मैराथन दौड़ एवं बैडमिंटन टूनार्मेंट का आयोजन करेगा जिला प्रशासन
साहिबगंज । संवाददाता 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में मतदाताओं को अपने वोट की अहमियत से संबंधित जागरूकता फैलाने व नए मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में कई कार्यक्रम होंगे। उपायुक्त राम निवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से सुबह 8 बजे से साक्षरता चौक से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड़ साक्षरता चौक से शुरू होकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए समाहरणालय परिसर में समाप्त होगा। मैराथन दौड़ में विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक स्पोर्ट्स साइकिल, द्वितीय पुरस्कार रनिंग शूज एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में बैग दिया जाएगा।
वहीं सुबह 10 बजे से इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूनार्मेंट का होगा। टूनार्मेंट में कुल 4 ग्रुप होंगे। जिनमें से एक ग्रुप 18 वर्ष से नीचे, द्वितीय वर्ग ग्रुप में 18 से 40 वर्ष की आयु के खिलाड़ी एवं तीसरे वर्ग ग्रुप में 40 से अधिक आयु के लोग टूनार्मेंट में हिस्सा ले सकते हैं। वही एक ग्रुप महिलाओं का होगा, जिसमें आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। टूनार्मेंट में विजेता खिलाड़ी को योनेक्स बैडमिंटन, उपविजेता को रनिंग शूज एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में सटल दिया जाएगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी बालकृष्ण महतो ने बताया कि मैराथन दौड़ के पश्चात समाहरणालय परिसर में वोटर जागरूकता, नए मतदाता को प्रेरित करने एवं अपने मत की उपयोगिता समझने, लोकतंत्र में अपनी भूमिका जानने आदि से संबंधित जानकारी के अलावे मतदाता प्रतिज्ञा एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं समाहरणालय परिसर में मैराथन व बैडमिंटन
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बैडमिंटन टूनार्मेन्ट में हिस्सा लेने के लिए बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक मिश्रा 7250174288 से उक्त नंबर एवं संतोष कुमार से 8825316397 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जिला क्रिकेट सीनियर लीग टूनार्मेंट
साहिबगंज। जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन के तत्वाधान में बुधवार को जिला क्रिकेट लीग टूनार्मेंट के तहत सिदो कान्हू स्टेडियम में यूथ क्रिकेट क्लब बनाम केबी स्टार के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर केबी स्टार ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यूथ क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन बनाया। सुजीत कुमार ने 51, रवि ने 49 व धर्मराज ने 15 रनों की पारी खेली। केबी स्टार के गेंदबाज मो बारिक ने 3 व सनाउल ने 1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केबी स्टार की टीम 22 ओवर में 150 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। मो अफसान ने 26, तौसीफ ने 21 व खालिद ने 20 रन बनाया। यूथ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनिकेत ने 5 व जॉनसन ने 2 विकेट लिए। राष्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार अनिकेत आनंद को दिया गया। यूथ क्रिकेट क्लब ने 63 रनों से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर कुमार सिंह व चंदन ने की। स्कोरिंग आकाश कुमार कर्ण कर रहे थे।