय कार्यकर्ताओं, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा चंदा सहयोग राशि को जमा कर प्रदेश भेजने की बात कही। जिला अध्यक्ष ने जिले के सभी बूथ कमिटी के लिस्ट को 14 जुलाई तक जमा करने की बात कही।
पार्टी के जिला अध्यक्ष और महामंत्री के द्वारा जिले में लगातार चल रहे एक महीने के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अनिल साह, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह, सह मीडिया प्रभारी लाल बहादुर सिंह, महिला जिला अध्यक्ष डॉली गुप्ता, गजाधर सिंह, सरिता दुबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भगत, सह सोशल मीडिया प्रभारी पप्पू शर्मा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री सूरज सिंह, मंडल अध्यक्ष गोलू पंडित, मुनीलाल भगत, रामनरेश यादव, अशोक यादव, अंजनी झा, प्रदीप शर्मा, मिथिलेश झा, उमेश पासवान, राजेश टेकरीवाल, सुशील टुडू आदि उपस्थित थे।