-ग्रामीणों ने डीसी से की थी शिकायत
महेशपुर/संवाददाता । अंचल अंतर्गत जामचुआं मौजा के पट्टाधारी ग्राम प्रधान दिलीप हेम्ब्रम के द्वारा रैयतों को खजाना रसीद उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत पर मंगलवार को सीओ रितेश जायसवाल गांव पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस संबंध में सीओ जायसवाल ने कहा कि जामचुआं मौजा के प्रधान दिलीप हेम्ब्रम जिसको प्रधानी पट्टा प्राप्त है एवं अंचल कार्यालय से खजाना रसीद संख्या 2551 से 2600 उनके द्वारा प्राप्त किया गया है। परंतु उक्त सभी रसीद रैयतों को काट कर नहीं दिया गया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा डीसी को किया गया था। डीसी के निर्देश पर मंगलवार को जांच किया गया। वर्तमान प्रधान को निर्देश दिया कि आगामी एक सितंबर को खजाना रसीद काट कर ग्रामीणों को देना सुनिश्चित करेंगे। उक्त विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति भी बनाई गई। मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक, प्रधान सहायक, थाने के एएसआइ अनिल सिंह समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।