जामताड़ा के क्रिकेट खिलाड़ी राज्य स्तरीय अपितु देश स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेले : विरेन्द्र
जामताड़ा। संवाददाता। शनिवार को जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गांधी मैदान स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से वन नाइट शार्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व रिबन काटकर विधिवत रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वन नाइट शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। गांधी मैदान में भारी संख्या में उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों एवं दर्शकों ने चकाचौंध लाइट में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया। विजेता और उपविजेता टीम को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने ट्रॉफी एवं पुरस्कृत राशि देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने कहा कि वन नाइट शॉट पीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ी को सुनहरा मौका मिलता है। वन नाइट शॉट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान टीमों द्वारा प्रदर्शित बेहतरीन खेल देखने को मिला। श्री मंडल ने कहा कि जामताड़ा के क्रिकेट खिलाड़ी राज्य स्तरीय अपितु देश स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेले। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और सभी खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म देना होगा। मौके पर मुख्य रूप से बजरंग, नवीन डोकानिया, बद्री, आदित्य, प्रवास हेंब्रम, निपेन सिंह, पिंटू गुप्ता, अशोक मंडल, मुकेश यादव, लखींद्र सिंह, राहुल सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
17वीं राज्य स्तरीय सीनियर खो-खो प्रतियोगिता को ले जामताड़ा टीम के लिए चयन प्रतियोगिता आयोजित
जामताड़ा। संवाददाता। 14 जुलाई से 16 जुलाई तक गुमला में 17वीं राज्य स्तरीय सीनियर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इससे प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में जामताड़ा जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया है। सिलेक्शन ट्रायल में जामताड़ा के विभिन्न विद्यालयों के 125 बालक एवं 55 बालिका शामिल हुए। सेलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर जोसेफ तपन, जामताड़ा जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष डीडी भंडारी, सचिव विपिन दुबे, संरक्षक डॉ चंचल भंडारी, राज्य खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दीपक दुबे एवं सीता दास ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किए। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर जोसेफ तपन ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल में ही सिमट के रह जा रहे हैं, अब बच्चे को घर से बाहर निकलने के लिए पेरेंट्स काफी परेशान हो रहे हैं, इसीलिए अब अभिभावकों को भी कम से कम बच्चे को ग्राउंड में एक घंटा आवश्यक रूप में खेलने के लिए भेजें जिससे बच्चे-बच्चियों का शारीरिक, मानसिक के साथ-साथ बौद्धिक विकास हो सके। इस अवसर पर जामताड़ा जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष डीडी भंडारी ने कहा कि हम सभी का प्रयास रहता है कि जामताड़ा के बच्चे- बच्चियां खेल के क्षेत्र में जामताड़ा जिले का नाम रोशन करें इसी उद्देश्य प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर होता रहता है। राज्य खो-खो संघ के संयुक्त सचिव दीपक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सिलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 25 खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। विगत 4 दिन तक बेहतर अभ्यास एवं एवं खो-खो खेल के बारीकी से अवगत कराया जाएगा एवं अंतिम दिन 30 सदस्यीय बालक एवं बालिका टीम को गुमला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सिलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता को सफल संचालन में नितेश सेन, हृदयानंद कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव लोचन, इम्तियाज अंसारी, विनय सिंह, सूरज कुमार पासवान, परिणीता सिंह, राजकुमार वर्मा और अनीश रंजन ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।