रितेश मेमोरियल स्कूली लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुआ दो मैच
गोड्डा। संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल लीग के दूसरे दिन सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में दो मैच खेला गया। पहले मैच में स्वामी विवेकानंद एकेडमी ने बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल को 42 रन से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में प्लस टू हाई- स्कूल गोड्डा की टीम ने नव भारत मिशन स्कूल को 72 रन से पराजित किया। स्वामी विवेकानंद एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। चंद्रशेखर ने 50 एवं पीयूष ने 29 रन की पारी खेली। जबकि बिरसा मुंडा स्कूल टीम के नीरज ने 3 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी बिरसा मुंडा की टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गई। नीरज कुमार ने सर्वाधिक 31 रन बनाया। स्वामी विवेकानंद एकेडमी के युवराज ने बिरसा मुंडा स्कूल टीम के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चंद्रशेखर को दिया गया। दूसरे मैच में प्लस टू हाईस्कूल, गोड्डा ने नवप्रभात मिशन स्कूल, गोड्डा को 72 रन से पराजित किया। प्लस टू ने विक्रम के 60 और राजा अंसारी के 42 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नव प्रभात की टीम रेहान के 57 रन की बदौलत 142 रन पर ऑल आउट हो गई। राजा अंसारी को 42 रन एवं 3 विकेट प्राप्त करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जिला क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार एवं नंदन पेट्रोलियम के मालिक प्रीतेश नंदन ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर विवेकानंद एकेडमी के डायरेक्टर अरुण यादव, सुरेंद्र कुमार, कॉमेंटेटर किरमान, अंपायर विजय कुमार, अजीत कुमार, नीरज सिंह, सन्नी, सूरज, मुकेश मंडल, अवधेश, अंजन उपस्थित थे।