देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को वत्स सेवा समिति का पहला स्थापना दिवस पर और देवघर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए एक दिवसीय रक्त अमृत महोत्सव शिविर का आयोजन किया गया ।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में देवघर जेल अधीक्षक चन्द्रशेखर, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी विधु विवोध, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुराग आनंद, नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती, सनातन फांउडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन, सनातन सारथी ब्लड डोनर के संस्थापक शिवम सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी टीम देवघर के सदस्य राजकुमार वर्णवाल, अनिल प्रसाद, बैजनाथ जोशी, कमलेश सिंह, मनोज कुमार ओझा आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा रक्त दाताओं को संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ प्रियंका के पति राजेश रंजन ने सर्वप्रथम बहुमूल्य रक्तदान कर अपने क्लीनिक ओम शिव साईं हॉस्पिटल के स्टाफ से भी रक्तदान कराया। साथ ही वत्स सेवा समिति टीम के झारखंड रक्तदान प्रभारी अभिजीत सिंह, कार्यकारी प्रभारी दशरथ राय, निक्की झा, हर्ष राज जजवाड़े, विकास रामानी, शुभम पांडे, ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
दान करने वाले रक्तवीर : चंदन राय, सोनू कुमार, रूदन राय, सूरज राउत, लक्ष्मी नारायण महतो, अभिषेक विश्वास, आदर्श कुमार, सूरज कुमार यादव, चंदन कुमार पांडेय, राजेश रंजन, दीपक कुमार, जय किसन कुमार सिंह, सागर कुमार मिश्रा, परेश राय, सुभाष कुमार यादव, संजीत कुमार दास, बालेश्वर राउत, निगम कुमार, गुलशन मुस्तफा, मोहम्मद असलम, विकास यादव, अनिल यादव, प्रवीन राय, मनोज कुमार यादव, चंदन वत्स, घनश्याम कुमार यादव, इरफान अंसारी, गुलशन चौधरी, राम रत्न पांडेय, रोहित कुमार सिंह, विभूति भूषण पांडेय, धनंजय दास, राजा कुमार साव, अभिषेक कुमार, अभीराज कांत सामिल है।