तालझारी। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सकडभंगा पंचायत के हिसीगंज गांव के लाल एवं पीला कार्डधारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार शिकार मुर्मू के राशन वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत को लेकर मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी साइमन मरांडी को आवेदन सौंपा। कार्डधारियों ने बताया कि सभी लाभुकों को यूनिट के हिसाब से 2 से 3 किलो राशन काट कर भुगतान किया जा रहा है। यूनिट के आधार पर राशन की मांग करने पर गाली-गलौज किया जाता है और राशन कार्ड से नाम कटवा देने की धमकी दी जाती है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के नाम पर हम लाभुकों से 6 से 7 सौ रुपए लिया गया है। रुपया नहीं देने पर राशन से नाम कटवा देने की बात की जाती है। दुकानदार शिकार मुर्मू सुखी संपन्न है। वर्तमान में दो मंजिला पक्का मकान है। उसकी पत्नी बहीन मुर्मू और बेटा के नाम से अंत्योदय कार्ड है जिसका उक्त लोग लाभ उठा रहे हैं। कार्डधारियों निमय हांसदा, सोना टुडू, मालोति मरांडी, अबी मुर्मू, दिबी सोरेन, बेनेडिक हांसदा, खिली मुर्मू, मंझली हांसदा, मनको हेंब्रम, सुकोरमुनी देवी, जगनी देवी, गुगली देवी, गणेश लोहरा, कार्तिक राजवार सहित दर्जनों ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
बेघर होने से बचने को लेकर ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा आवेदन
मंडरो/संवाददाता। मिर्जाचौकी से फरक्का फोरलेन नक्शे में आंशिक संशोधन करते हुए विद्यालय, मंदिर के साथ-साथ ग्रामीणों को बेघर होने से बचाने के संबंध में मंगलवार को सदर प्रखंड के डीहारी ग्राम वासियों के द्वारा संयुक्त रुप से बैठक आहूत की गई। ग्रामीणों द्वारा उपर्युक्त विषय में कहना था कि वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा फोरलेन सड़क को लेकर जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उससे डीहारी, पटवरटोला एवं भोलिया टोला के सैकड़ों ग्रामीणों का घर, मंदिर व शिक्षण संस्थान भी समाप्त हो जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों ने डीसी रामनिवास यादव से विगत दिनों आवेदन पत्र के जरिये अनुरोध किया था कि विषयांकित फोरलेन निर्माण वर्तमान के रेखांकित फोरलेन को डीहारी, पटवर टोला व भोलीयाटोला ग्राम को छोड़ते हुए गांव के उत्तरी भाग होते हुए प्रस्तावित रेखांकित फोरलेन में मिलाने की मांग की गई है ताकि उन ग्रामीण लोगों को बेघर होने से बचाया जा सके। इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। मौके पर शिवनाथ महतो, गंगा सागर यादव, मुन्ना कुमार यादव, राजू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
समस्याओं का किया गया ऑन द स्पॉट समाधान
मंडरो/संवाददाता। मंडरो प्रखंड के खैरवा पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडरो बीडीओ कनक मौजूद रही। कार्यक्रम में लाभुकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वहीं बीडीओ कनक ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। वहीं कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। मौके पर कैलाश प्रसाद साहू समेत अन्य मौजूद थे।
शहरी क्षेत्र में भी लगा कार्यक्रम के तहत शिविर
-समस्याओं का हुआ ऑन दी स्पॉट समाधान
पंच टीम। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण के छठे दिन मंगलवार को शहरी क्षेत्र के छह वार्डों के लोगों के लिए भी शिविर लगाया गया। पश्चिमी फाटक स्थित नगर परिषद कौशल विकास केंद्र में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह सदर एसडीओ राहुल जी आनंद जी, सदर सीओ अब्दुस समद, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व नप उपाध्यक्ष अनवर अली, मिथुन कुमार, सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने जनता की समस्या सुनी और उसका समाधान किया। पहली बार शहरी इलाके में लगे शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पंचायत, बरहरवा प्रखंड के रूपसपुर पंचायत, उधवा प्रखंड के मध्य पियारपुर एवं उत्तर पियारपुर पंचायत, बोरियो प्रखंड के बिचपुरा पंचायत, मंडरो प्रखंड के खैरवा पंचायत, पतना प्रखंड के बिसनपुर पंचायत, राजमहल प्रखंड के गदाय महाराजपुर दियारा में शिविर लगाया गया। बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह पंचायत भवन में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी सचिव मुजिबुर रहमान, वंशज परिवार के मंडल मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, मुखिया गोबरी मालतो, पंसस सामयेल मुर्मू, बीपीओ प्रिय रंजन कुमार, ऐजाज अंसारी, सुनिल किस्कू ने लोगों की समस्याएं सुनीं। मंडरो प्रखण्ड के खैरवा पंचायत में बीडीओ कनक ज्वाला ने जनता की समस्या सुन उनका समाधान किया। मौके पर कैलाश प्रसाद साहू समेत अन्य मौजूद थे। बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बिचपुरा पंचायत में बीडीओ टूडू दिलीप, सांसद प्रतिनिधि जेठा मरांडी, प्रखंड प्रमुख शांति बास्की, पूर्व प्रमुख मंडल मुर्मू, जेएमएम एजाज अंसारी, बीपीओ श्वेता कुमारी, मनीष कुमार, विवेक भारती ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। मंगलवार को बरहेट प्रखण्ड के छूछी पंचायत, बरहरवा प्रखण्ड के जामपुर पंचायत, उधवा प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत, बोरियो प्रखण्ड के बीरबल कांदर पंचायत, तालझारी प्रखण्ड के करणपुरा पंचायत, पतना प्रखण्ड के मोदीकोला पंचायत, सदर प्रखण्ड के गंगाप्रसाद पूरब मध्य, राजमहल प्रखण्ड के घाट जमनी में शिविर लगाया जाएगा।
रोजगार मेला सह शिविर का आयोजन
तालझारी। संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को यूथ मोबिलाइजेशन के तहत एक दिवसीय रोजगार मेला सह शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ साइमन मरांडी व बीपीएम जैकी हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 18 से 35 वर्ष तक के युवक एवं 30 युवतियों ने आवेदन प्रपत्र जमा किया। एजुकेशनल फाउंडेशन व डीडीयू जेकेवाई के रजनीश कुमार व दीपक कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेला में प्राप्त आवेदन के आधार पर युवकों को विजयादित्या पार्क अनगढा, ओरिया, हजारीबाग, रांची धनबाद में सिलाई मशीन, समान्य विषय, कम्प्यूटर, स्पोकिंग इंग्लिश का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चार माह से एक साल तक चलने वाले प्रशिक्षण में भोजन, आवास की सुविधा निशुल्क दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण किए युवक एवं युवतियों को झारखंड एवं अन्य राज्यों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर झामुमो प्रंखड अध्यक्ष चरण हांसदा, मो मंजर, दिलीप माल, गौरव कुमार, जासिफा खातून, छोटु कुमार, रोहिदा खातून, सोनू कुमार, श्यामा कांत, प्रियंका सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे।