साहिबगंज। संवाददाता। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित टेंपो स्टैंड के समीप बीते 28 अगस्त की सरेशाम 20 वर्षीय टेंपू चालक चंदन यादव की चाकू मार कर हत्या मामले की जीआरपी डीएसपी ने मंगलवार को साहिबगंज पहुंच कर जांच-पड़ताल की। धनबाद रेल डीएसपी साजिद जफर ने रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह से हत्याकांड की विस्तृत जानकारी ली। डीएसपी ने चंदन यादव के परिजनों से भी मुलाकात कर उनसे जानकारी इकट्ठा की। इसके बाद घटना स्थल का भी जायजा लिया। ज्ञात हो कि टेंपो स्टैंड में टेंपो चालक चंदन यादव एवं नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर दहला निवासी स्टेशन पर पानी बेचने वाले मिथुन भगत के बीच विवाद हो रहा था। इस बीच मिथुन भगत ने चंदन को चाकू मार फरार हो गया। युवक चंदन जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। स्थानीय युवक आनन फानन में चंदन को सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इधर मामले का हत्यारोपी अब तक फरार है। डीएसपी ने बताया कि रेल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।