-पदाधिकारियों, कर्मियों का हुआ जुटान
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के भेटा टोला पंचायत में शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। सदर एसडीओ हरिवंश पंडित, एफएसओ धनेश्वर हेम्ब्रम,बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश कुमार जायसवाल, बीपीओ रिजवान फारूकी, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, मुखिया उपस्थित थे। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल के लिए दो चापाकल मरम्मत कराये जाने और पंचायत में कुल 06 नए चापाकल लगाए जाने की अधिकारियों से मांग की है। ग्रामीणों ने लखनपुर गांव में सेविका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र न चलाए जाने की शिकायत की है। वहीं रात्रि चौपाल में लोकेश हांसदा ने नए राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। पंचायत में विधवा पेंशन के लिए 07 लाभुकों ने आवेदन दिया एवं वृद्धा पेंशन के लिए 15 लाभुकों ने आवेदन देकर अधिकारी से स्वीकृत कराने की मांग की है। रात्रि चौपाल में अधिकारियों के समक्ष ग्रामीण अर्जुन हेम्ब्रम ने घर में कूप निर्माण कराये जाने और सचिन सोरेन द्वारा नाली निर्माण किए जाने तथा चरण हांसदा द्वारा बड़ा भरतपुर गांव में जाहिरथान में घेराबंदी किए जाने की मांग की है। मौके पर रात्रि चौपाल में कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व कर्मी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को आईएफए की एक गोली खाने की सलाह
-सेविकाओं को पोषण ट्रैकर का लोकेशन अपडेट करने का निर्देश
महेशपुर/संवाददाता।प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक संपन्न हुई। पर्यवेक्षिका चंदा रविदास, एलिजाबेथ किस्कू, एमपीडब्ल्यू किशतो कुमार सिंह उपस्थित थे। एमपीडब्ल्यू सिंह ने एनीमिया मुक्त भारत योजना के तहत 10 से 19 वर्ष की स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी सेविका द्वारा प्रत्येक बुधवार को खाने के बाद एक आयरन फॉलिक एसिड की गोली खिलाने की बात कही। सेविकाओं को कालाजार से संबंधित वीवीडब्ल्यू के विषय में जानकारी दी गई। बैठक में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका चंदा रविदास ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर का लोकेशन अपडेट करने का निर्देश दिया। सेविकाओं को प्रोटो फाइल अपडेट करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सेविकाओं को नियमित केंद्र संचालन किए जाने की भी बात कही।
उपमुखिया ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के तेतुलिया पंचायत की उपमुखिया राजीव नेमिश टुडू ने डीडीसी को वर्तमान मुखिया के विरोध में ज्ञापन सौंपा। उल्लेख किया गाया है कि तेतुलिया पंचायत की मुखिया पति मनरेगा कार्यों में अनियमितताएं बरत रहे हैं। उल्लेख है कि ग्राम-चुनपाडा निवासी नरेश सोरेन के नाम दो तालाब निर्माण तेतुलिया मौजा में हो रहा है। आरोप है कि मुखिया पति मस्टर-रौल पत्रक पर अपने ही अंगुठा का निशान लगा रहा है। बीते 18 मई, 2023 को पंचायत भवन तेतुलिया में स्वयं अपना अंगूठा लगा रहे थे जो कि उसका वीडियो कुछ ग्रामीणों के द्वारा वायरल किया गया है।