देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को आठवें राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्थानीय पुराना सदर अस्पताल, देवघर परिसर से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सी.के. शाही, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार, डीपीएम नीरज भगत, डीपीसी प्रवीण कुमार सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी, एफएलए रवि सिन्हा, प्राचार्या एएनएम स्कूल, देवघर के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर प्रभात फेरी सह जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें लगभग 50 प्रशिक्षु एएनएम ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डॉ सीके शाही एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आईपीसी किया गया तथा डेंगू से बचाव संबंधी रोकथाम एवं इलाज तथा लक्षण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तत्पश्चात हरी झंडी दिखाने के साथ यह प्रभातफेरी सह रैली नगर भ्रमण करते हुए टावर चौक होते हुए पुराना सदर अस्पताल में समाप्त किया गया। इस अवसर पर डीईओ कांग्रेस मंडल, एमपीडब्ल्यू राकेश कुमार, सपोर्ट स्टाफ, एनयूएचएम अमरेंद्र कुमार, यूबीटीटी शंकर दयाल, चालक अरविंद कुमार आदि ने प्रभात फेरी सह जन-जागरूकता रैली में भाग लेकर इसे सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
साप्ताहिक विश्व रेडक्रॉस दिवस पर 11 व्यक्ति हुए सम्मानित
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के बैनर तले संत माईकल एंग्लो विद्यालय परिसर में साप्ताहिक विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस पर विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, डॉ. जय चन्द्र राज, प्रो. रामनंदन सिंह व अन्य के द्वारा देवघर के ग्यारह व्यक्तियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने या तो रक्तदान-महादान में ब्लड डोनेशन किया है या ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर के वाईस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर के एग्जीक्यूटिव मेंबर मयंक राय, फ्रेंड्स टू सपोर्ट समीर मिश्रा, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर की महिला प्रतिनिधि ममता किरण, विवेकानंद मध्य विद्यालय की शिक्षिका श्वेता शर्मा, हैप्पी फीट- ए प्रिपरेटरी स्कूल की प्राचार्या रेणु सिंह, इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की सदस्या सीमा मुंद्रा, रिलायंस फाउंडेशन की प्रोग्राम ऑफिसर ममता बिष्ट एवं गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका प्रीति गुप्ता को सम्मानित किया गया।
बैद्यनाथधाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की बढ़ाने मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक श्री परमानंद शर्मा से की है।
श्री कुमार ने कहा कि बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर मात्र दो आरक्षण काउंटर होने के कारण टिकट काउंटर पर काफी भीड़ हो जाती है जिसके चलते आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता है। खासकर सावन सहित अन्य त्योहारों के समय तो अत्यधिक भीड़ होने के कारण आरक्षण कराने वाले यात्रियों को तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस्कॉन प्रमुख ने सांसद से की मुलाकात
देवघर/वरीय संवाददाता। इस्कॉन देवघर प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास प्रभु मंगलवार को औपचारिक मुलाकात गोड्डा संसदीय क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे से उनके आवास पर पहुंचे। सांसद ने श्रीनिवास गोपाल दास एवं उनके साथ आए अनुयायियों का स्वागत किया एवं मंदिर हेतु विशेष चर्चा की उन्होंने मंदिर निर्माण एवं आगामी रथ यात्रा महोत्सव पर बिंदुवार चर्चा की एवं अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आगामी रथयात्रा महोत्सव में अपनी उपस्थिति के लिए भी उन्होंने आश्वासन दिया।
रामगढ़ विधायक का आजसू जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी द्वारा रामगढ़ से आजसू विधायक एवं झारखंड विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की सदस्य सुनीता चौधरी को आजसू देवघर जिला कमेटी ने किया स्वागत। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा देवघर जिले में सभी वाहनों के बिना प्रदूषण जांच के ही पीयूसी सर्टिफिकेट पीयूसी सेंटर पर दिया जा रहा है मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा एवं कार्रवाई की मांग की गई। उक्त पत्र में जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा लिखा गया है की देवघर जिले के पेट्रोल पंपों में लगे पीयूसी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सेंटरों पर वाहनों की प्रदूषण जांच किए बिना ही प्रमाण पत्र जारी करने के मामले सामने आए हैं। कई पेट्रोल पंपों पर पीयूसी सेंटर भी आज तक नहीं खुले हैं तो कहीं जांच के लिए लगे उपकरण में खराबी है। उपकरण को दुरुस्त करने की जगह सेंटर चलने के आंकड़े प्रस्तुत कर प्रमाण पत्र जारी घर दैनिक रिपोर्ट विभाग को दी जा रही है। साथ ही पीयूसी सेंटरों का निरीक्षण भी समय अनुसार नहीं हो रहा है ।