अमड़ापाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के अमिरजोला गांव स्थित डीवीएल कंपनी के मुख्य द्वार पर रविवार को स्थानीय लोगों एवं ट्रांसपोर्ट के पूर्व कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। बकाया राशि को लेकर कर्मियों ने कंपनी के समक्ष कई बार कागजात जमा किये हैं लेकिन कंपनी मनमानी कर रही है। बाहरी लोगों को कंपनी रख कर तनख्वाह दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी के वरीय पदाधिकारी के समक्ष वे आवेदन पत्र देंगे। वहीं कंपनी उनकी बकाया राशि दे। वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ अच्छा व्यवहार करे। धरना-प्रदर्शन में मंटू भगत, राजा, लक्ष्मण पाल, गुना हेंब्रम, सिंटुल, सरोज मंडल, संजय भगत आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वार्ता नहीं हुई तो सोमवार से कंपनी का मुख्य द्वार बंद रहेगा।
कमेटी का हुआ पुनर्गठन
पाकुड़/निसं । लड्डू बाबू बागान में रविवार को लाइफ सेवियर समूह की बैठक हुई। पुरानी समिति को भंग करते कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नफीसुल आलम, सचिव प्रिंस प्रकाश, कोषाध्यक्ष इफ्तिकार मियां, उपाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, सोइबुर रहमान, अबेदुल शेख, मीडिया प्रभारी साहबाज आलम, मीडिया सलाहकार मोइदुल इस्लाम को मनोनीत किया गया। जरूरतमंदों की मदद के लिए ग्रुप हमेशा तत्पर रहेगा। बैठक में नईमुद्दीन अंसारी, फासमाउल खलील, सागर रजक, कुणाल, परवेज, और समूह के तमाम सदस्य गण मौजूद थे।
सामाजिक समावेशन के लिए कार्यशाला का आयोजन
-आगामी 20 सितंबर तक चलेगा अभियान
पाकुड़/निसं। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सौजन्य से सभागार कक्ष में रविवार को सामुदायिक संसाधन सेवी टीम के सदस्यों के साथ सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में नए सखी मंडल के गठन के लिए सामाजिक समावेशन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि सामाजिक समावेशन अभियान के तहत गरीब परिवारों को सखी मंडल से जोड़ने तथा ग्राम संगठन को संकुल स्तरीय संगठन में संगठित कर मजबूती प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। छूटे हुए सभी पात्र ग्रामीण गरीब परिवारों, दिव्यांग, वृद्ध, पीवीटीजी को सखी मंडल एवं ग्राम संगठन को उसके उच्चतर संगठन से जोड़ने में तेजी लाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने 20 सिंतबर तक पूरे देश में अभियान चलाने का निर्णय किया है। मिश्रा के द्वारा सभी सामुदायिक संसाधन सेवी टीम तथा कर्मियों को सखी मंडल के गठन की प्रकिया, प्रशिक्षण, प्रतिनिधि का चयन, पंच सूत्रों का नियमित पालन करने, खाता बही संधारण, गठित सखी मंडल का बचत खाता का आवेदन इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक अहम जानकारी देकर प्रशिक्षण भी दिया गया। बतलाया गया कि प्रत्येक गांव में ग्राम संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा आमसभा का आयोजन करके एवं घर-घर जाकर सभी को जागरूक करें,छूटे हुए दीदी को सखी मंडल से जोड़ेगी। बीपीएम फैज आलम के द्वारा बतलाया गया कि महेशपुर प्रखंड से आये आठ सामुदायिक संसाधन सेवी टीम में 32 सदस्य शामिल हंै जो सदर प्रखंड के इलामी, नवादा, नवीनगर, , बहिरग्राम, सरायढेला, आसनडीपा, मनिकापाडा, शहबाजपुर, गगनपहाड़ी, रामचन्द्रपुर इत्यादि अन्य गांव में 30 दिनों तक रह कर छूटे हुए सदस्यों को सखी मंडल से जोड़ेगी। प्रखंड के ग्रामीण महिलाओं को सखी मंडल से जोड़ कर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का विस्तार करेगी। कार्यशाला में वाईपी, बीएपी, सभी सामुदायिक समन्वयक और पीआरपी इत्यादि उपस्थित थे।
क्षमता वर्धन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पाकुड़/संवाददाता।
सूचना भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय नवनिर्वाचित मुखिया एवं जल सहिया का क्षमता वर्धन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेजेएम एवं एसबीएम, ग्रामीण फेज-2 के बारे में जिला समन्वयक सह मास्टर ट्रेनर सुमन मिश्रा, इमरान आलम एवं रितेश कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी दिखा कर संयुक्त रूप से विस्तृत जानकारी दी गई। मुखिया एवं जल सहिया को बताया गया कि वार्षिक कार्य योजना के अनुरूप ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए लक्षित ग्रामों में कचरा प्रबंधन, ग्रे-वाटर प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, महावारी स्वच्छता प्रबंधन, मलीय कीचड़ प्रबंधन, गोवर्धन योजना के तहत खाद गड्ढा, सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, नाडेप, भस्मक इत्यादि का निर्माण किया जाना है। कार्यक्रम में जल जांच के तकनीकी प्रबंधक नंद किशोर साह, गुणवत्ता प्रबंधक सौरभ मंडल एवं लुकस हेंब्रम, सहयोगी संस्था सौगात फाउंडेशन के रवि सागर, संदीप यादव, धनेश्वर शाह, प्रखंड समन्वयक लिट्टीपाड़ा विजय ठाकुर, प्रखंड समन्वयक पाकुड़ विश्वदेव सहित पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया दीदी मुख्य रूप से उपस्थित थे। फोटो —————————
गिट्टी लदा हाइवा ने ट्रक को मारा ठोकर
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सिमलोंग ओपी क्षेत्र के घरमपुर सिमलोंग मुख्य सड़क धनघरा के समीप बीते शनिवार देर रात गिट्टी लदा हाइवा ने एक अन्य ट्रक को ठोकर मार दिया। हाइवा संख्या बीआर 51जी 4581 हिरणपुर थाना क्षेत्र से गिट्टी लोड कर गोड्डा की ओर जा रहा था। उसी दौरान धनघरा के समीप आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया जिससे हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना में चालक व उपचालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी सत्यदेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच क्षतिग्रस्त हाइवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। ओपी प्रभारी ने बताया हाइवा जिस ट्रक से टकराया था वो फरार हो गया। क्षतिग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया गया। वरीय अधिकारी को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चलाया गया नारी सशक्तीकरण अभियान
पाकुड़/निसं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में रविवार को नारी सशक्तीकरण अभियान चलाया गया। जिसमें यौन उत्पीड़न से लड़कियां कैसे अपने आप बचाव करने, नारी सशक्तीकरण अभियान और घरेलू हिंसा जैसे टॉपिक पर लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीण एवं शहर के गोकुलपुर बस स्टैंड बड़ी अलीगंज और पाकुड़ टाउन के हाटपाड़ा में उपस्थित लोगों को घूम घूम कर समझाया गया। पीएलवी कमला राय गांगुली ने कई अहम जानकारी उपलब्ध करायी। महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के कई कारणों का जिक्र किया। मौके पर मौजूद पिंकी मंडल, नीरज कुमार राउत ने भी लोगों को कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।