योजना के निर्माण में प्राक्कलन और गुणवत्ता का रखें ख्याल
- डीसीसी ने सारठ एवं सारवां प्रखंड में मनरेगा एवं पीएम आवास निर्माण योजना का किया निरीक्षण
सारठ/चितरा/सारवां/पंच टीम। उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद ने गुरुवार को सारठ एवं सारवां प्रखंड का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम डीडीसी ने सारठ प्रखंड के ग्राम पंचायत कार्यालय शिमला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत में मनरेगा के तहत संधारित सात अनिवार्य पंजियों, विभिन्न योजनाओं के अभिलेख एवं पंजियों का निरीक्षण किया गया।
इसके अलावे उप विकास आयुक्त ने पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को योजनाओं के अभिलेख में आवश्यक सुधार, मस्टर रॉल एवं अभिश्रव आदि का उचित तरीके से संधारण करने तथा सभी पंजियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत भवन में साफ-सफाई रखने तथा नियमित रूप से ससमय पंचायत भवन खोलने, सप्ताह में निर्धारित दिन को रोजगार दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। आगे पंचायत अंतर्गत चल रही विभिन्न मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना योजना की समीक्षा की गई। साथ ही अभियान चला कर मनरेगा की अधिक से अधिक पुरानी योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया तथा दैनन्दिन लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद द्वारा ग्राम पंचायत शिमला में क्षेत्र भ्रमण कर मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न सिंचाई कूप निर्माण योजना, डोभा, टी सी बी योजना अमृत महोत्सव के अंतर्गत निर्मित सबेजोर में सरोवर आदि योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थलीय, भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया की तकनीकी रूप से उपयुक्त स्थल के चयन पश्चात ही योजना को प्रारंभ कराएं। आगे प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न लाभुकों से मिल कर आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा आवास पूर्ण नही करने वाले लाभुकों पर विभागीय निर्देश के आलोक में यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, सारठ को दिया गया। साथ ही पंचायत के विभिन्न ग्रामों में संध्या चौपाल लगाकर आवास निर्माण के क्रम में आने वाली समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। वही पंचायत भवन में एक सीएससी चालू कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, सारठ को दिया गया। साथ ही अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रखंड सरवां में निर्मित डहुआ और बालीडीह सरोवर का निरीक्षण उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया।
डीडीसी के निरीक्षण कार्यक्रम में देवघर के परियोजना पदाधिकारी प्रीति सिन्हा, सारठ बीडीओ पल्लवी सिन्हा, देवघर जिला समन्वयक पवन कुमार गुप्ता, प्रखंड समन्वयक मोहन महरा तथा सम्बन्धित पंचायत के मुखिया समेत अन्य भी उपस्थित थे।
अनियमितता पर मुखिया व रोजगार सेवक को डीडीसी ने लगायी फटकार : निरीक्षण के बाद पंचायत भवन में जिला उप विकास आयुक्त ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित अभिलेखों का तथा पंजियों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितता मिलने पर डीडीसी ने मुखिया व रोजगार सेवक को कड़ी फटकार भी लगाया। इस संबंध में डीडीसी डॉ ताराचंद ने कहा कि शिकायत के आलोक में यहां जांच पड़ताल किया गया है। जिसमें कई खामियां देखी गई। कहा कि अनियमितता के आधार पर विभागीय कार्रवाई संबंधित लोगों पर की जायेगी। मौके पर प्रखंड कोर्डिनेटर मोहन महरा, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।
अमृत सरोवर की भी हुई जांच : डीडीसी ने सारवां प्रखंड के डहुआ पंचायत अंतर्गत् बलीडीह गांव में अमृत सरोवर की जांच की एवं मुखिया दिवाकर पासवान से निर्माण कार्य के संबंध में पूछताछ की गयी। मौके पर बीपीओ अनूप कुमार, शहवाज हुसैन समेत अन्य लोग मौजूद थे।
13 लोगों पर बिजली चोरी का केस
सारवां/संवाददाता। बिजली चोरी के आरोप में बिजली विभाग ने 13 लोगों पर केस कराया है। छापेमारी दल ने टिकोरायडीह में गोविंद नापित, आदित्य नापित, पंकज ठाकुर, बल्लु महतो, प्रदीप ठाकुर, दुखी राउत, कार्तिक राउत, बाघापाथर के किरूटू दास, अर्जुन दास, विनोद दास, द्वारिका पंडित, राजेश दास, बद्री पंडित को बिजली चोरी का दोषी पाया और इन लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में केस कराया गया है।
भाजपा नेता के निधन पर शोकसभा
सारवां/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पूर्व जिला महामंत्री शिवपूजन राय के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को सुधीर कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रभात सिंह ने कहा कि शिवपूजन राय भाजपा के समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ-साथ अभिभावक स्वरूप थे। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर प्रफुल्ल सिंह, उपध्यक्ष मुन्ना सिंह, कामदेव यादव, बालक हांसदा, धनंजय यादव, ज्ञानचंद्र राय, विजय कुमार सिंह, नरेश यादव, जनार्दन सिंह, विकास, पंकज सिंह, उगन मांझी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। शोकसभा के बाद पार्टी नेता व कार्यकर्ता दिवंगत कार्यकर्ता के घर पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया और शव पर पार्टी का झंडा लगाकर उन्हें सम्मान दिया।
सीएस ने किया सीएचसी का निरीक्षण
सारवां/संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने गुरुवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा सीएचसी प्रभारी डॉ बीके सिन्हा के साथ अन्य चिकित्सकों से एमआर टीकाकरण की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने प्रभारी को निर्देश देते कहा कि डोर टू डोर सहियाओं को ओआरएस और जिंक की गोली वितरण कराने का निर्देश दिया। सीएस ने कहा कि सीएचसी की जांच के क्रम में वहां एक गार्ड के अलावा कोई कर्मी नहीं मिला। उक्त सीएचसी में सामान और दवा जहां-तहां बिखरे पडे़ थे। प्रभारी को अगले आदेश तक वहां के सभी कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। मौके पर कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों में प्रतिनियुक्त एएनएम वहीं रहें अगर जांच में पकड़े गये तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार, डॉ देवानंद तिवारी, डॉ सुबोध कुमार वर्मा, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, प्रशांत कुमार, चितरंजन सिंह, नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
कर्मियों का रेस्ट रूम हुआ जर्जर, हो रही परेशानी
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के वाटर कैरियर में कार्यरत के लिए बनाए गए वर्षों पूर्व रेस्ट रूम वर्तमान में काफी जर्जर हो चुका है। जिससे कार्यरत कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर बारिश के दिनों में रेस्ट रूम में जगह जगह से बारिश का पानी टपकता रहता है। वाटर कैरियर में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि रेस्ट रूम की मरम्मती के नाम पर कई बार ठिकेदार बगैर काम किए ही पैसा सिविल विभाग से निकाल लिया गया, लेकिन एक बार भी रेस्ट रूम का मरम्मत नहीं हो पाया। बता दें कि बारिश व धूप से बचने के लिए लिए वाटर करियर में कार्यरत कर्मियों को एक कमरा आवंटित कराया गया है, जो वर्तमान में जर्जर अवस्था में पहुंच गई है।
नाबालिग लड़की का अपहरण, केस
मोहनपुर/संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक गांव से नाबालिक लड़की का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग के पिता ने रिखिया थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी को गांव के ही दो युवक रोहित यादव एवं हरेराम यादव ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
शुभम बने रिखिया थाने के नये थानेदार
मोहनपुर/संवाददाता। रिखिया थाना में गुरुवार को नये थानेदार के रूप में शुभम कुमार गोप ने पदभार लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण पर पहली प्राथमिकता रहेगी। इलाके में पुलिस गश्ती तेज की जाएगी। साथ ही आम जनों से अपेक्षा होगी कि प्रशासन का सहयोग करें। कहा कि पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी। मौके पर, पातेलाल मुर्मू, धर्मेंद्र कुमार एवं मुंशी मनोज शर्मा उपस्थित थे।
बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनने से शिक्षक परेशान : : शशिकांत
चितरा/संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा जारी ई- विद्यावाहिनी के नए वर्जन बायोमेट्रिक सिस्टम में शिक्षकों का उपस्थिति बनाने में कई प्रकार की तकनीकी समस्याएं आ रही है। जिससे क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कार्यरत सरकारी शिक्षक व सहायक अध्यापक मानसिक तनाव जैसे समस्या से जूझ रहे हैं। उक्त बातें झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक शिक्षक महासंघ के सारठ प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने कही। कहा कि क्षेत्र का सही संधारण, डिवाइस का सपोर्ट नहीं करना, उपस्थिति बन जाने के बाबजूद भी ई- विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड नहीं होना आदि आदि समस्याएं उत्पन्न हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी समय पर विद्यालय जाते हैं और फिर विद्यालय से प्रस्थान करते हैं। कहा कि ई- विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति व अनुपस्थिति अपलोड नहीं होने से सभी शिक्षको का समय मानसिक तनाव में गुजर रहा है। वर्तमान में प्रखंड के अधिकतर विद्यालय में यही समस्या है। साथ ही शिक्षकों का कहना है सत्रांत समय रहने के कारण शिक्षक अभी विभिन्न प्रकार के रिपोर्ट बनाने में व्यस्त हैं। वहीं उपर से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं होने के कारण काफी तनाव में हैं। सैंकड़ों शिक्षक ई- विद्यावाहिनी में अनुपस्थित दिख रहे हैं जबकि सभी शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर अपना दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। मौके पर सहायक शिक्षक शिवानंद ओझा, सहायक अध्यापक परशुराम सिंह, व्यास राय, रोहित यादव, चंदन महतो, गोपाल मंडल, बलराम नापित, आशा सिंह, इंदु देवी, सहित अन्य शिक्षकों ने संबंधित समस्या से अवगत कराया।