एसडीओ ने प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा की तैयारी संबंधी जानकारी
- कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड के विभिन्न जिलों से 300 पुरुष पहलवान एवं 100 महिला पहलवान पहुंच रहे गोड्डा
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए गोड्डा ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड के विभिन्न जिलों से 100 महिला पहलवान समेत 400 पहलवान पहुंच रहे हैं। कुछेक जिलों के पहलवान प्रतिभागी आ भी चुके हैं। पहलवानों एवं अतिथियों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से तय कर ली गई है। झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में जिला कुश्ती संघ एवं जिला प्रशासन गोड्डा के द्वारा 14 से 16 अक्टूबर तक गोड्डा के गांधी मैदान में आयोजित 23वीं सीनियर झारखंड राज्य पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता के भव्य एवं सफल आयोजन को लेकर गुरुवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने प्रेस से वार्ता के दौरान बताया कि अब तक झारखंड के 22 जिला से पुरुष की टीम और 14 जिला से महिला टीम के आने की सूचना है। पुरुष पहलवानों की संख्या 300 एवं महिलाओं की 100 है जबकि तकनीकी सदस्यों की संख्या 50 रहेगी। एसडीओ ऋतुराज ने बताया कि प्रतियोगिता के त्रुटिहीन आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं जिला कुश्ती संघ द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पुरुष टीम को एएनएम स्कूल, सिकटिया में और महिला टीम को गोढ़ी विवाह भवन में ठहराया जा रहा है। जबकि अतिथियों का आवासन सर्किट हाउस एवं होटल में होगा। उन्होंने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता के अलावा झारखण्ड के रेफरी के कौशल संवर्धन के लिए तीन दिवसीय टेक्निकल एंड रेफ्रीज कोर्स” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के ग्रेड वन रेफरी और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ एडुकेटर सत्यदेव मलिक ऑडियो-वीडियो माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार 15 अक्टूबर को संध्या 5:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि डीसी सह अध्यक्ष झारखंड राज्य कुश्ती संघ जिशान कमर करेंगे।