पूर्व खिलाड़ियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मनित किया गया
जामताड़ा। संवाददाता। शनिवार की रात्रि जामताड़ा के गांधी मैदान में युथ क्लब जामताड़ा की ओर से वन नाइट शॉर्टहैंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता विरेंद्र मंडल ने रिबन काटकर किया। रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर गांधी मैदान में चकाचौंध लाइट की व्यवस्था की गई थी। रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के सुअवसर पर आयोजकों की ओर से जमकर आतिशबाजी की गई। खेल के दौरान क्लब की ओर से जामताड़ा के खेल जगत अपना बेहतर योगदान देने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड स्व. संजीत सिंह, स्व. रमेश सिंह, स्व. संजय दास, स्व. सोना राय को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड उनके परिवार के हाथों में दिया गया। नाइट स्टैंड क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ क्रिकेट टीमों ने भाग लिया, जिसका फाइनल मैच मनजीत इलेवन और मात्री आश्रम इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें मनजीत इलेवन विजेता टीम और मात्री आश्रम इलेवन उपविजेता टीम रही। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने ट्राफी एवं पुरस्कार राशि देकर दोनों विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। इस क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के दौरान जामताड़ा के सभी वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों को भी भाजपा नेता बिरेंद्र मंडल ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और खेल को बढ़ावा देने के लिए जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वन नाइट शॉर्टहैंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान जामताड़ा के सभी वरीय क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रेरणा स्रोत अभिभावकों के लिए भी सामूहिक रूप से सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना, जामताड़ा के क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक अनुभव रहा। इस प्रकार के खेल के आयोजन होने से जामताड़ा के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का और निखारने का मंच प्राप्त होता है। श्री मंडल ने कहा कि वन नाइट शॉर्टहैंड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल विजेता मनजीत इलेवन को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मौके पर प्रताप सिंह, मिनाल कान्ति पाल, प्रदीप सरकार, बानीव्रत मित्र, संदीप पालए खोकन चक्रवर्ती, गौरा बसाक, सुभाष गुटगुटिया, संजय महतो, शुकेश दुबे, तपन दुबे, दीप्ति पालए कामता प्रसाद सिंह, मुरारी भूषण सिंह, संतोष निर्भय, विक्की नारोलिया, नवी अख्तर, राजू पोड्डा, वावन सरखेल, प्रणब दास, अल्केश सिंह, विष्णु सिंह, श्रीकांत माझी, आशीष चौबे, सुमित सरण, पिंटू सिंह, अजय कुमार लालतू मेहता के अलावे आयोजक समिति के शौमेश पाल, अभिषेक राज, सुदर्शन कुमार, दिवाकर मंडल, सुदीप्तो दुबे, देवासीश राय, सुकुमार सरखेल, चिन्मयी कविराज, दीपक निर्भय के अलावे सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
अभाविप के जिला प्रमुख सोमेन, संयोजक आकाश व सह सयोजक चंदन बने
जामताड़ा। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत के तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग के प्रशिक्षण केंद्र बेलचंपा गढ़वा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें संपूर्ण झारखंड सहित जामताड़ा जिला के भी विभिन्न दायित्वों का घोषणा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से एक बार पुन: जिला प्रमुख डा सोमेन सरकार, जिला संयोजक आकाश साव एवं नव निर्वाचित जिला सहसंयोजक चंदन रजक को बनाया गया, जिससे अभाविप जामताड़ा जिला के सभी कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष और उल्लास का माहौल है एवं सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।