जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत कालीपुर गांव में सोमवार को फांसी के फंदे से झूलकर एक विवाहिता ने जान दे दी।
कालीपुर गांव निवासी पेंची देवी पति स्व टेटू राउत ने जसीडीह थाना को आवेदन देकर बताया कि 26 जून की सुबह जब वह अपनी बहू मुस्कान देवी को बोली कि बच्ची को उसे दे दो और घर का काम कर लो। लेकिन वह बेटी को लेकर अपने कमरे में चली गई। जब दरवाजा खोलने बोली तो दरवाजा नहीं खोली। इसके बाद आस पास के पास पड़ोस एवं ग्रामीण को बुलाया और उन लोगों की मदद से दरवाजा तोड़वाया। साथ ही अंदर जाकर देखी तो बहू साड़ी के सहारे पंखा से लटकी हुई थी। इसके बाद आनन-फानन में नीचे उतरवा कर इलाज के लिए जसीडीह अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मुस्कान देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका की मां एवं दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी थाना क्षेत्र निवासी सारा देवी पति कुलदीप पंडा ने पुलिस अधीक्षक देवघर को आवेदन देकर कहा कि पुत्री मुस्कान कुमारी की शादी 12 दिसंबर 2021 को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीपुर गांव निवासी अशोक राउत के पुत्र शिवराव के साथ हुई थी। शादी में सामर्थ्य अनुसार शादी में उपहार स्वरूप नगद,गहना, मोटरसाइकिल भी दी, लेकिन छह माह से ससुराल वालों ने चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहे थे। तब वे लोग असमर्थता जताई। जिसके चलते उसकी पुत्री को जान से मार दिया और उन लोगों को सूचना दी गई कि आपकी बेटी बीमार है। जानकारी पाकर बेटी को देखने वे लोग पहुंचे तो पता चला कि अशोक राउत, सुनीता देवी, दीपनारायण राउत,छोटू राउत,रीना कुमारी, अर्जुन राउत,पंछी देवी सभी ग्राम कालीपुर निवासी एक मत होकर कर एवं मिलकर उसकी पुत्री मुस्कान कुमारी की हत्या कर दी है। आगे कहा कि जसीडीह थाना शिकायत करने गए तो थाना में कोई कार्रवाई नहीं किया गया। उधर पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही घटना की छानबीन में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक जसीडीह थाना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
ठाढी गांव में बाबा दूबे की वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ संपन्न
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव में सोमवार को बाबा दूबे की वार्षिक पूजा अर्चना स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा काफी धूमधाम से की गई। जिससे ठाढ़ी सहित आसपास गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा। बता दें कि ठाढी गांव स्थित बाबा दुबे मंदिर का जीर्णोधार किया गया है। गत रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। उसके बाद पंडितों द्वारा विधिवत मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। सोमवार को पुन: पंडितों द्वारा बाबा दूबे पूजा अर्चना की गई। साथ ही ठाढ़ी, धमना, चिकनिया, बड़बाद सहित अन्य गावों के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति के बाबा दूबे को दूध, घी, मधु, फल, फूल अर्पण कर सुख समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना की। वहीं दूसरी ओर सोमवार की रात्रि को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे धनबाद से आए प्रसिद्ध भजन गायक हेमंत दुबे ने एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। मौके पर विद्युत पंडित, दुर्योधन पंडित, बलराम ठाकुर, दशरथ सिंह, किशन पंडित, मानिक ठाकुर, यजमान धनंजय पंडित, पुरोहित हरिलाल पांडेय, अनंत पांडेय, हृदय पांडेय सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
रोहिणी में हुई बाबा दूबे की वार्षिक पूजा
जसीडीह/संवाददाता। देवघर नगर निगम अंतर्गत रोहिणी पलंगा पहाडी़ के समीप सोमवार को दूबे बाबा की पूजा धार्मिक वातावरण में विधि विधान से संपन्न हुआ। दूबे बाबा की पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आचार्य दिनेश पांडे ने यजमान चंदन झा के हाथों विधि पूर्वक पूजा संपन्न कराया। इस अवसर पर बाबा दूबे पर फूल बेलपत्र, धूप दीप नैवेद्य पान, जनेऊ सुपाडी़ आदि चढा़या गया तथा खीर का भोग लगाया गया। साथ ही दर्जनों ब्राह्माण को भोजन कराया गया। वहीं मंदिर परिसर में उमडें भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में दिवंगत देवनारायण पत्रलेख द्वारा लगभग पांच दशक तक दूबे बाबा की पूजा लगातार किया गया। उनके निधन हो जाने के बाद उनका नाती चंदन झा द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। जिसमें आसपास गांव के काफी संख्या में लोग मंदिर में प्रसाद लेने के लिए जुटे। ऐसी धारणा है कि किसी भी विषधर के काटने के बाद लोग विषधर से मुक्ति पाने के लिए दूबे बाबा की शरण में जाते हैं। पूजा को सफलता पूर्वक संचालित करने में संतोष पत्रलेख, नंदन झा, अभिषेक झा , कमल राउत आदि ने सहयोग किया।
पेंशनर भवन में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
देवघर/संवाददाता। आईएमए ने सोमवार को कचहरी परिसर स्थित पेंशनर भवन में स्वास्थ्य जांच श्ििावर का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 41 पेंशनरों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। शिविर में आईएमए झारखंड उपाध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद, देवघर अध्यक्ष डॉ डी तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ एनसी गांधी, सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ एसके साहू, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ विश्वदीप बनर्जी एवं डॉ राधाकृष्ण मिश्रा ने अपनी सेवाएं दीं।
आंगनबाड़ी सेविकाओं की हुई मासिक समीक्षा बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका लता कुमारी और कुमारी शोभा द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान पर्यवेक्षिकाओं ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं से केंद्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही केंद्रों में हुए मिजिल्स, रूबेला टीकाकरण की शत- प्रतिशत रिपोर्ट जल्द कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। इसके अलावे 2 जुलाई से 4 जुलाई तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका को योगदान देने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मौजूद थी।
बरसात के शुरू होते ही पालोजोरी की बिजली व्यवस्था हुई बदहाल
- बार-बार 33 केवी ब्रेकडाउन
पालोजोरी/संवाददाता। बिजली व्यवस्था को लेकर जिस बात की आशंका थी, वही बात अब सच साबित होने लगी है। बरसात के शुरु होते ही पालोजोरी की बिजली व्यवस्था के चरमरा जाने की आशंका सोमवार को सच साबित हो गई। सोमवार अहले सुबह ही 33 केवी ब्रेकडाउन हो जाने से पालोजोरी की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से फॉल्ट ठीक कर बिजली बहाल की ही थी कि दोपहर में बारिश के होते ही फिर से 33 केवी ब्रेकडाउन हो जाने से फिर से बिजली बाधित हो गई। समाचार लिखे जाने तक देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो पाई थी। हाँलाकि कर्मी द्वारा बिजली बहाल करने का प्रयास जारी था। वहीं पालोजोरी के बिजली उपभोक्ताओं ने कड़े स्वर में कहा है कि या तो महारो ग्रिड मेन लाइन को ठोस तरीके से ठीक कराया जाए या फिर पालोजोरी सब स्टेशन को चितरा ग्रिड से अविलंब जोड़ा जाए।
बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
मधुपुर/संवाददाता। बकरीद शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को थाना परिसर मे कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में श्री पांडेय ने सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाह ने कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व को सभी अमन चैन व भाईचारा के साथ मनाएं। मौके पर मौके थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा, रेल थाना प्रभारी बीके ठाकुर, अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर संजीत कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केशर, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स महासचिव मोती सिंह, विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि मो शाहिद,जेई दिलीप यादव,कनीय अभियंता बिजली विभाग राहुल विश्वकर्मा, निताई सोरेन, हाजी अल्ताफ हुसैन,मो मुस्ताक अहमद, एनुल होदा, कन्नू अग्रवाल, एसआई मनोज कुजूर, एएसआई रामानुज सिंह, शौकत खान, रोबिन बेसरा, सामंत कुमार समेत मौजूद थे।