गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला के बोआरीजोर थाना की पुलिस ने लूटकांड के एक मामले में 21 वर्ष से फरार अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बोआरीजोर थाना कांड संख्या 85/2001 में विगत 21 वर्षों से लूट कांड के आरोप में फरार चल रहे स्थाई वारंटी गुलाम अंसारी, उम्र करीब 40 वर्ष, साकिन ढोढर, थाना बोआरीजोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
आभा कार्ड बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आभा कार्ड, एचपीआर, एचएफआर आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा की अध्यक्षता में जिले के सभी अस्पताल, नसिंर्ग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, एलोपैथी क्लीनिक के एक-एक कर्मचारी को आभा कार्ड, एचपीआर, एचएफआर आईडी कार्ड बनाए जाने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के रूप में जिला डाटा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला के डीपीएम, अर्बन मैनेजर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
शनि मंदिर में चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता नगर थाना की पुलिस ने शनि मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों गिरफ्तार युवक नशा के आदी हैं। जिला मुख्यालय के ब्लॉक फील्ड स्थित शनि मंदिर में चोरी कांड का पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही उद्बोधन कर दिया है। पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मुकेश पांडेय की अगुवाई में पुलिस ने गांधीनगर मोहल्ला के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवकों के नाम अभिषेक यादव, अमन कुमार उर्फ बॉबी और विमल मंडल हैं। अभियुक्तों के पास से 4,800 रुपए बरामद किया गया है। इस संबंध में मंदिर के पुजारी पारस झा ने शुक्रवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि शनि मंदिर का दान पेटी तोड़ कर उसमें रखा 60 से 70 हजार रुपये अपराधियों ने चोरी कर लिया। गुरुवार की रात्रि एक से दो बजे के बीच चोरों ने मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ा था। इस संबंध में पुलिस ने मंदिर के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया। गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।