एसपी ने नगर थाना का किया औचक निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता । एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने गुरुवार को नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए नगर इंस्पेक्टर को उन्हें जल्द निपटाने का निर्देश दिया। एसपी ने लंबित कांडों में अब तक की प्रगति व कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि लंबित मामलों के अनुसंधानकर्ता को जल्द मामले के निष्पादन का टास्क दें। कोताही करने वाले पर कार्रवाई करें। एसपी ने पर्व में नगर थाना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। कहा कि नगर क्षेत्र में जैप-नौ के जवान प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। टाइगर मोबाइल के अलावा सफेद लिबास में पुलिस कर्मी हर किसी पर पैनी नजर रखेंगे। भीड़-भाड़ वाले इलाकों व बैंकों के आसपास सुरक्षा कर्मी मौजूद होंगे। एसपी ने जुआ अड्डों, शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने, लॉटरी विक्रेताओं की धर-पकड़ करने व होटलों में आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, इंस्पेक्टर धर्मपाल, एसआई सौरभ कुमार, रीडर राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।