जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों के निष्पादन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। बैठक में सीपी ग्राम पोर्टल में जिले के विभिन्न विभागों यथा अनुमंडल कार्यालय, आपूर्ति, राजस्व, पुलिस, भूमि सुधार सहित अन्य संबंधित विभागों में लंबित विभागवार कुल प्राप्त, निष्पादित, प्रक्रियाधीन एवं लंबित मामलों की बारी बारी से समीक्षा किया एवं निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बैठक में विभिन्न विभागों के कुल 17 लंबित शिकायतों का उपायुक्त ने समीक्षा किया एवं उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, नोडल पदाधिकारी सीपी ग्राम्स सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अजय तिर्की, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, एलडीएम सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
पोषक क्षेत्र के जाति का निर्धारण नही होने के कारण आंगनबाड़ी सहायिका का चयन स्थगित
कुंडहित। संवाददाता। पोषक क्षेत्र के जाति का निर्धारण नहीं हो पाने की वजह से सोमवार को प्रखंड के आसनलिया में आंगनबाड़ी सहायिका का चयन नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार, बाल विकास परियोजना कार्यालय कुंडहित की ओर से सहायिका चयन के मद्देनजर प्रखंड के आसनलिया गांव में आम सभा का आयोजन किया गया था। आम सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमान मरांडी, महिला पर्यवेक्षिका गीता देवी, पालाजोड़ी की मुखिया सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। आम सभा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र आसनलिया के पोषक क्षेत्र की जाति का सही निर्धारण नहीं हो पाया। जिस वजह से सहायिका चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आसनलिया में कोड़ा समुदाय के लोग रहते हैं। खतियान में इन लोगों की जाति धांगड़ बोलकर दर्ज है। कोड़ा समुदाय के लोगों को पहले आदिवासी समुदाय का जाति प्रमाण पत्र दिया जा रहा था लेकिन अब इन्हें हरिजन समुदाय का जाति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। वर्तमान में आसनलिया गांव के कोड़ा जाति के कुछ लोगों के पास आदिवासी समुदाय का जाति प्रमाण पत्र है जबकि कुछ लोगों के पास हरिजन समुदाय का जाति प्रमाण पत्र है। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने बताया कि जब उनका चयन हुआ था, तब उनकी जाति आदिवासी की थी। आमसभा में सहायिका पद के लिए 6 उम्मीदवार मौजूद थे। लेकिन पोषक क्षेत्र की जाति का निर्धारण नहीं हो पाने के कारण आम सभा को स्थगित कर दिया गया है। बीडीओ सह सीडीपीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि अंचल कार्यालय के माध्यम से पोषक क्षेत्र की सही जाति का निर्धारण करने के उपरांत सहायिका चयन कराया जाएगा।
पीएम आवास का लक्ष्य 50 प्रतिशत पूर्ण न करने पर पंचायत सचिव का वेतन रोकने व स्वयंसेवक को कार्यमुक्त करने का निर्देश
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव, स्वयं सेवक को शनिवार तक पंचायत में दिए गए प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य के 50 प्रतिशत पूर्ण नहीं करने पर पंचायत सचिव का वेतन रोकने एवं स्वयंसेवक को कार्यमुक्त करने की बात कही। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कई बार बैठक में प्रधानमंत्री आवास बनाने की गति में तेजी लाने का निर्देश पंचायत सचिव, स्वयं सेवक को दिया गया है। लेकिन यह सब अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे। जिसको लेकर यह कदम उठाया गया है। अगर शनिवार तक 50 प्रतिशत आवास पूर्ण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पंचायत सचिव समीर घोष, किशोर खां, शिशु धीवर, विनय कांत झा, अमरेंद्र झा सुबोध कुमार, गांधी किस्कु एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
शादीशुदा महिला को घर से भगाने और शादी करने को लेकर मामला दर्ज
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के पुरनीघाटी में शादीशुदा महिला को घर से भगाने और शादी करने को लेकर नारायणपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। महिला 3 सितंबर को किसी कार्य को लेकर नारायणपुर कह के घर से निकली थी। जिसके बाद गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकोल गांव निवासी अजमल अंसारी के साथ भाग गयी। भागने के बाद महिला के पति ने नारायणपुर थाना में आवेदन दिया गया। वहीं 11 सितंबर को युवक को नारायणपुर पुलिस ने पकड़कर थाना लाया, जहां थाना कांड संख्या 102/ 22 में मामला दर्ज कर धारा 307 भादवि के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।