अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का दिया सख्त निर्देश
महेशपुर/संवाददाता। एसडीपीओ, महेशपुर नवनीत हेम्ब्रम ने सोमवार को कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। उन्होंने उपस्थित थाना प्रभारी से बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की एवं उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का भी सख्त निर्देश दिया। गोष्ठी में फरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, नियमित रूप से रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गय। एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार थाने में आने वाले लोगों के लिए पंजी का संधारण में आने की वजह लिखेंगे। साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, बाइक चोरी आदि घटनाओं तथा सीएसपी, बैंक, पेट्रोल पंप, क्रशर, चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने तथा साइबर ठगी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ विशेष रूप से नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। मासिक अपराध गोष्ठी में महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, आमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण, पाकुड़िया थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, रद्दीपुर ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव उपस्थित थे।
किशोरी को प्रलोभन देकर भगा ले जाने का आरोप
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक द्वारा एक किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना बीते 05 नवंबर की रात की बताई जाती है। घटना को लेकर किशोरी की मां ने स्थानीय थाना में नामजद आरोपी सुरेंद्र साहा, शहरग्राम निवासी के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करायी है। आवेदन में किशोरी की मां सह वादिनी ने उल्लेख किया है कि बीते 05 नवंबर को उसकी नाबालिग लड़की मौसेरी बहन के साथ महेशपुर हटिया आई थी। वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह लड़की की खोजबीन की परंतु इसका पता नहीं चल पाया। इधर केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
अवैध माइनिंग चालान के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद : सीओ
महेशपुर/संवाददाता। सीओ रितेश जायसवाल ने सोमवार को अवैध माइनिंग चालान को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर बाइक से सवार होकर छापेमारी अभियान चलाया। सीओ ने पश्चिमबंगाल से सटे हुए सोनारपाड़ा, नुराई, अंबेडकर चौक, डाक बंगला चौक आदि जगहों पर बाइक से घूम- घूम कर दर्जनों ट्रैक्टर चालकों को रोक कर बालू एवं पत्थर चिप्स लदे संबंधित वाहनों से माइनिंग चालान की जांच की। वहीं सीओ के द्वारा बाइक में घूम कर की गई इस छापेमारी के दौरान किसी तरह कुछ हाथ नहीं लगा। हालांकि अवैध तरीके से चल रहे ट्रैक्टर चालकों में हड़कंप देखा गया। इस संबंध में सीओ रितेश जायसवाल ने बताया कि अवैध माइनिंग चालान के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी कीमत पर बिना माइनिंग चालान के बालू एवं पत्थर, चिप्स की ढुलाई नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध धंधा कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी।
बीडीओ से खाद्यान्न नहीं वितरण किये जाने की लाभुकों ने की शिकायत
पाकुड़िया/संवाददाता। एक ओर जहां आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण जिला भर में चल रहा है। योजना के माध्यम से लोगों की समस्या समाधान का भरोसा दिया जा रहा है तो वहीं प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल राजबाड़ी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ से कई महीनों से संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा खाद्यानों का वितरण लाभुकों के बीच नहीं करने की लिखित शिकायत की है। इस बाबत राजबाड़ी के लाभुक क्रमश: माइकेल टुडू, लक्ष्मण हेम्ब्रम, निर्मल सोरेन, राजू टुडू , खविलाल हेम्ब्रम, बुद्धिसोल सोरेन, चूंडा मुर्मू, बाबुधन मुर्मू सहित कई ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ को सौंप गुहार लगाई है ताकि वे परिजनों का पेट भर सकें। लाभुकों ने विभाग के उच्चाधिकारियों सहित बीडीओ से मामले की जांच कर उन्हें यथाशीघ्र राशन की सामग्री उपलब्ध करा देने की मांग की है।