देवघर/वरीय संवाददाता। जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा की लोकसभा चुनाव 2024 ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, भाजपा की बैचेनी बढ़ने लगी है। अब तक चैन से सोए हुए सांसदों की सक्रियता बढ़ गई है। क्षेत्र में बड़े नेताओं को बुलाने का सिलसिला तथा ध्रुवीकरण की राजनीति शुरु कर दिया गया है। यही हाल गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे के साथ भी हो रहा है। अनर्गल बयानबाजी करने में महारत हासिल करने वाले गोड्डा सांसद के एक बयान का पलटवार करते हुए श्री संजय ने कहा कि जिन्हें पतना में भ्रष्टाचारियों का जुटान दिख रहा है, उन्हें पता होना चाहिए कि यह जुटान देश के ऐसे महारथियों एवं जनशक्तियों का हो रहा है जो देश में नफरत फैलाकर सत्ता पर बैठी जनविरोधी तथा संविधान विरोधी केंद्र और राज्यों में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने वाले हैं। सिर्फ जुटान की खबर सुनकर भाजपा सांसद की सांस फूलने लगी है। कहा कि यक्रेन में युद्ध समाप्ति की बात करने वाले से देश के भीतर का युद्ध ही नहीं संभल रहा है। देश की जनता भाजपा की नीति को अच्छी तरह समझ चुकी है। धर्म की राजनीति पर देश को बांटने और सरकारी परिसंपत्तियों की लूटने,चंद पूंजीपति मित्रों के हितों के लिए काम करना, कमरतोड़ मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी आदि अनगिनत समस्याओं से आम जन वाकीफ ही नहीं त्रस्त हो चुकी है। जिसका परिणाम ही कर्नाटक चुनाव देखने को मिला है। कहा कि जनता अब बेवकूफ नहीं बन सकती है। आनेवाले चुनाव में भाजपा की करारी हार होने वाली है। अब अपनी गठरी लेकर वापस जाने की तैयारी कर लें।
आजसू ने स्थापना दिवस पर किया संकल्प सभा
देवघर/वरीय संवाददाता। आजसू के जिला कार्यालय में गुरुवार को देवघर विधानसभा स्तरीय संकल्प सभा का आयोजन किया गया एवं आजसू पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। संकल्प दिवस पर आजसू पार्टी देवघर विधानसभा के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक झारखंड राज्य की मर्यादा एवं जन-मन की सुरक्षा के संकल्प के साथ-साथ वैचारिक मूल्यों को बचाने तथा पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संकल्प सभा के माध्यम से आजसू पार्टी के सभी नेता एवं पदाधिकारी राज्य की वर्तमान स्थिति तथा झामुमो महागठबंधन सरकार की विफलताओं और जनता से की गई वादों के वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान आजसू पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया। मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने कहा कि हेमंत सोरेन महागठबंधन सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है। खनिज संपदाओं की लूट, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अपराध की संख्या बढ़ी है। बाबा मंदिर की प्रशासनिक व्यवस्था लचर होना, शिक्षा का स्तर गिर जाना, हॉस्पिटलों में दवाइयों तथा डॉक्टरों की कमी होना, स्कूलों में शिक्षकों की कमी होना, अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार फैलना, बिना घुस के कोई काम नहीं होना, कृषि क्षेत्र में किसानों को ठगना, 1932 का खतियान और एससी-एसटी और ओबीसी को आरक्षण के नाम पर ठगना, इत्यादि कई ऐसे गलत काम झारखंड राज्य में बढ़ गया है जो इस राज्य ने कभी कल्पना भी नहीं किया था। कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव सह देवघर विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी राजा साहनी, महिला संघ जिला अध्यक्ष जया देवी जिला उपाध्यक्ष दीपक जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष नंदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जिला कोषाध्यक्ष तरुण राऊत, जिला सचिव चंदन बरनवाल, जिला सचिव अविनाश कुमार यादव, जिला सचिव राज कुमार वर्णवाल, जिला सह सचिव आनंद तुरी, जिला सह सचिव तुषार गुप्ता, महिला संघ जिला महासचिव कोमल देवी, मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, महिला संघ जिला कोषाध्यक्ष रीना देवी, विकास कुमार, गौरव कुमार तुरी, रोहित कुमार, कृष्णा कुमार केसरी, चंदन पोद्दार, प्रहलाद कुमार, कुंदन कुमार, आनंद कुमार, बादल सौरभ, रासमणि देवी, राजनंदनी देवी, ज्योति कुमारी केसरी, संगीता देवी, रीना वर्मा, रुकमणी देवी, राखी देवी, मनीष रंजन, राहुल केसरी, गजाधर कुमार तुरी, राकेश कुमार चौधरी, विकास कुमार तुरी, अंशु कुमार तुरी, जैकी कुमार, सागर कुमार तुरी, सेठों कुमार तुरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
ओलंपिक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आज
देवघर/नगर संवाददाता। ओलिंपिक दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ एवं जिला खेल प्राधिकरण देवघर के संयुक्त तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम में 23 जून को पेंटिंग, भाषण ओलंपिक स्पोर्ट्स पर, बैडमिंटन एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 13, 16 एवं 17 वर्ष के लड़के एवं लड़कियां भाग लेंगे। वहीं वॉलीबॉल में सीनियर खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी विजेताओं को शाम 7 बजे पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला ओलिंपिक संघ और प्राधिकरण के सभी पदाधकारी जुटे हुए हैं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले पिछले दिनों आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के स्थानीय विजेताओं को संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, प्रो. रामनन्दन सिंह, डॉ. जय चन्द्र राज, शिवनाथ शर्मा, सुमन सौरभ के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमे आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की रिया कुमारी, खुशी पाण्डेय, अनुप्रिया कुमारी, ऋषिका कुमारी व रोशनी कुमारी ; गीता देवी डी ए वी पब्लिक स्कूल के आर्यन आर्य व आराध्या प्रिया, संत जेवियर्स हाई स्कूल के सौर्य सुल्तानिया, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय की अंजली केशरी व नन्दनी कुमारी, श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की अनुषा कुमारी, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की गुनगुन केशरी व ऋषिका राउत शामिल है। मौके पर डॉ. देव ने विद्यार्थियों को कहा कि किसी भी आदर्श विद्यार्थी का सबसे पहला और महत्वपूर्ण गुण होता हैं अनुशासन। एक आदर्श विद्यार्थी अपने विद्यालय और घर के अनुशासन का पालन करता हैं और इसे हमेशा बनाये रखता हैं। इसी विद्यार्थी जीवन से तो संपूर्ण जीवन में अनुशासन की नींव तैयार होती है। डॉ. राज ने कहा- एक आदर्श विद्यार्थी वहीँ होता हैं, जो अपने गुरुजनों, माता पिता और बड़ों की आज्ञा का पालन करता हो। परन्तु इसका ये मतलब कतई नहीं हैं कि वह आँख बंद करके सभी बातें मान ले, उसे सही गलत समझकर फिर उस आज्ञा का पालन करना चाहिए।
केदारनाथ अग्रवाल को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर प्रमुख हिंदी कवि स्वर्गीय केदारनाथ अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय अग्रवाल छायावादी युग के मुर्धन्य प्रगतिवादी कवि थे। अनूठा शब्द चलन और भाव अभिव्यक्ति में चित्रातमकता इनकी लेखनी की विशेषता है। जनसाधारण के जीवन की गहरी व व्यापक संवेदना को मुखरित करने वाले प्रगतिशील काव्य धारा के कवि स्वर्गीय अग्रवाल की कविताओं में भारत की धरती की सुगंध व आस्था का स्वर मिलता है। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की प्रगतिशील कवियों की श्रेणी में इनका स्थान प्रमुख है।