साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोदरजनना में रेल पटरी के समीप झाड़ी में 62 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र प्रसाद साह का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े पुत्र संतोष राज ने बताया कि उनके पिता गुरुवार की रात भोजन करने के बाद लगभग 08 बजे घर से निकले थे। इसके बाद सुबह तक घर लौट कर नहीं आये। जिसके बाद मां व भाई आशीष राज व दीवाना साह सुबह उनकी खोज में निकले। इस दौरान सुबह 10 बजे करमटोला रेलवे लाइन के पोल संख्या 2040/38 के समीप झाड़ी में उनकी लाश बरामद हुई। पुत्र संतोष राज ने पिता की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक देने की आशंका जताई है। एसडीपीओ राजेंद्र दूबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।