देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे किसी भी राज्य या राष्ट्र के सामाजिक व आर्थिक विकास की रीढ़ होते हैं। बाल श्रम एक कुप्रथा है और इस कुप्रथा को समाप्त करने की जिम्मेदारी सिर्फ केंद्र या राज्य सरकार की नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की भी है। श्री कुमार ने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब हम सब बाल श्रम जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संकल्प लें ताकि उनका अधिकार उन्हें मिल सके और वे समाज की मुख्यधारा में लौट सके।