अभियुक्त व लड़कियों के साथ डांस करने का वीडियो हुआ था वायरल
दुमका/वरीय संवाददाता। शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अरविन्द कुमार का सार्वजनिक कार्यक्रम में चिकनी चमेली गाने पर लड़कियों और एक अभियुक्त के साथ डांस करने का वीडियो वायरल वायरल होने पर एसपी अम्बर लकड़ा ने उन्हें निलंबित कर दिया है। शिकारीपाड़ा थानेदार के डासं का यह वीडियो 30 अगस्त का है जब पेट्रोल कांड में नाबालिग की मौत को लेकर दुमका के लोग शोकाकुल और आक्रोशित थे। लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे और उनके आक्रोश को देख कर प्रशासन को विधि व्यवस्था कायम रखने में पसीने छूट रहे थे। उसी वक्त शिकारीपाड़ा थानेदार अरविन्द कुमार मलूटी गांव में आयोजित कार्यक्रम में लड़कियों के साथ चिकनी चमेली गाने पर जमकर डांस कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान वह माइनिंग मामले के अभियुक्त का हाथ पकड़ कर डांस कर रहे थे। वीडियो में टीशर्ट में एक लड़की उसे अपनी ओर खींचती नज़र आ रही है। जबकि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहाँ दर्शक के तौर पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक जिस पंडाल में यह सभी नाच गा रहे हैं यह एक सरकारी कार्यक्रम का पंडाल था। दरअसल मलूटी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को भादो महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें कुछ बांग्ला और संथाली लोक गायक को बुलाया गया था। कार्यक्रम शाम चार बजे समाप्त हो गया और लोक कलाकार चले गए। उसके बाद रात आठ बजे में कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से भोजपुरी सिंगर और डांसर की व्यवस्था कर ली और शिकारीपाड़ा थाना के प्रभारी अरविंद कुमार को बुला लिया। काफी देर तक जश्न का दौर चलता रहा। वह भी सैकड़ों दर्शकों के सामने। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने डीएसपी से इसकी जांच करवायी। एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच डीएसपी से करवा ली है और जांच रिपोर्ट के आलोक में शिकारीपाड़ा थानेदार इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार लाइन क्लोज कर दिया है।