शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोग जूझ रहे हैं समस्या से
महेशपुर/संवाददाता। लो वोल्टेज और अनियमित बिजली कटौती की समस्या को लेकर, क्षेत्र में आक्रोश को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गुंजन तिवारी के नेतृत्व में युवाओं और ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का घेराव किया। जिला संयोजक तिवारी ने कहा कि भीषण गर्मी में प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा ग्रामीण क्षेत्र भी बार-बार बिजली कटौती से परेशान हैं। महेशपुर में रात को भी बिजली कटौती की जाती है और बिजली अधिकारी फोन बंद कर लेते हैं। रात भर बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसा कई दिनों से लगातार चल रहा है और लोगों में इसे लेकर गुस्सा है। जनता की समस्याओं को लेकर न तो अधिकारी गंभीर हैं और न ही जनप्रतिनिधि। वहीं महेशपुर के युवा देवरथ सिंह ने कहा कि स्नातक की परीक्षाएं चल रही है। बच्चों के स्कूल खुल गये हैं। किसान के खेत में पानी नहीं रहने से फसल भी खराब हो रहा है। रात तो रात लेकिन सुबह भी बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली काट दी जाती है। ऐसे में आम जनता परेशान है। इस समस्या से शहर के तमाम लोग जूझ रहे हैं। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिए ज्ञापन में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने, हाथीमारा पावर स्टेशन से महेशपुर फीडर को जोड़ने, जियापानी पावर स्टेशन से असकंधा-मोहबना को जोड़ने, लो वोल्टेज और अनियमित बिजली कटौती की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। बिजली विभाग के अभियंता को ज्ञापन देने के बाद बीडीओ को भी युवाओं ने ज्ञापन सौंपा। वहीं जल्द से जल्द बिजली की समस्या को दूर करने का प्रस्ताव रखा। मौके पर राहुल मिश्रा, शिव शंकर भगत, साहिल घोष, विक्की राय समेत दर्जनाधिक युवा उपस्थित थे।
एएसआई के बंद मकान में चोरी
हिरणपुर/संवाददाता। नामोपाड़ा मुख्य सड़क किनारे स्थित एएसआई धर्मेंद्र साहा के मकान में रविवार की रात चोरों ने चोरी की। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद सिंह ने पुलिस जवानों के साथ पहुंच कर छानबीन की। एएसआई वर्तमान में देवघर में श्रावणी मेले में प्रतिनियुक्त हैं। जो मूल रूप से राधानगर थाना (साहेबगंज) में पदस्थापित हैं। एएसआई की पत्नी मीनाक्षी देवी बच्चों के साथ घर बन्द कर मायके गई हुई थी। घर में कोई नहीं था। इसी बीच चोरों ने घर के दरवाजा काताला तोड़ कर चोरी की।
कृषक मित्रों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
हिरणपुर/संवाददाता। मानदेय लागू कराने को लेकर झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले कृषक मित्रों ने लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी को मांग पत्र सौंपा। कृषक मित्र पांचू कुमार सिंह, राजेश कुमार पंडित, सिलवान सोरेन आदि ने बताया कि बीते 13 वर्षों से कृषि विभाग में सेवा दे रहे हैं। जिसमें कृषकों की मिट्टी जांच, केसीसी ऋण, ऋण माफी योजना, कृषि बीमा, सुखाड़ राहत, बीज वितरण, परती भूमि, किसान गोष्ठी, श्रीविधि खेती, खाद वितरण आदि कार्यों में सहयोग करते आ रहे हैं। झामुमो के चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेख था कि सत्ता में आने पर कृषक मित्रों का मानदेय लागू किया जाएगा। पर अभी तीन वर्ष बीतने को है, सरकार ने मानदेय लागू नहीं किया गया। विधायक ने कृषक मित्रों को आश्वस्त करते कहा कि कृषि मंत्री से चर्चा की जाएगी।
रैयतों ने खदान संचालक के विरुद्ध हंगामा करते पत्थर खनन को रोका
-खदान संचालक पर अवैध तरीके से माइनिंग चालान बेचने का आरोप
हिरणपुर/संवाददाता। शोषण करने और रोजगार नहीं उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को गणेशपुर गांव के दर्जनों रैयतों ने खदान संचालक अफरोज आलम के विरुद्ध हंगामा करते हुए, पत्थर खनन कार्य को रोका। रैयत दानियल टुडू, चन्द्र टुडू, संजल टुडू, मनवेल टुडू , सुरुज हांसदा, कुबराज टुडू, साहिब टुडू , पतरास टुडू, मंडल टुडू, भगवान टुडू, बड़ो टुडू , जुनास टुडू, सिभास टुडू, प्रधान इब्राहिम टुडू और राजा टुडू ने बारी-बारी से बताया कि लीजधारक फ्रेंड्स स्टोन वर्क्स के मालिक अफरोज आलम के द्वारा गांव के जमाबंदी संख्या 17, 24 व 35 के अंतर्गत गणेशपुर मौजा के दाग संख्या 119, 118 , 120 , 122 , 121 , 123 , 124 , 134 , 132, 135, 140 , 141, 142 में स्थित जमीन पत्थर खनन को लेकर लीज लिया है। लीजधारक ने प्रति बीघा जमीन पांच लाख रुपये निर्धारित किया था। लेकिन अभी तक प्रति बीघा 20 हजार रुपये की दर से भुगतान किया गया। उन्होंने पूर्व में कहा था कि खनन कार्य शुरू होने के बाद संपूर्ण राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही क्रशर बैठाया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन सभी को रोजगार मिलेगा। लीज धारक ने न ही खनन कार्य प्रारम्भ किया और न ही क्रशर स्थापित किया। रैयतों ने दबाव बनाया तो उक्त जमीन पर गड्ढा खोद कर पुन: कार्य को बंद कर दिया। खदान संचालित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ सरकार को रॉयल्टी भी प्राप्त होगा। रैयतों का आरोप है कि लीजधारक उनका शोषण कर रहे हैं। पत्थर खनन किये ही माइनिंग का चालान बेचा जा रहा है। लीजधारक की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) रद्द कराने को लेकर डीसी से गुहार लगाया है। इस संबंध में सीओ मनोज कुमार ने बताया कि जांच कराई जाएगी।
महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस कर रही छानबीन
आमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल जांच करने आमड़ापाड़ा थाना पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ किया। वहीं महिला ने आरोपियों को नहीं पहचानने की बात कही। बताया जाता है कि महेशपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में गैंगरेप घटना की जानकारी दी है। फिलहाल महिला से पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। महिला का मोबाइल कॉल डिटेल भी जांच की जा रही है।
मोहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील
-अखाड़ों का रूट चार्ट और भ्रमण को लेकर किया गया विचार-विमर्श
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में मोहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर एसडीओ हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। सदर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, नगर परिषद के ईई कौशलेश कुमार यादव, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, ताजिया कमेटी की ओर से तनवीर हाजी एनुरुल हक अंसारी, महमूद आलम, खुर्शीद, कौसर अलम समेत कई लोग मौजूद थे। ताजिया जुलूस शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालने के साथ-साथ विभिन्न अखाड़ों का रूट चार्ट और भ्रमण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आपसी सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ-साथ नगर परिषद की ओर से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने और साफ-सफाई कराने की बात कही गई। बैठक में सभी लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील की गई। वहीं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने का निर्णय लिया गया।
डीएसई ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। डीएसई मुकुल राज ने सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय किताझोर एवं प्राथमिक विद्यालय बलियाडंगाल का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के सभी वर्गों का अवलोकन किया। पठन-पाठन व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया। विद्यालय कार्यालय में विभिन्न संचिकाओं का भी अवलोकन किया गया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ आने वाले समय में बच्चों का परीक्षाफल और बेहतर हो इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही कुछ अभिभावकों से मुलाकात कर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की।
अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
पाकुड़/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुमार कालिदास मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन देकर महाविद्यालय में इंटर और स्नातक कॉमर्स में नामांकन जल्द प्रारंभ करने को कहा।
कॉलेज मंत्री दुलाल चंद्र दास, उपाध्यक्ष विजय कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सुमित पांडेय, महाविद्यालय अध्यक्ष आनंद भंडारी, नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा, प्रकाश हेंब्रम, रायसेन मरांडी, सुमित सेन ने बताया कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषणा के कई दिन बीत जाने के बाद भी महाविद्यालय में इंटर का नामांकन प्रारंभ नहीं होने से जिले भर के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने प्राचार्य डॉ. शिव प्रसाद लोहरा के समक्ष फी वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग की।
सरकारी जमीन हड़पने का आवेदन में लगाया आरोप
पाकुड़/संवाददाता। महेशपुर प्रखंड में सरकारी जमीन को हड़पने के लिए कुछ लोगों ने मनरेगा कार्य योजना के तहत आम का पेड़ लगाने का कार्य किया। इसकी शिकायत प्रखंड के ग्वालपाड़ा निवासी उदय शंकर यादव ने डीसी को आवेदन दिया। यादव ने उल्लेख किया है कि मौजा महेशपुर, जमाबंदी नंबर-162, भाग संख्या- 973, रकवा लगभग 24 बीघा, सर्वे खतियानी में जमीन का किस्म अनावादी आम बागान कर के उल्लेख है। उन्होंने उल्लेख किया है कि जो लोग आम बागान लगा रहे हैं अमीर की श्रेणी में आते हैं और ऐसे व्यक्तियों का जॉब कार्ड निर्गत भी हो गया है। उन्होंने डीसी से आग्रह किया है कि उक्त जमीन पर सागवान का बागान है जिसके पेड़ को काट कर उक्त लोग दूसरे को बेच रहे हैं। जब समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुआ तो वन विभाग की ओर से सागवान का बोटा जब्त किया गया। आवेदनकर्ता ने डीसी से जांचोपरांत सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मुख्य सड़क पर गिरा प्रतिबंधित मांस जब्त
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर बाजार होकर गुजरने वाले पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क होकर एक बाइक चालक युवक प्रतिबंधित मांस ले जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी और कथित प्रतिबंधित मांस सड़क पर गिर गया। पुलिस ने प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है।