-जागरूकता के लिए ऊर्जा रथ रवाना
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय परिसर से शनिवार को डीसी रामनिवास यादव ने ऊर्जा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि ऊर्जा रथ गांव-गांव में बिजली बिल ब्याज माफी योजना की जानकारी देगा। विद्युत विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से बिजली बिल ब्याज माफी योजना के तहत 31 दिसंबर, 2022 तक के बकाया बिजली बिल पर घरेलू व शहरी श्रेणी के पांच किलोवाट तक के उपभोक्ताओं, कृषि व सिंचाई श्रेणी के उपभोक्ताओं को ब्याज माफी में लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उपभोक्ता 30 जून तक ले सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में जाकर जानकारी लें। सरकार की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। उपभोक्ता अपना मीटर चालू अवस्था में रखें तभी 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। कहा कि सभी उपभोक्ता सरकार की योजनाओं का लाभ लें और प्रत्येक माह ससमय बिजली बिल का भुगतान करें। मौके पर अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह एनडीसी अमर प्रसाद, जेई नीलगगन, दामोदर रंजन सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
जांच टीम ने निर्माणाधीन पीएम आवास योजना घटक तीन का लिया जायजा
साहिबगंज। संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत योजना के घटक तीन एएचपी के तहत धोबी झरना समीप निर्माणाधीन आवास व चतुर्थ घटक बीएलसी में पाई गई त्रुटि का निवारण व कारण संबंधी जांच के लिए नगरीय प्रशासन निदेशालय में कार्यरत विशेषज्ञों का तीन सदस्यी जांच दल शनिवार को साहिबगंज पहुंचा। जांच दल में एमआईएस दीपक कुमार, राजन कुमार व फिरोज आलम शामिल थे। टीम ने धोबी झरना समीप निर्माणाधीन पीएम आवास योजना घटक तीन का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ करने व त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। टीम ने नगर परिषद सभागार में घटक तीन के लाभुकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना शहरी घटक तीन के तहत निर्माणाधीन आवास बन रहा है। सभी लाभुक इसका जायजा लिया करें। बताया गया कि कुल 154 सुविधा युक्त फ्लैट बन रहा है। जो लाभुक फ्लैट बुक करा कर पहला किस्त 83 हजार देने में असमर्थ हैं, उन्हें समय दिया जाएगा। अगर लाभुक तय समय सीमा पर राशि जमा नहीं करेंगे तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। मौके पर नगर परिषद विशेष पदाधिकारी सह एसडीओ राहुल जी आनंद जी, सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव, सिटी मिशन मैनेजर प्रदीप चंद्र बोबोंगा, सीएलटीसी रजत कुमार, रत्ना गुप्ता, सरवरी खातून, माधुरी हाजरा, सोनी देवी, मौसमी मित्रा, यशोदा देवी, वीणा सरकार, अनिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
सभी प्रखंड शिशु पंजी अपडेशन करें
साहिबगंज। संवाददाता। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय एमआईएस समन्वयक के साथ जिलास्तरीय समीक्षा बैठक हुई। जिसमें शिशु पंजी के अपडेशन के लिए सभी प्रखंडों को जानकारी दी गई। विभागीय निर्देश के आलोक में हैबिटेशन मैपिंग के संबंध में सभी प्रखंड कर्मियों को यथाशीघ्र मैपिंग करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। यू-डायस मैंडेटरी कार्य के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। सभी प्रखंडों के विद्यालयों के माध्यम से यू-डाइस मैंडेटरी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला एमआईएस समन्वयक मनीष गुप्ता सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड एमआईएस समन्वयक सहित अन्य मौजूद थे।
बाबूलाल मरांडी और आदित्य साहू 13 को साहिबगंज में, तैयारी में जुटी भाजपा
साहिबगंज। संवाददाता। स्वामी विवेकानंद चौक समीप राजमहल विधायक अनंत ओझा कार्यालय में शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें राजमहल विधायक अनंत ओझा ने शिरकत की। बैठक में महासंपर्क अभियान के क्रम में 13 जून को राजमहल लोकसभा की जनसभा में राज्य के प्रथम बाबूलाल मरांडी व प्रदेश के महामंत्री व राज्य सभा सांसद आदित्य साहू के शामिल होने, उनके स्वागत व जनसभा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। विधायक अनंत ओझा ने कहा कि पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 12 जून की शाम साहिबगंज आएंगे। उनका भव्य स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक सहित अन्य की तैयारी को लेकर विचार- विमर्श किया गया। मौके पर विक्रम दास, बबलू तिवारी, हेमंत दास, प्रमोद झा, संजय पटेल, प्रकाश पंडित, अर्देन्दु बोस, मणि सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की दी गयी जानकारी
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के संबंध में प्रखंड प्रमुख शांति बास्की की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर पंचायत समिति सदस्य इरशाद अंसारी, अमन कुमार, मनुवैल हंसदा सहित अन्य मौजूद थे।
फाइलेरिया रोगियों की हुई स्क्रीनिंग
बोरियो। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के फाईलेरिया क्लिनिक में डॉ विनोद कुमार व आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फाईलेरिया रोगियों की स्क्रीनिंग करते हुए उनकी स्टेजिंग की। तीसरे स्टेज से ऊपर वाले फाईलेरिया रोगियों को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा गया। साथ ही हाथीपांव रोगियों को रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम किट दिया गया। मौके पर एमटीएस मनोहर पंडित, केबीसी शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कालाजार खोज को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
बोरियो। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में आगामी 12 जून से शुरू होने वाले कालाजार खोज पखवाड़ा को लेकर सहिया साथी व एमपीडब्ल्यू को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डॉ पंकज कुमार गुप्ता, एमटीएस मनोहर पंडित, बीटीटी शम्भूलाल दत्ता, केबीसी शैलेन्द्र कुमार, एमपीडब्ल्यू बेंजामीन मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।
बाल विवाह व मजदूरी की रोकथाम के लिए किया जागरूक
उधवा। तालझारी। संवाददाता। राजमहल प्रखंड अंतर्गत तेतुलिया गांव में शनिवार को सेविका गीता बेवा, मोनटी दास, सहायिका करुणा देवी, अनीता देवी के सहयोग से दुर्गा मंदिर तेतुलिया में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन से संचालित मंथन संस्था के सीएसडब्ल्यू बामदेव कुमार ने बाल विवाह और बाल मजदूर पर चर्चा की। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चियों की शादी किसी भी हाल में नहीं करने की जानकारी दी। वहीं इससे होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को बताया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में बाल विवाह, और बाल मजदूर नहीं होने देने की बात कही। मौके पर अरुण दास, पवन राय, पुतुल देवी, ललिता देवी, उषा देवी, आरती देवी, गुजरी देवी, भानु देवी सहित दर्जनों ग्रामीण महिला उपस्थित थे। वहीं उधवा प्रखंड क्षेत्र के श्रीधर दियारा पंचायत अन्तर्गत कॉलोनी नंबर 1 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भी मंथन संस्था ने जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर मंथन संस्था के कम्यूनिटी सोशल वर्कर अब्दुल फारुक, डॉली मंडल, दिपू रानी ढाली सहित दर्जनों ग्रामीणों मौजूद थे।
अनियंत्रित स्कॉर्पियों घुसा जंगल में, चालक घायल
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य पथ के धौगोड़ा के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो जंगल मे घुस गया। जिससे चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सफेद रंग की स्कॉर्पियो जिसकी वाहन संख्या जेएच 18जे 6153 तीनपहाड़ की ओर से बोरियो आ रही थी। इसी क्रम स्कॉर्पियो का टायर फट जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे जंगल में जा घुसा। दुर्घटना में चालक घायल हो गया। घायल चालक को बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि चालक के पैर व सर में चोटे आई है। इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रेलवे फाटक में हाइवा ने मारा धक्का
मंडरो। संवाददाता। मिजार्चौकी रेलवे फाटक के गेट में शनिवार को 16 चक्का हाइवा संख्या बीआर 10जीसी 4206 धक्का मारते हुए फरार हो गया। इस क्रम में रेलवे फाटक इलेक्ट्रिक वायर से सट गया। जिसके कारण 25 हजार रेलवे का हाइटेंशन तार टूट कर लटक गया। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरताफरी का माहौल बन गया। इसकी जानकारी मिजार्चौकी रेलवे स्टेशन प्रबंधक परमानन्द निराला को दी गयी। जिसके बाद तुरंत हाइटेंशन बिजली तार की लाइन पीरपैंती से मिजार्चौकी तक बंद करवाया गया। तपश्चात रेलवे कंट्रोल रुम को सूचना दी गई। रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
महिलाओं का एनसी चेकअप किया गया
मंडरो। संवाददाता। प्रखंड अन्तर्गत एचडब्ल्यूसी पिंडरा में शनिवार को एएनम वीभा कुमारी कि उपस्थिति में सीएचो रवि कुमार जाटव ने 24 गर्भवती महिलाओं का एनसी चेकअप किया। जिसमें महिलाओं की बीपी, शुगर, वजन, लंबाई, मलेरिया, एच आईवी, ओजीटीटी, कोविड 19 की जांच की गई। इस दौरान जांच कराने पहुंची महिलाओं को पौष्टिक भोजन करने से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। मौके पर सीएचओ रवि कुमार जाटव, एएनएम विभा कुमारी, नवरत्न सिन्हा, सहिया टेरेसा सोरेन, प्रियंका बास्की, फूल सोरेन, सविता मरांडी, फूलेसरी देवी, मैकू टुडू व अन्य मौजूद थे।
अज्ञात की हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
तालझारी। संवाददाता। बीते दिनों तालझारी थाना क्षेत्र के करणपुरातो मौजा के समीप से बरामद हुए अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के शव मामले में पुलिस को सफलता मिली है। अज्ञात व्यक्ति की किसी तेजधार हथियार से हत्या की गई थी। शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मर्चरी में सुरक्षित रखते हुए मामले की छानबीन करने में लगी थी। तालझारी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार एवं एसआई उपेंद्र कुमार ने मशक्कत के बाद हत्यारों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तालझारी थाना क्षेत्र के करणपुरा मोहली टोला से हबील हेंब्रम की निशानदेही पर मेरी हांसदा पति माइकल टुडू के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित अन्य सामग्री बरामद कर लिया है। प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अभी भी कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।