-38 बोरा, 15 किग्रा धान बीज जब्त कर दुकान को किया गया सील
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। डीएओ अरुण कुमार ने सोनाधनी लैम्पस सचिव मानिक अख्तर के झेनागड़िया स्थित दुकान की जांच की। जहां सचिव अवैध रूप से धान बीज का वितरण कर रहा था। जिसकी शिकायत क्षेत्र के किसानों ने विधायक दिनेश विलियम मरांडी से की थी। इसकी सूचना विधायक ने डीसी वरुण रंजन को दी। सूचना मिलते ही डीसी ने डीएओ अरुण कुमार को सोनाधनी लैम्पस सचिव मानिक अख्तर के दुकान की जांच करने का निर्देश दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएओ कुमार ने लैम्पस सचिव दुकान की दो घंटे तक जांच की। जांच करने के क्रम में झेनागड़िया के महाजुद्दीन मियां, युनूस मियां, तालिब अंसारी, सनाउल अंसारी के अलावा कई किसानों ने बताया कि उनलोगों को 25 किग्रा करके धान बीज दिया गया है, जबकि लैम्पस सचिव ने रजिस्टर में 50 किग्रा लिख कर हस्ताक्षर करवाया था। डीएओ ने कहा कि सोनाधनी लैम्पस सचिव को 09 पंचायत के किसानों के बीच 60 क्विंटल धान बीज वितरण के लिए विभाग द्वारा दिया गया था। जिसे सचिव सोनाधनी लैम्पस में नहीं वितरण कर ऑफ लाइन वितरण अवैध रूप से बिना सूचना के घर स्थित दुकान में कर रहा था। उन्होंने बताया कि जांच के पश्चात लैम्पस सचिव के गृह स्थित दुकान में 38 बोरा, 15 किग्रा धान बीज जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया। डीएओ ने जांच के क्रम में लैम्पस सचिव की गलतियां पायी। जांच कर रिपोर्ट डीसी को सौंपा जाएगा। फोटो : 1
बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत गड्ढा खोदो अभियान की शुरूआत
-एक एकड़ भूभाग में लगाये जायेंगे 112 फलदार और 80 इमारती पौधे
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत भेटाटोला पंचायत के कालीदासपुर गांव पहुंचे डीसी वरूण रंजन ने गुरुवार को मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना में पौधा रोपण के लिए गड्ढा खोदो अभियान की शुरूआत की। डीसी व अन्य पदाधिकारियों ने शिवधन सोरेन के एक एकड़ जमीन पर बारी-बारी से कुदाल चला कर गड्ढा खोदो अभियान की शुरूआत की। डीसी रंजन ने कहा मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिससे हरा-भरा पर्यावरण के साथ-साथ कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करता है। योजना के तहत मिश्रित बागवानी में विभिन्न फलदार पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें एक एकड़ भूमि पर 112 फलदार पौधे और 80 इमारती पौधा रोपण करने का प्रावधान है। योजना का प्राक्कलन लगभग 4.15 लाख रुपए है जो 05 वर्ष तक के लिए है। पौधा रोपण के बीच वाले खाली जगहों पर किसान अंतर्खेती कर तत्काल लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ लेने की अपील की। डीसी रंजन ने कहा कि अगले चार दिनों में इस अभियान के तहत लगभग सवा लाख गड्ढा खुदाई का लक्ष्य रखा है। सभी पंचायतों के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर इस अभियान की सफलता पर विशेष बल दिया है। वहीं अभियान की शुरूआत के बाद डीसी भेटाटोला में वाडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 102 एकड़ में काजू एवं आम बागवानी का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा डीसी ने महेशपुर प्रखंड में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का निरीक्षण कर भोजन बनाने व परोसने के दौरान संचालकों को स्वच्छता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दाल-भात केंद्र से जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी जरूरतमंदों को भोजन मिल रहा है और भोजन की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रिजवान, कनीय अभियंता सूरज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
पुस्तक भंडार संचालक के बंद घर में चोरी
पाकुड़/संवाददाता। पुस्तक भंडार संचालक मनोज राम चौहान के घर से चोरों ने जेवर व अन्य सामान की चोरी कर ली। बताया गया कि केकेएम कॉलेज स्थित उनके घर में चोरी की घटना बुधवार रात को हुई। दुकान से जब वे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। वहीं घर के अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। गोदरेज से जेवर और एलसीडी टीवी भी गायब था। इसकी सूचना नगर थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं मनोज राम चौहान ने बताया कि पत्नी व बच्चे बाहर गए हुए हैं। ऐसे में वह घर बंद करके दुकानदारी कर रहा था। फिलहाल मनोज चौहान ने चोरी को लेकर थाना में आवेदन दिया है। बता दें कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है। नगर थाना प्रभारी ने बताया चोरी में संलिप्त लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी। फोटो : 3
अजा प्रमाण पत्र नहीं बनने से छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में हो रही है परेशानी
महेशपुर/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास ने प्रखंड में विगत कई महीने से अनुसूचित जाति छात्रों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत डीसी से की है। उन्होंने डीसी को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया है कि कई महीनों से अनुसूचित जाति के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण बहुत से छात्र छात्रवृत्ति फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। जिसके कारण उन सभी छात्रों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। अन्य किसी भी शैक्षणिक एवं नियोजन कार्य में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। लेकिन वर्तमान समय में जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से अनुसूचित जाति वर्ग के वैसे सभी छात्र-छात्राओं के सामने बहुत बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो गई है। दास ने डीसी से इस पर संज्ञान लेते हुए जाति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द सभी छात्र-छात्राओं का निर्गत कराने का अनुरोध किया है।
पंचायतों में मनाया गया प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस
पाकुड़/संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस मनाया गया। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत स्तर के चिह्नित लाभुकों के साथ बैठक कर उनके साथ आवास निर्माण में हो रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर 30 जून तक आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 11 मई से किया गया था जो 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को पंचायत सचिवालय में आयोजित की जाएगी।