देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में पौडे़याहाट विधायक प्रदीप यादव को बनाए जाने पर देवघर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सचेतक के रूप में बेरमो विधायक जय मंगल सिंह तथा उपनेता राजेश कश्यप को बनाए जाने पर उन्हें भी बधाई दी। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश काआभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान ने बड़े ही सोच समझकर अनुभवी एवं जानकार एवं जन मुद्दों को सड़क से सदन के पटल पर रखने में महारत हासिल सभी विधायकों का उचित सम्मान के साथ जिम्मेवारी देने का काम किया है।
जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल के साथ जिले के नेताओं,पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने भी मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश दिया है।
घर से ले जाकर हत्या का आरोप
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत ग्राम भुइंयाडीह, (संग्राम लोढ़िया) निवासी आंनदी दास को कतिपय लोगों द्वारा घर से ले जाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी आशा देवी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर पति आनंदी दास की हत्या कतिपय व्यक्तियों द्वारा कर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा 10 दिसंबर को सुबह करीब आठ बजे पति आनंदी दास को बंगाली दास, ग्राम सतरिया, संग्राम लोढ़िया एक एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठाकर कर ले गए। दिन के दोपहर करीब बारह बजे उसके पति को साजिश कर मार दिया। घटना को छुपाने के लिए बंगाली दास का भाई प्रहलाद दास एवं उसकी बहन के द्वारा उसके मृत पति को सदर अस्पताल देवघर में छोड़कर भाग गए। साथ ही घटना घटित होने का समय से लेकर मृत शरीर को सदर अस्पताल देवघर में छोड़ने समय तक का उसे घटना के बारे में किसी के माध्यम से उसे घटना की जानकारी प्राप्त नहीं हुई। करीब एक बजे सदर अस्पताल देवघर से काल आया कि आपके पति को 11000 वोल्ट का तार से करंट लगा है। जिसे सदर अस्पताल देवघर में लाया गया है। आनन-फानन में जब वह सदर अस्पताल देवघर पहुंची तो देखा कि उसके पति का शव सदर अस्पताल देवघर में पड़ा हुआ है। शव देखने से कहीं करंट लगने का निशान नहीं मिला। आशा देवी ने आगे कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसके पति को बंगाली दास, प्रहलाद दास, बंगाली दास की बहन सभी ग्राम सतरिया एवं जो मोटरसाइकिल पर बैठाकर कर ले गया और पति की हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने के लिए पति के शव को सदर अस्पताल देवघर में छोड़कर सभी भाग गए। पुलिस ने आशा देवी के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
मालगाड़ी बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित
- वंदे भारत समेत कई मेल एक्सप्रेस जहां-तहां खड़ी रही
जसीडीह/संवाददाता। दानापुर डिवीजन अंतर्गत एवं जसीडीह झाझा रेलवे स्टेशन के बीच रजला हाल्ट के समीप दुधीजोर पुल के पास गुरुवार को दिन के करीब साढ़े तीन बजे अप रेल लाइन में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। जिससे अप लाइन की ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हो गई। जिसके कारण वंदे भारत सहित मेल एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो एवं यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर झाझा स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता आदि पदाधिकारी एवं रेल कर्मी घटनास्थल पहुंचे। मिली जानकारी अनुसार झाझा रेलवे यार्ड से अप लाइन पर मालगाड़ी आ रही थी कि अचानक मालगाड़ी का दो वैगन, एक ट्रॉली का बेपटरी हो गयी। अप में मालगाड़ी का चक्का उतर जाने के बाद -16.15 बजे से टाटा आरा एक्सप्रेस घोरपारन स्टेशन में -22499 अप देवघर बनारस वंदे भारत सुपर फास्ट नरगंजो स्टेशन में,-15233 अप कोलकाता दरभंगा एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन में-16.25 बजे से खड़ी हो गई।अप लाइन की कई ट्रेनें घंटों खड़ी हो जाने से ट्रेन में यात्रा कर रहे एवं स्टेशनों के हजारों यात्री परेशान रहे। इधर घटना स्थल पर पहुंचे रेल पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा बेपटरी मालगाड़ी को हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक ट्रेनों का परिचालन बाधित है।
सदन में सारठ विधायक ने की किसानों की आजा बुलंद
पालोजोरी/संवाददाता। झारखंड विधानसभा के प्रथम सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने क्षेत्र के किसानों की हक में आवाज बुलंद की। क्षेत्र के किसानों को कृषि के लिए खेतों तक बिजली मिल सके, इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग से उचित कदम उठाने की मांग सदन में की। इसके अलावे सड़क निर्माण, पशुपालन, कृषि विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को उन्होंने सदन में रखते हुए सदन का ध्यान आकृष्ट कराया।
‘ईश्वर की भक्ति से दूर होती है सभीं चिताएं व परेशानी’
- योग पूर्णिमा उत्सव के दूसरे दिन हुए कई अनुष्ठान
मोहनपुर। संवाददाता। विश्व योग गुरु परम स्वामी सत्यानंद सरस्वती की तपोभूमि रिखिया पीठ में पांच दिवसीय योग पूर्णिमा उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को अनुष्ठान शुरू हुआ। योग पूर्णिमा के महोत्सव में गुरुवार को परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती इष्ट देवता भगवान शंकर व गुरु जी की आराधना कर किया गया। पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। अनुष्ठान में परमहंस स्वामी सत्संगानंद सरस्वती ने अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महादेव के अनेकों नाम है। हवन करने से जिस प्रकार अग्नि प्रज्वलित होती है उसी प्रकार भगवान की आराधना करने से शिव प्रसन्न होते हैं। जब पूजा स्थल पर जाए तो चिंता, परेशानी छोड़ कर ईश्वर की भक्ति में लीन हो जाएं। बुरे समय में भगवान की भक्तिसे जीवन में बदलाव होता है। जो सुख जीवन में खोज रहे हैं। वह वस्तु, मनुष्य में नहीं है। वह सुख आपके हृदय में है। अपने अंदर आत्मा में झांक कर देखें। आप नौकरी करें घर परिवार चलाएं किसी पर कोई रोक-टोक नहीं है। यह मत भूलिए कि आप जीवन में जो है वह रहेगा यह नश्वर है एक दिन एक दिन चला जाएगा। जो नश्वर है उसके पीछे हम जीवन भर भागते रहते हैं। ईश्वर भजन करने से आप का जीवन स्वस्थ एवं हमेशा खुश रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान महामृत्युंजय मंत्र से कन्याओं ने हवन किया। वही काशी के पंडितों ने वैदिक मंत्र से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। कार्यक्रम में कन्याओं बटुक ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया।
मौके पर परंपरा अनुसार ग्रामीणों के बीच उपयोगी सामान प्रसाद के रूप साइकिल, सिलाई मशीन एवं घरेलू सामान वितरित किया गया।
ट्रैक्टर पलटने से बाल-बाल बचा चालक
मोहनपुर। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बीचगाढ़ा पंचायत के बलजोरा गांव के दतखिंचवा के पास धान से लदा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक बाल-बाल बच गया। जोरिया में गड्ढा से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। सड़क बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, बीडीओ, सांसद विधायक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनाया गया है।
मुख्यमंत्री के आगमन को ले उपायुक्त ने की बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में गुुरुवार को मुख्यमंत्री के देवघर आगमन के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा बाबा मंदिर में पूजा-पाठ को लेकर मंदिर के दंडाधिकारियों एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही बाबा मंदिर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था और कि जाने वाले विभिन्न तैयारियों को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों से सभी को अवगत कराया। वही बैठक के दौरान पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सभी सदस्यों से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हर्ष जताया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग, सरदार पंडा, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री, पंडा धर्मरक्षिणी के सदस्य, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
चार घंटे से अधिक अपलाइन का ट्रेन परिचालन रहा बाधित
मधुपुर/संवाददाता। मुख्य रेलखंड के आसनसोल-झाझा स्टेशन के बीच रजला हॉल्ट के समीप माल वाहक ट्रेन बेपटरी हो जाने के कारण रेल प्रशासन ने तरकाल अप लाइन का परिचालन रोक दिया। ट्रेन सेवा बाधित होने से। हावडा-पटना वंदे भारत तथा बलिया एक्सप्रेस आसनसोल मे घंटों खडी रही। जबकि जन शताब्दी और अनन्या मधुपुर में पूर्वाचल एक्सप्रेस को अंडाल मे घंटों रोककर रखा गया। कुंभ एक्सप्रेस को मधुपुर मे 17.00 बजे 18.00 बजे तक खड़ी रहने के बाद डाउन लाइन से पास कराया गया।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब चार बजे माल वाहक ट्रेन बेपटरी हुई है। चार घंटे गुजरने के बाद भी ट्रेन परिचालन सामान्य नही हुआ है। इधर अपलाइन की कुछ ट्रेनों को डाउन लाइन से चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक लाइन क्लियर होने का सूचना प्राप्त नही है। घटना स्थल पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। ट्रेन सेवा बाधित रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुआवजे को लेकर सीओ को दिया आवेदन
मोहनपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के कॉलोनी पत्थर निवासी देवेन्द्र शर्मा ने मोहनपुर अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बुधवार की रात्रि को आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय नेताओं ने अग्निशमन गाड़ी को बुलाकर आग बुझाने पर काबू पाया। जिसमें धान, पुआल एवं एक लाख रुपए की क्षति हुई है।