भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन
कुंडहित। संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। पुराना बैंक मोड़ से कुंडहित प्रखंड कार्यालय तक आयोजित जन आक्रोश रैली में भाजपा के दुमका सांसद सुनील सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे। रैली के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड की हेमंत सरकार को लूट कसोट वाली सरकार करार देते हुए कहा कि राज्य में न तो महिलाएं सुरक्षित है, न यहां का किसान और मजदूर ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोयला, गिट्टी, बालू, लकड़ी बेचने का काम कर रही है। इससे सरकार को कोई राजस्व भी प्राप्त नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए कोई बालू लाता है, उसे पुलिस पकड़ कर जेल भेज रही है। जबकि ट्रकों के ट्रक रोजाना बालू राज्य से बाहर भेजा जा रहा है। साइकिल से कोयला ढोने वाले को पुलिस जेल भेजती है। जबकि ट्रकों में कोयला भर भर कर राज्य के बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पहले भी जनता दरबार लगाया गया था, उसमें लोगों की समस्याओं का निदान हुआ नहीं। दोबारा फिर से जनता दरबार का ढोंग रच रही है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की जनता जानती है कि राज्य में अगर कोई भी काम कराना है तो बगैर पैसे के नहीं होता है। उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी जितने भी अफसर पदस्थापित हैं, सभी को पैसा देकर अपनी पोस्टिंग करानी पड़ती है। जिसके बदले में सभी अफसर जनता से अपने पैसे की उगाही करते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की जनता भय, भूख और भ्रष्टाचार से त्राहिमाम कर रही है। राज्य के दुर्दशा के मद्देनजर पार्टी द्वारा पूरे राज्य में जन आक्रोश रैली का आयोजन का जनता के गुस्से का इजहार किया जा रहा है। रैली के पश्चात पार्टी नेताओं के शिष्टमंडल ने कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी को राज्यपाल के नाम से 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर झारखंड की हेमंत सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की। जनआक्रोश रैली में सांसद श्री सोरेन के अलावे पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, महिला नेत्री विथिका झा, मंडल अध्यक्ष सजल दास, बागडेहरी मंडल अध्यक्ष बनमाली मंडल, अनुप यादव, अरुप मंडल, प्रदीप पैतंडी, प्रणव नायक, बाबन नायक सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।