झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजना लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है : रविन्द्रनाथ
फतेहपुर। संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मुरीडीह से खजुरिया तक तथा अगैया मोड़ से बानरनाचा तक पथ का विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास विधानसभाध्यक्ष रविन्द्रनाथ ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। विधानसभाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की बहुत पुराने मांग को देखते हुए पथ मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार जनकल्याणकारी योजना को नये रुप देकर धरातल पर उतार रही है। झारखंड सरकार में चौमुखी विकास कार्य लोगों को देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जनकल्याणकारी योजना लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक महतो, बीस सूत्री सदस्य परेश यादव, जलालुद्दीन अंसारी कांग्रेस कमेटी प्रखण्ड अध्यक्ष उकिल सोरेन अनत यादव, घनश्याम मंडल, सईम अंसारी, सुमन यादव, राकेश साह, प्रकाश मरांडी, इम्ताज अंसारी, प्रमोद महतो, बबलू मिर्धा, प्रकाश महतो, हिदायत मियां, निजाम अंसारी आदि उपस्थित थे।
देवलेश्वर धाम में लगी शिवभक्तों की भीड़
व्रतियों ने उपवास रखकर भगवान शंकर को जल चढ़ाया
नाला। संवाददाता। सावन के चौथे सोमवार को देवलेश्वर महादेव के दरबार में पूजा और जल चढ़ाने के लिए कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह करीब चार बजे से ही क्षेत्र के व्रतियों ने उपवास रखकर भगवान शंकर को जल चढ़ाया। चुंकि इस बार मनपसंद बारिश होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है और अब शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिए सावन के पवित्र सोमवार को दोनों राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। साधारण पूजा यात्रियों के साथ-साथ गेरुआ वस्त्र धारी कांवरियों की भीड़ उमड़ने से संपूर्ण वातावरण ही शिवमय हो उठा। बोलबम और हर-हर महादेव जैसे धार्मिक स्लोगन निरंतर गूंजते रहने से कांवरिया और साधारण पूजा यात्री भक्तिरस से सराबोर हो गए। इधर सूर्योदय के साथ साथ संकल्प पूजा करवाने के लिए महिला पुरुष यात्री अलग-अलग कतार में खड़े हुए। वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए फूल, फल, बेलपत्र और नैवेद्य अर्पण करते हुए राजेश कुमार महतो एवं सहयोगी पंडाओं के माध्यम से संकल्प पूजा करवाया गया जबकि कांवरियों को प्राथमिकता के तौर पर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करवाया गया। बाबाधाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोलानाथ सेवा समिति बाबूईजोड़ ने अल्पाहार की व्यवस्था करने के अलावा कांवरियों की सेवा के लिए भिन्न भिन्न संस्था ने अहम भूमिका निभाई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो एवं अंचलाधिकारी किशोरी यादव ने भी भगवान के दरबार में माथा टेकते हुए पूजा, भीड़ एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया है। जानकारी हो कि इस सोमवार को अपेक्षाकृत अधिक भीड़ उमड़ी, जिसे नियंत्रण करने तथा शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल करने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी के मागाराम विद, प्रफुल्ल कुमार विद, जियाराम ठाकुर, समीर कुमार नंदी, मंटू मोहन पाल, श्यामापद मंडल, रतन कुमार दास, राजकुमार रक्षित, हाराधन कर, हिरालाल मंडल, शांतो दास, उत्तम कुमार मंडल आदि सदस्य पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखे।
डीसी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सतर्कता सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई। आहूत बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नियम के तहत प्राप्त कुल 8 मामलों को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा गया। समिति की ओर से सभी मामलों पर एक-एक कर समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त श्रीमती सहाय ने कहा कि सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। उन्होंने पीड़ितों को ससमय मुआवजा भुगतान करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा लंबित वादों में ससमय आरोप पत्र दाखिल करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी एजाज अहमद विधायक प्रतिनिधि परेश यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट शासी परिषद की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट शासी परिषद की बैठक उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आहूत की गई। उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से विगत वित्तीय वर्ष में संचालित करीब 270 योजना की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि करीब 250 योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डीएमएफटी मद से नारायणपुर एवं कुंडहित प्रखंड के तीन-तीन गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को डीएमएफटी मद के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 तक का ऑडिट करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं को संज्ञान लेते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों की ओर से दिए गए आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श कर यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि नाला परेश यादव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
मंत्री इरफान ने शिक्षकों को राजनीति से बाज आने को कहा
जामताड़ा। संवाददाता। झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों को उस समय जबरदस्त झटका लगा, जब उनके जामताड़ा स्थित कोर्ट रोड आवास पर मदद मांगने पहुंचे सहायक शिक्षकों को आश्वासन की जगह विधायक ने नसीहत दे डाली। कहा कि शिक्षकों का काम बच्चों को पढ़ना है, ना की राजनीति करना। आप लोग राजनीति करना बंद कीजिए। बता देंं कि 12 अगस्त को वेतनमान लागू किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ झारखंड राज्य सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक होनी है। इस बाबत संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने गांधी मैदान में बैठक की और बैठक के बाद मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर मंत्री से सहयोग मांगा। मंत्री इरफान ने सहायक शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी बात को सुनी। साथ ही, आश्वासन भी दिया, लेकिन इससे पूर्व उन्होंने नसीहत दे डाली। कहा कि वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे लेकिन सरकार की तरफ से जो भी नियमसंगत आश्वासन मिलता है, उसे आपको स्वीकार करना होगा।
डीसी ने की अल्पसंख्यक आयोग के परिभ्रमण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में राज्य अल्पसंख्यक आयोग प्रस्तावित जामताड़ा परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत कर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अद्यतन प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त सूचनानुसार झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम एवं सदस्य बरकत अली, इकरारूल हसन का पाकुड़ एवं जामताड़ा जिला भ्रमण कार्यकम निर्धारित है। उक्त भ्रमण के दौरान अध्यक्ष एवं सदस्यों का 16 एवं 17 अगस्त का जिला परिभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है, जिसे लेकर उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ग्रामीण विकास, आपूर्ति, खनन, परिवहन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज एवं अन्य उपस्थित थे।
उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा को लेकर बैठक आहूत किया गया। वहीं उपायुक्त ने बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला, टीबी उन्मूलन, मातृत्व एवं चाइल्ड स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, बीसीजी कवरेज, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने को लेकर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने अगस्त 2024 में चलने वाले एनआईडी के अन्तर्गत 25 अगस्त को बूथ डे, 26 एवं 27 अगस्त को डोर टू डोर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बैठक में टीबी उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने का वर्ष 2025 को टीबी उन्मूलन वर्ष घोषित किया गया है। वहीं उपायुक्त ने अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य सभी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं समीक्षा के दौरान उन्होंने मिजिल्स रुबेला उन्मूलन, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन आदि के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया। इसके अलावा संस्थागत प्रसव को लेकर भी उन्होंने उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा परिवार नियोजन में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा किया। उन्होंने सभी पैरामीटर पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। वहीं नियमित टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। डबलूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी ने सभी विषयों का पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। मौके पर सिविल सर्जन, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन
फतेहपुर। संवाददाता। मध्य विद्यालय फतेहपुर में सोमवार को प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष की अध्यक्षता में गुरु गोष्टी का आयोजन किया गया। बैठक की समीक्षा के दौरान बीइईओ ने मिलन कुमार घोष ने बताया कि सभी विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन प्रयास रेल प्रोजेक्ट एमडीएम पोषण वाटिका स्कूल कीट वितरण की समीक्षा किया गया। वही उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने एवं मध्याह्न भोजन सुचारू रुप से मेनू के अनुरूप संचालित करें एवं साफ सफाई पर विषेश रुप से ध्यान देने तथा विद्यालय ससमय पहुंचने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, गौर यादव, शोभाकर प्रशाद यादव, आशिष सामन्त, सुषमा प्रियदर्शी, ममता मंडल, सुमी बेसरा, मधुसूदन यादव, प्रेम कुमार, कृष्ण चन्द्र तुरी, निर्मल मंडल, जयत कुमार यादव आदि उपस्थित थे।