- निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र एवं नगर निगम देवघर अंतर्गत रोहिणी स्थित पांडेय टोला के मंदिर में वेदी पर बुधवार को 18 भुजाओं वाली वैष्णवी दुर्गा मां की प्रतिमा विराजमान कर पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू की। इसके पूर्व पंडितों एवं भक्तों ने मां वैष्णवी दुर्गा की प्रतिमा को ढोल-बाजे, शंख एवं जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली। जो रोहिणी पांडेय टोला, गांधी चौक, हटिया चौक आदि कि भ्रमण के बाद वापस मंदिर लाया गया। जहां आचार्य दिनेश पांडेय ने विधिवत मां की पूजा की। भक्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की आजादी के पूर्व से ही 18 भुजा वाली वैष्णवी दुर्गा मां की पूजा हो रही है। आचार्य दिनेश पांडेय, उपाचार्य नारायण पांडेय एवं 11 पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ आरंभ किया। की। दुर्गा सप्तशती पाठ कर्ता के रूप में कन्हैया पांडेय, रंजीत पांडेय, अजीत पांडेय, नंदू पांडेय ,शिवानंद पांडेय ,सुधीर पांडेय, भास्कर पांडेय, राजू पाण्डेय ज्ञानेश्वर पांडेय, सुधीर पाण्डेय ने सस्वर किया। पूजा सहयोगी के रुप में बीरबल पांडेय,अमर पाण्डेय, सत्यजीत पांडेय, संजीव
पांडेय आदि लगे रहे। जबकि सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मां की पूजा-अर्चना को लेकर मंदिर आदि का रंग-रोगन कर आकर्षक विद्युतों आदि से सजाया गया है। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया है। मां की पूजा अर्चना, भोग आदि पांच जून तक होगी। इस दौरान कुंवारी कन्याओं एवं ब्राह्मणों को भोजन, प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। पांच जून को संध्या में प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा। पूजा को को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए मंदिर व्यवस्थापक गण एवं समस्त नगरवासी पूरी श्रद्धा भाव से जुटे हुए हैं।
घर का ताला तोड़ हजारों रुपए की चोरी
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत कजरिया कॉलोनी स्थित एक मकान में भाड़ा पर रह रहे भाड़ेदार के कमरे का ताला तोड़ कर हजारों रुपए की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जसीडीह के मुनियाटांड़, पुनासी निवासी एवं भाड़ेदार जगदीश ठाकुर ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से जसीडीह के कजरिया कॉलोनी स्थित सुभद्रा देवी के मकान में भाड़ा पर रह रहे हैं। साथ ही कुछ महीनों से चोरी की घटना हो रही है। 28 मई को रात करीब 02.40 उसके कमरे का ताला तोड़कर रुम से कुछ कागजात और नगद 10,350 रुपए चोरी कर लिया। पुलिस जगदीश ठाकुर के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
जसीडीह के विकास नगर गिधनी में बरामद शव मामले में हत्या का मामला दर्ज
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत विकास नगर, गिधनी में बीते मंगलवार को एक घर में फांसी से लटकता एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया था। वहीं मृतक के पिता एवं बिहार के बांका जिला अंतर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के मझगांव निवासी अनिल कुमार मिश्रा के आवेदन पर जसीडीह थाना में हत्या का मामला दर्ज कर कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने बताया कि -30 मई को जसीडीह थाना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर, गिधनी गांव स्थित सुबोध सिंह के मकान में भाड़ा पर रह रहे एक व्यक्ति का शव मकान के लोहे हुक से गमछा के सहारे लटका हुआ है। सूचना पाकर जसीडीह थाना के सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में कर लिया। साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि सूचना पाकर मृतक के पिता अनिल कुमार मिश्रा ने जसीडीह थाना पहुंचे और आवेदन देकर कहा कि उसके बेटे जिसका नाम गुलशन कुमार मिश्रा को बुलबुल झा, गुड़िया देवी-दोनों मुंगेर जिला अंतर्गत वासुदेवपुर थाना के रायसर गांव निवासी एवं रिंकू मिश्रा, अनिता देवी ग्राम मंझगाव, थाना बेलहर एवं जिला बांका निवासी, पुत्र गुलशन कुमार मिश्रा की पत्नी रिमझिम देवी ने मिलकर हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। अनिल ने आगे कहा कि पूर्व में उसके बेटे को उक्त नामजद में चार लोगों ने जान मारने की धमकी दी थी। पुलिस मृतक के पिता के आवेदन पर जसीडीह थाना में हत्या का मामला दर्ज कर नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।