नाला। संवाददाता। दलाबड़ काली मंदिर परिसर में यादव समाज की ओर से आयोजित रास महोत्सव को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मालूम हो कि बेगेजुडी आश्रम के मठाधीश श्री श्री 108 पद्दम लोचन दास बाबाजी महाराज के सानिध्य में सभी प्रकार की वैदिक कर्मकांड को पूरा किया गया। इस अवसर पर कुमिरदहा गांव के सरोवर(तालाब) से 151 कन्याओं ने जल संकल्प कर गाजे-बाजे के साथ भक्ति पूर्वक कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कलश यात्रा का भ्रमण पूरे बाजार होते हुए दलाबड़ काली मंदिर परिसर में स्थापित श्री राधाकृष्ण मंदिर का परिभ्रमण किया। साथ ही, सभी कन्याओं ने बारी-बारी से घट को स्थापन की। इस दौरान कलश यात्रा में कुमारी कन्याओं के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद हुए। साथ ही, जयकारे के साथ भजन कीर्तन करते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंचे। इस अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर नाला थाना के एएसआई राजू महली भी अपने सशस्त्र बल के साथ कलश यात्रा में शामिल थे। मालूम हो कि मंदिर परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं श्रद्धालुओं को मूर्ति का दर्शन कर प्रसाद भी ग्रहण करते देखा गया। मालूम हो कि इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मंगलवार को कोलकाता के प्रसिद्ध लोकगीत कलाकार भास्कर मंडल की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर सोमवार को रामायण सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान के सफल क्रियान्वयन में तारा प्रसन्न महतो, दुलाल माजी, जितेन माजी,समर माजी, चंद्र मोहन घोष, निमाई घोष, खिरोद महतो, अशोक माजी, राम सिंह यादव, गौर चंद्र यादव, काशीनाथ मंडल, धरम माजी, निताई मंडल, लाखपति मंडल सहित यादव समाज के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। मालूम हो कि इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य रूप से वैष्णव समुदाय के लोग मौजूद रहे। इस राश महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
कुंडहित। संवाददाता। सोमवार को मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर प्रशिक्षुक सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज एवं पीसीआई से एसएमसी मोहम्मद निसार आलम उपस्थित थे। प्रशिक्षण बीटीटी, एएनएम एवं सीएचओ को दिया गया। मौके पर भीबीडी सुपरवाइजर उपस्थित बीटीटी, एएनएम एवं सीएचओ को दवा खिलाने का जानकारी दिया। आईडीए प्रोग्राम में तीन प्रकार का दवाई डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं इवरमेक्टिन डोज खिलाया जाएगा। कहा कि डीईसी एवं अल्बेंडाजोल 1 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को नहीं खिलाना है। 1 से 2 वर्ष उम्र वाले बच्चे को एल्बेंडाजोल की दवा आधी गोली पानी के साथ मिला कर खिलाना है। डीईसी दवा नहीं देना है। वही 2 से 5 वर्ष उम्र वाले बच्चों को एक-एक गोली डीईसी एवं एल्बेंडाजोल खिलाना है। 6 से 14 वर्ष उम्र वाले बच्चे को एक एक गोली एल्बेंडाजोल एवं डीईसी दवा खिलाना है। वही 15 से अधिक उम्र वाले बच्चे एवं व्यक्तियों को डीईसी की एक गोली एवं एल्बेंडाजोल तीन गोली खिलौना है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इवरमेक्टिन दवा बच्चे एवं व्यक्तियों का ऊंचाई एवं उम्र के अनुसार खिलाना है। कहा कि 90 सेंटीमीटर से कम ऊंचाई वाले एवं 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे को इवरमेक्टिन दवा नहीं खिलाना है। साथ ही, कहा कि आगामी 1 दिसंबर को बूथ डे है और 2 दिसंबर से 15 दिसंबर तक घर घर जाकर दवा खिलाना है। मौके पर बीटीटी अवध बिहारी राम, सुबोध मंडल, बबली सिंह के अलावे काफी संख्या में एएनएम एवं सीएचओ उपस्थित थे।
वाहन जांच अभियान चलाया गया
कुंडहित। संवाददाता। सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कुंडहित प्रखंड के कमलिया जंगल के समीप जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों ने वाहन जांच किया। मौके पर सड़क अभियंत्रिकी विश्लेषक माज आलम, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक सतीश कुमार सिंह ने वाहन जांच के दौरान बगैर हेंलमैट, कागजात आदि का जांच किया गया। इस दौरान बगैर हेलमैट पाये जाने पर 03 मोटरसाइकिल चालकों से ऑनलाईन 9000 हजार रुपए का चालान काटा गया। सूचना प्रौद्योगिकी सहायक सतीश कुमार सिंह ने बताया इस क्षेत्र में बहुत ऐसे मोटरसाइकिल चालक है जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा बिना हेलमैट के वाहन चलाते हैं। वैसे वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि आगे से वाहन चलाते समय आवश्यक कागजात वाहन के साथ जरुर रखें तथा हेलमेट पहनकर जरुर वाहन का परिचालन करें। वाहन जांच अभियान को देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।