प्रसाद चटर्जी अध्यक्ष रितेश मोदी बने सचिन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के काली मंडा रोड स्थित एक होटल के सभागार मे बुधवार की शाम रोटरी क्लब ऑफ मधुपुर का 21वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी और डिस्ट्रक्टि गवर्नर का ऑफिशियल विजिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रक्टि गवर्नर एसपी बगेड़िया, असिस्टेंट गवर्नर तरणजीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मधुपुर के नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
जिसमें अध्यक्ष प्रसाद चटर्जी, सचिव रितेश कुमार मोदी, उपाध्यक्ष डॉ अरुण गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष के रूप में राकेश गुटगुटिया का चयन किया गया। इसके अलावा आईपीपी जोसेफ पोनराज, सेक्रेटरी इलेक्ट प्रकाश चमरिया, चुन्नीलाल पटेल, डायरेक्टर सहेली सेंटर संजय शर्मा, चार्टर्ड प्रेसिडेंट मनोज डालमिया, शीला पोनराज, विवेक बथवाल, गोपाल चमरिया, सुशील सुरेखा, अनूप गुटगुटिया, डॉक्टर देवआनंद प्रकाश, कमल सिंघानिया, राजेश गुटगुटिया, मुकेश अग्रवाल, दीपक डालमिया आदि क्लब के पदाधिकारी चुने गये।
मौके पर मख्य अतिथि डिस्ट्रक्टि गवर्नर एसपी बगेड़िया ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए मधुपुर क्लब की कार्यों को काफी सराहनीय बताएं। कहा क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। उन्होंने नए पदाधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि बड़े प्रोजेक्ट की योजना तैयार करें। इसके लिए उन्होने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इसके अलावा क्लब के संगठन मजबूती और सदस्यों की संख्या बढ़ाने की बात कही। साथ ही उन्होंने क्लब संचालन हेतु कई आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
असिस्टेंट गवर्नर तरनजीत सिंह ने क्लब की नए चयनित पदाधिकारियों को कई जिम्मेदारियों का एहसास दिलाया। कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। कहा कि क्लब में प्रति वर्ष पदाधिकारियों का चयन किया जाता है। इससे नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की क्षमता मिलती है। उन्होंने संगठन को मजबूती के लिए नये सदस्यों को जोड़ने की बात कही। इससे संगठन को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि जो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं वैसे लोगों को क्लब से जोड़ने का काम करें।
कहा कोरोना काल जैसे कठिन परिस्थिति में क्लब ने अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है। यह सामूहिक प्रयास का ही नतीजा है। मंच संचालन किरण कुमारी ने बखूबी निभाया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन रितेश मोदी ने किया।
एक केंद्र में हुआ सहायिका का चयन, एक में नहीं मिली योग्य आवेदिका
पालोजोरी/संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन के क्रम में गुरुवार को कचुआसोली पंचायत के नंदकुरा आंगनबाड़ी केंद्र व जीवनाबांध पंचायत के बेदगावां-नवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन के लिए आमसभा बुलाई गई। आमसभा में चयन समिति की तरफ से सीडीपीओ कुमारी ऋतु, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंसस, एएनएम, शिक्षक व अन्य सदस्य मौजूद थे।
आंगनबाड़ी केंद्र नंदकुरा में मंगली मोहली का सहायिका पद पर सर्वसम्मति से चयन किया गया। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र बेदगावां-नवाडीह में कोई भी योग्य अभ्यर्थी के नही रहने के कारण सहायिका पद पर चयन नहीं हो सका। मौके पर मुखिया राजीव रंजन उर्फ निवास, सालखुन बीवी, पंसस चंद्रदेव मोहली, एलएस पूनम कुमारी, अंजनी देवी आदि मौजूद थे।
युवा समाजसेवी ने जरूरतमंद को ब्लड डोनेट कर मनाया अपना जन्मदिन
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के माथाडंगाल निवासी युवा समाजसेवी अयाज अहमद ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर एक गर्भवती को रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाया। उक्त गर्भवती का प्रसव रक्त की कमी के कारण बाधित था। जानकारी हो कि अयाज पिछले कई वर्षों से ब्लड डोनेशन पर एक प्रेरक के रूप में काम करते हैं। जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए वह प्रयासरत रहते हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने बताया कि अबतक सैकड़ों लोगों को वह ब्लड ऑन डिमांड उपलब्ध करा चुके हैं। बताया कि जबतक उसके शरीर में जान है और रक्त का कतरा है, तबतक हरसंभव जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे।