तीनपहाड़। संवाददाता। राजमहल-तीनपहाड़ रेलखंड पर लालबंध मोहनपुर पथ के रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को मेट्रो ट्रक पटरी में फंस गया। जिससे तीनपहाड़-राजमहल पैसेंजर ट्रेन घंटों रुकी रही। मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो ट्रक संख्या बीआर 01जीके 6264 बिहार के सहरसा से पानी की टंकी लेकर उधवा जा रहा था। इसी दौरान रविवार की संध्या लालबन-मोहनपुर पथ के लोगाई गांव के समीप रेल पटरी पार करने के दौरान फंस गया। जिससे तीनपहाड़ से राजमहल जा रही ट्रेन ट्रक के समीप पहुंच रुकी रही। स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह ने बताया कि उक्त ट्रक से वाहन का आवागमन नहीं करना था। वाहन चालक पर कार्रवाई की जाएगी।
नपं पंचायत में लगा शिविर
राजमहल। संवाददाता। स्थानीय नया बाजार स्थित बिरसा मुंडा नगर भवन में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 से 11 तक के लोगों के लिए शिविर का आयोजन हुआ। शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार साह, नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख, वार्ड पार्षद अजय चौधरी व राजू सरकार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृति पत्र, जॉब कार्ड, पेंशन योजना, सहित अन्य कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ के तहत लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र, चेक आदि का वितरण हुआ। सोना-सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती, लूंगी प्रदान किया गया। बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाया गया। वार्ड वासियों ने पेंशन योजना तथा राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया। इस दौरान अन्य कई समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिया। शिविर में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। मौके पर नगर प्रबंधक प्रकाश साहू, किशोर जैन, आलोक राय, बरकत अली सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।
दो प्राथमिकी आरोपी गिरफ्तार
राजमहल। संवाददाता। राजमहल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान दो प्राथमिकी आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि पुलिस ने मजहर टोला निवासी समसुल शेख तथा हसन टोला निवासी मुस्ताक शेख को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व मामले का प्राथमिकी आरोपी राजमहल के नया बाजार मोड़ में देखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई और छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। दोनों आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध जान मारने की नीयत से मारपीट करने के मामले को लेकर कांड संख्या 195/22 के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज थी। गिरफ्तार समसुल शेख तथा मुस्ताक शेख को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसडीपीओ और पुलिस इंस्पेक्टर ने दिखाई मानवता
राजमहल। संवाददाता। राजमहल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी तथा पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने रविवार को मानवता की मिसाल पेश की। सड़क दुर्घटना के बाद जख्मी अवस्था में सड़क पर पड़े युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर राजमहल थाना अंतर्गत करबला के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवक जख्मी हो गए थे। जख्मी हालत में सड़क पर ही गिरे हुए युवकों की स्थिति को देखते हुए लोग मदद से कतरा रहे थे। इसी दौरान उस होकर गुजर रहे एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने घायलों को देखा। जिसके बाद दोनों ने त्वरित मदद करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जाता है कि दूसरा बाइक सवार दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। घायल तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के मुरली सीमलढाप निवासी बाबूराम हेंब्रम (30) व कंचन महतो (40) का अनुमंडलीय अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज किया। दुर्घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कराएगा ड्राइंग और पेंटिंग कंपटीशन-2022
साहिबगंज। संवाददाता । झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक एनआरपी सेंटर में रविवार को जिला अध्यक्ष मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक प्रो. केके महावर उपस्थित हुए। बैठक में विचारोपरांत डीएसई राजेश कुमार पासवान के सुझाव पर जिला स्तरीय ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपटीशन- 2022 कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल, पोखरिया व तिथि 20 नवंबर, 2022 रविवार तय किया गया। ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपटीशन साहिबगंज जिले के सभी प्राइवेट, निजी, मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए है। एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक प्रो. कमल महवार ने बताया कि ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपटीशन के आयोजक के रूप में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इकाई रहेंगे एवं प्रायोजक डीएसई रहेंगे। मौके पर जिला संरक्षक उमानाथ पंडित, सचिव सत्यजीत कृष्ण, संगठन सचिव विवेकानंद गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक सचिव वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कुमारी गरिमा, एवं ग्रीन गार्डन के राजेश आर्य उपस्थित थे।
सेल फोन रिपेयर और सर्विसिंग का 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
साहिबगंज। संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से सेल फोन रिपेयर एंड सर्विसिंग का 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार से शुभारंभ हुआ। उद्घाटन वरीय प्रशिक्षक राजहंस कुमार एवं मुकेश कुमार चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इधर गायत्री परिवार ने आरसेटी के नव निर्मित भवन में पौधा रोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया। गायत्री परिवार से संजीत कुमार चौधरी, कल्याण प्रसाद श्रीवास्तव, रीता गुप्ता, सुमोती राय, संगीता कुमारी, मनोरमा देवी व अन्य ने प्रशिक्षुओं के साथ मिल कर 30 आम के पेड़ एवं अमरूद के पेड़ लगाए। आगामी 8 दिसंबर से कस्टम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जाएगा। इच्छुक प्रशिक्षु अपना नामांकन करा कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं। मौके पर कार्यालय सहायक अमरे आनंद, रंजीत कुमार एवं ऑफिस अटेंडर प्रकाश कुमार, हंसराज कुमार एवं नीरज शर्मा उपस्थित थे।