आयकर विभाग की टीम ने दूसरे दिन विधायक एवं उनके नजदीकी ठेकेदार की तीन ठिकानों को खंगाला
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । आयकर विभाग की टीम ने दूसरे दिन शनिवार को भी गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव तथा उनके निजी सचिव के आवास को खंगाला। विधायक यादव के नजदीकी ठेकेदार श्याम सुंदर यादव के आवास एवं होटल में भी तलाशी जारी रही। दो दिनों की तलाशी अभियान के दौरान क्या बरामद हुआ, इसका खुलासा आयकर विभाग के किसी अधिकारी ने नहीं किया है। हालांकि हवा में चर्चा तैर रही है कि विधायक यादव के आवास से दो लाख रुपए एवं उनके नजदीकी ठेकेदार श्याम सुंदर यादव के ठिकाने से 40 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है। लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। विधायक यादव के आवास पर दूसरे दिन शनिवार को सुबह करीब 6:30 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंच गई थी। संध्या करीब 5 बजे टीम उनके आवास से बाहर निकली। उधर विधायक के नजदीकी ठेकेदार श्याम सुंदर यादव के आवास एवं उनके स्वामित्व वाले होटल स्काई ब्लू की तलाशी भी दूसरे दिन की गई। विधायक के निजी सहायक देवेंद्र पंडित के आवास की भी दूसरे दिन तलाशी की गई।
विधायक के आवास के बाहर डटे रहे समर्थकों की अर्धसैनिक बलों से हुई नोंक-झोंक
इनकम टैक्स की टीम जहां यादव के आवास की चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे थे। वहीं बाहर उनके समर्थक डटे हुए थे। समर्थकों की पैनी निगाह आवास के अंदर आईटी विभाग या अर्धसैनिक बलों द्वारा लाए जाने वाले सामानों पर भी टिकी हुई थी। अपराह्न करीब 3:30 बजे जब अर्ध सैनिक बल की एक महिला जवान कंधे पर बैग लेकर अंदर प्रवेश कर रही थीं, तो समर्थक बैग के सामान को दिखाने की जिद करने लगे। समर्थकों का कहना था कि बाहर से नोट अंदर ले जाकर उसे विधायक के आवास से बरामद किया गया दिखाया जा सकता है। इसलिए बाहर से जो सामान अंदर ले जाया जा रहा है, उसे दिखाया जाए। इस क्रम में विधायक समर्थकों एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों के बीच नोंकझोंक भी हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंदर से एक अधिकारी निकले और उन्होंने विधायक के समर्थकों को समझा कर मामला शांत कराया। कुछ देर के बाद विधायक की पत्नी को भी दरवाजे के बाहर निकाल कर समर्थकों को समझाने के लिए भेजा गया। विधायक की पत्नी ने कहा कि आयकर विभाग की टीम अपना काम कर रही है। तलाशी ले रही है।