देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के चितोलोढिया रोड स्थित कनिजोर पुल के पास स्थित एक राशन दुकान में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर नकदी सहित लगभग 30 हजार के सामान की चोरी कर ली। इसे लेकर दुकान संचालक चितोलोढिया निवासी विशाल कुमार वर्णवाल ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। कहा है रविवार की रात को 9 बजे के आसपास दुकान बंद कर घर चला गया था। सोमवार को 9.30 बजे सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान में लगे शटर का ताला टूटा हुआ है। शटर को उठाकर जब अंदर गया तो देखा कि दुकान में रखा सामान तीतर बितर है। दुकान से तेल, साबुन, ड्राई फ्रूट्स, मशाल सहित अन्य राशन का सामान सहित नकदी गायब है। कहा है नकदी सहित 30 हजार रुपया का सामान की चोरी हुई है। आवेदन लेकर नगर पुलिस जांच में जुट गई है।
संदेहास्पद परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत
-परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप
देवघर/संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाजरत एक नवविवाहिता की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई। मृतका का नाम 18 वर्षीय करीना बीवी पति जियाउल अंसारी है। जो जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह की रहने वाली थी। जानकारी पर बैधनाथ धाम ओपी प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-क्या है मृतका के पिता का बयान
पुलिस को दिए बयान में मृतका के पिता जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी मो मोबारक ने कहा है कि 23 मई 2022 को बेटी की शादी जसीडीह थाना इलाके के नावाडीह निवासी जियाउल अंसारी से की थी। शादी के समय नकद एक लाख 551 रुपये और एक बाइक सहित एक लाख के करीब का सामान दिया था। शादी बाद बेटी एक माह तक ससुराल में ठीक ठाक रही। उसके बाद पति, सास, ससुर उससे तरह- तरह की मांग करने लगे। बीच-बीच दामाद को रुपया भी जाकर देता था, ताकि बेटी को अच्छा से रखेगा। लेकिन, वे लोग बेटी को धमकी दिया था कि अब्बा से एक लाख मांग कर लाओ नहीं तो घर से निकाल देंगे। जब बेटी ने इस बात का विरोध किया तो उनलोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। कहा है कि मारपीट की घटना के बाद ससुराल वालों से कहा कि कुछ रुपये का इंतजाम करते हैं बेटी को ठीक से रखिये। 4 सितंबर को 6. 30 बजे शाम को बेटी ने फोन पर बताया कि अब्बा ये लोग काफी टॉर्चर कर रहे हैं और पानी मे कुछ मिलाकर जबर्दस्ती मुझे कुछ पिला दिया है इतने में उसकी सास ने उससे फोन छीन कर ऑफ कर दिया। 7.30 बजे के आसपास उसके ससुर ने फोन पर बताया कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बेटी बेहोश है उसका इलाज चल रहा है। देर रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बस से उतर रहे कांवरियां को बोलेरो वाहन ने कुचला
-हादसे में एक की मौत और 4 घायल
देवघर/संवाददाता। देवघर-सुलतानगंज मुख्य सड़क पर रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया मोड़ के पास बस से उतर रहे कांवरिया को अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने कुचल दिया। इस घटना में 55 वर्षीया मीना देवी की मौत हो गई। जो बिहार के साकिन रामदहपट्टी थाना जिला सुपौल की रहने वाली है। घायलों में रामपरी देवी साकिन परी थाना मरौना जिला सहरसा, उत्तमा देवी परुषोत्तमपुर थाना नॉहट्टा जिला सहरसा, शिला देवी साकिन नारेया बाजार जिला मधुबनी उसका पांच वर्षीय नाती ऋषि बाबू के नाम शामिल हैं। पुलिस ने बोलेरो वाहन संख्या जेएच 15 डी 1422 को जब्त कर लिया है। घटना के बाबत बस सवार कांवरियां ने बताया कि खिजुरिया के पास बस से कुछ कांवरिया उतर रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेजगति से आ रही एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोंगो के सहयोग से उक्त बोलेरो में सभी को लाद कर दूसरे चालक की मदद से इलाज के लिए भेजा गया। लेकिन उक्त चालक रांगा मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के पास वाहन खड़ा कर डर से फरार हो गया। बोलेरो वाहन में लोंगों को कराहते देख वहां उपस्थित लोंगों ने इसकी सूचना रिखिया थाना प्रभारी अमित कुमार को दिया। थाना प्रभारी सदलबल वहां पहुंचे और थाना के ड्राइवर के मध्य से घायल कांवरिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया।
चोरी की बाइक बरामद, एक गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। बुढ़ई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। जेल गये बाइक चोर का नाम राजा अंसारी है जो गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया का रहने वाला है। मामले को लेकर बुढ़ई थाना प्रभारी हिरालाल तुबीड ने बताया कि 4 सितंबर 2022 को बुढ़ई निवासी उत्तम कुमार पाठक ने अपाचे बाइक संख्या जेएच 11 एक्स 7753 की घर के सामने से चोरी हो जाने को लेकर मामला दर्ज कराया था। बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बाइक के साथ बेंगाबाद फिटकोरिया निवासी राजा अंसारी को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से ही बाइक को बरामद कर लिया गया।
50 हजार नकद सहित 8.66 लाख के जेवरात की चोरी
-बंद घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े दिया चेरी को अंजाम
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ सिविल लाइन इलाके में चोरों ने 4 सितंबर को दिनदहाड़े बंद घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकद सहित 8 लाख 66 हजार की चोरी कर ली। इस चोरी चोरों ने दिन के ढाई बजे से 6 बजे के बीच अंजाम दिया है। इस मामले को लेकर डीसी कार्यालय में कार्यरत नंदन पहाड़ रोड सिविल लाइन निवासी सत्यम प्रकाश ने आवेदन देकर नगर थाना मंे शिकायत की है।
मामले में कहा है कि उसके भाई जसीडीह रेलवे में कार्यरत हैं। रविवार को वह घर में अकेला था इस वजह से भाई ने उसे जसीडीह आकर खाना खा लेने को कहा। वह दोपहर दो बजे के आसपास घर में ताला लगाकर भाई के यहां खाना खाने चला गया। जब वापस लौटा तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर कमरे में रखा आलमारी, बक्सा टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त व्यस्त था। उसमें रखा नकदी और सोने चांदी की जेवरात गायब था। ड्युटी में व्यस्तता के कारण फोन पर 4 सितंबर को ही नगर थाना को सूचना दे दिया था। 5 सिंतंबर को उसने थाना में आवेदन देकर चोरी हुए सामानों का लेखा जोखा दिया। चोरों ने आलमारी में रखे 50 हजार नकद, सोने का चेन दो, कर्णफुल सोना का 6 पीस, मंगटीका एक, चुड़ी 04, पायल 03 जोड़ा चांदी का, कमर बंद एक, अंगुठी 02 सोना का तथा बिछीया एवं अन्य आभूषण की चोरी कर ली। आवेदन लेकर नगर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।